संदेश

HARYANA GURUGRAM MALL LIVE

चित्र

पत्रकार आवास योजना का हल करने का आश्वासन

चित्र

पत्रकार सम्मान के साथ पिंकसिटी प्रेस क्लब के 31वें स्थापना दिवस का समापन

चित्र
० आशा पटेल 0 जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब के 31वें स्थापना दिवस के पांच दिवसीय भव्य आयोजन का रविवार को पत्रकारों के सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने पत्रकारों की वर्षों से लम्बित आवास योजना का शीघ्रता से निराकरण करने का विश्वास दिलाया। उन्होने कहा कि वे इस सम्बन्ध में व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों की भावना से अवगत करवाएंगे। उन्होने कहा कि देश में बढ़ते कार्पोरेट युग में लोकतंत्र को बचाने की भूमिका सिर्फ मीडिया निभा सकता है। इससे पहले क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियांे, सम्मानित पत्रकारों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में पत्रकार आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के समय पत्रकारों की आवास योजना लागू हुई थी। जिसमें जेडीए द्वारा आंवटन राशि जमा कर लौटरी सिस्टम से 571 पत्रकारों को आवास आवंटित कर दिए। आवास की यह योजना काफी समय से लम्बित है। मुझे उम्मीद है, कि राज्य सरकार शीघ्र पत्रकारों को भूखण्ड देकर पत्रकारों की दीपावली मनवाएगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस

दीपावली की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर जलाया "एक दीया सद्भाव का"

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  गवर्नमेंट हाॅस्टल पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने स्थित शहीद स्मारक पर दीपावली की पूर्व संध्या पर "एक दीया सद्भाव का" जलाया गया। यह कार्यक्रम इकरा पत्रिका के सम्पादक एम फारूक़ ख़ान की पहल पर वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। जिसमें गंगा जमुनी तहजीब में विश्वास रखने वाले सभी साथी और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।   गांधीवादी विचारक सवाई सिंह ने कहा कि दीपावली का त्यौहार अंधेरे से विकास की ओर ले जाने वाला है।   हमारी गंगा जमुनी तहजीब रही है और इसे कोई मिटा भी नहीं सकता। लेकिन पिछले कुछ साल से इसे मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन ताकतों को मजबूत नहीं होने देना है। जयपुर का साम्प्रदायिक सौहार्द हमेशा बना रहा है। पिछले कई साल से कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते आ रहे हैं, हमें शान्ति और भाईचारे का संदेश देकर उनके प्रयास विफल करने है कार्यक्रम संयोजक इकरा पत्रिका के सम्पादक एम फारूक़ ख़ान ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान साहब कहा करते थे कि हिंदू और मुस्लिम इस देश की दो

"I support Ayurved" को 1.7 करोड़ से अधिक लोगों का समर्थन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,    “आयुर्वेद, देश की प्राचीन परम्परा और धरोहर है जिसका जंगल में रहने वालों से घनिष्ठ सम्बन्ध है। आयुर्वेद अपने आप में एक ऐसा चिकित्सा विज्ञान है जिसमें उपचार पर नहीं अपितु रोगों से बचाव पर बल दिया जाता रहा है।  भारत समेत विश्व के अनेक हिस्सों में 7वां आयुर्वेद दिवस बड़े पैमाने पर धूम-धाम से मनाया गया। इस साल इस आयोजन को "हर दिन हर घर आयुर्वेद" के थीम साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जन-जन तक आयुर्वेद को पहुंचाना और इसे सामान्य दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना था। भारत सरकार के 26 से अधिक मंत्रालयों और विदेश मंत्रालय और दूतावासों के सहयोग से 5000 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, केन्द्रीय राज्य मंत्री आयुष डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई, आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा; सचिव, जनजातीय कार्य मंत्री अनिल कुमार झा, विशेष सचिव, एमओए प्रमोद कुमार पाठक और निदेशक, प्रो।(डॉ।) तनुजा मनोज नेसरी, सहित विदेशी दूतावासों और डब्ल्यूएचओ-एसई

वनवेब के 36 सैटेलाइट्स का इसरो/एनएसआईएल द्वारा श्रीहरिकोटा से हुआ सफल लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट  ● भारत के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसडीएससी-एसएचएआर से लॉन्च के साथ ही न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एन इस आई एल) ने एलवीएम 3 रॉकेट का पहला समर्पित वाणिज्यिक लॉन्च ● इस सफल प्रक्षेपण के साथ ही एलवीएम 3 ने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में प्रभुत्व हासिल कर लिया है, जिससे लियो के लिए भारी पेलोड के नए रास्ते खुल गए● 2023 तक वैश्विक कवरेज की योजना के साथ, वनवेब के लिए लॉन्च कार्यक्रम के एक नए चरण को सक्रिय किया है। यह 50 डिग्री अक्षांश के उत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी सॉल्यूशन्स ने वृद्धि करेगा। श्रीहरिकोटा , भारत, - वनवेब ने भारत के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-एसएचएआर) से न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) द्वारा लॉन्च किए गए 36 उपग्रहों की अंतरिक्ष सफलतापूर्वक स्थापित होने की पुष्टि की। इसरो और एनएसआईएल द्वारा यह प्रक्षेपण भारत के द्वारा एलवीएम3 रॉकेट का उपयोग करने वाला पहला व सबसे बड़े वाणिज्यिक लॉन्च में से एक है। लिफ्ट-ऑफ रविवार, 23 अक्टूबर 2022 की मध्य-रात्रि 00.07 बजे हुआ। वनवेब के उपग्रह सफलतापूर्वक रॉकेट से अलग हो गए और 1 घंटे 15 मिनट

छात्रों ने शहर के ट्रैफिक गाईस और प्रायेजन एनजीओ के बच्चों के साथ मनाई दिवाली

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता :  ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, न्यूटाउन की प्रिंसिपल  शर्मीली शाह ने कहा, "पर्व-त्योहारों का मतलब उत्सव और एक-दूसरे का साथ ही होता है। इस प्रकाश पर्व के दौरान, हम अपने ट्रैफिक गार्डों के साथ इस दिन को मनाते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं जो यातायात के निरंतर प्रबंधन में मदद कर रहे हैं और शहर को चलायमान रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारे दिनों और जीवन को आसान बनाने के लिए हम उनके आभारी हैं और हमारे छात्र उनके साथ कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताकर रोमांचित थे। उत्सव के दौरान हमारे स्कूल में प्रायजन एनजीओ के बच्चों का होना वास्तव में सौभाग्यशाली क्षण था। ऑर्किड्स - द इंटरनेशनल स्कूल (ओआईएस), न्यूटाउन, कोलकाता ने शहर के ट्रैफिक गार्डों और वंचित बच्चों के लिए काम करने वाले गैर-सरकारी संगठन, प्रायजन के बच्चों के साथ पूरे उल्हास और उत्साह के साथ दिवाली मनाई। छात्रों ने न्यूटाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया और ट्रैफिक गार्डों के साथ अच्छा समय बिताया और उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रायजन एनजीओ, राजारहाट के वंचित बच्चों ने भी स्कूल आकर पूरी