संदेश

"आध्यात्मिकता के बिना जीवन अधूरा है" उपराष्ट्रपति

चित्र
० संवाददाता दुवारा ०  माउंट आबू -  हाल के वर्षों में सकारात्मक कदमों और दूरदर्शी पहलों की एक श्रृंखला का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ रहा है और उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वो "भारत की इस प्रगति का उत्सव मनाए" और इसे रेखांकित करे। उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ ने आज देश से अनैतिकता, अनैतिक आचरण और नकारात्मकता को जड़ से खत्म करने के लिए व्यक्तियों, परिवारों और समाज के बीच आध्यात्मिक सोच विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। "आध्यात्मिकता के बिना जीवन अधूरा है" ये विचार प्रकट करते हुए धनखड़ ने कहा कि अगर लोगों की जिंदगियों में आध्यात्मिकता को प्रवाहित किया जाए तो उन तकनीकी बदलावों का लोगों के जीवन पर और भी अच्छा असर पड़ेगा जो अभी दुनिया भर में हो रहे हैं। राजस्थान के माउंट आबू में ब्रह्माकुमारी के वैश्विक मुख्यालय में 'सशक्त, समृद्ध और स्वर्णिम भारत की ओर' की थीम पर आयोजित ब्रह्माकुमारी की 85वीं वर्षगांठ और दीपावली समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने ये बातें कहीं। आध्यात्मिकता को "एक व्यक्ति को संपूर्ण व्यक

राष्ट्रपति के अंगरक्षक को सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर प्रदान करेंगी राष्ट्रपति

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -  राष्ट्रपति की अपनी सैन्य टुकड़ी होने के नाते, राष्ट्रपति के अंगरक्षक को भारतीय सेना की एकमात्र सैन्य इकाई होने का अनूठा गौरव प्राप्त है, जिसे राष्ट्रपति के सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर को लेकर चलने का विशेषाधिकार प्राप्त है।  राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मु 27 अक्टूबर  को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाले एक समारोह में राष्ट्रपति के अंगरक्षक को सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर प्रदान करेंगी। जो लोग विशेष शो और समारोह को देखने के इच्छुक हैं, वे वेबसाइट www.presidentofindia.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं,  क्योंकि प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध हैं। डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस समारोह में राष्ट्रपति के अंगरक्षक, राष्ट्रपति के सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर को प्राप्त करेंगे। इसके बाद प्रेजेंटेशन परेड के बाद एक ऑडियो विजुअल प्रस्तुति होगी, जिसमें सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर के इतिहास और महत्व के साथ-साथ राष्ट्रपति के अंगरक्षक की आधुनिक भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा। सटीकता के साथ पेशेवर रूप से सम्मानि

स्वरूप ढौंडियाल के कहानी संग्रह " मैं क्यों नहीं हूं" का विमोचन

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - अलकनंदा पत्रिका के संस्थापक संपादक स्वरूप ढौंडियाल के कहानी संग्रह " मैं क्यों नहीं हूं" का विमोचन गांधी शांति प्रतिष्ठान में प्रतिष्ठित कथाकार पंकज बिष्ट पूर्व महानिदेशक भारतीय तटरक्षक बल राजेन्द्र सिंह , आयकर आयुक्त उमाशंकर ध्यानी , वरिष्ठ पत्रकार व प्रैस क्लब आफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा , विश्व ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार के.सी.पांडेय , दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर हरेंद्र असवाल , पूर्व सहायक आयुक्त (दिल्ली पुलिस) यशोदा रावत , अलकनंदा पत्रिका के संरक्षक महेश चन्द्र ,  वरिष्ठ पत्रकार व अलकनंदा पत्रिका की सलाहकार संपादक सुषमा जुगरान ध्यानी  व संपादक विनोद ढौंडियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ब्योमेश जुगरान, सुनील नेगी, चारु तिवारी, दाताराम चमोली, विनोद मनकोटी, प्रमुख समाजसेवी पवन मैठानी, गिरीश कोटनाला, राधेश्याम सुयाल, चन्द्र सिंह रावत,रमेश घिल्डियाल, दिनेश ध्यानी, उमेश बंदूनी, प्रेम शर्मा, महानंद शर्मा, सहायक आयुक्त (दिल्ली पुलिस) राकेश रावत, निरीक्षक ब्रज मोहन बहुगुणा, डॉ राजेश रौतेला, गिरीश मैठानी,

HARYANA GURUGRAM MALL LIVE

चित्र

पत्रकार आवास योजना का हल करने का आश्वासन

चित्र

पत्रकार सम्मान के साथ पिंकसिटी प्रेस क्लब के 31वें स्थापना दिवस का समापन

चित्र
० आशा पटेल 0 जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब के 31वें स्थापना दिवस के पांच दिवसीय भव्य आयोजन का रविवार को पत्रकारों के सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने पत्रकारों की वर्षों से लम्बित आवास योजना का शीघ्रता से निराकरण करने का विश्वास दिलाया। उन्होने कहा कि वे इस सम्बन्ध में व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों की भावना से अवगत करवाएंगे। उन्होने कहा कि देश में बढ़ते कार्पोरेट युग में लोकतंत्र को बचाने की भूमिका सिर्फ मीडिया निभा सकता है। इससे पहले क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियांे, सम्मानित पत्रकारों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में पत्रकार आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के समय पत्रकारों की आवास योजना लागू हुई थी। जिसमें जेडीए द्वारा आंवटन राशि जमा कर लौटरी सिस्टम से 571 पत्रकारों को आवास आवंटित कर दिए। आवास की यह योजना काफी समय से लम्बित है। मुझे उम्मीद है, कि राज्य सरकार शीघ्र पत्रकारों को भूखण्ड देकर पत्रकारों की दीपावली मनवाएगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस

दीपावली की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर जलाया "एक दीया सद्भाव का"

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  गवर्नमेंट हाॅस्टल पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने स्थित शहीद स्मारक पर दीपावली की पूर्व संध्या पर "एक दीया सद्भाव का" जलाया गया। यह कार्यक्रम इकरा पत्रिका के सम्पादक एम फारूक़ ख़ान की पहल पर वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। जिसमें गंगा जमुनी तहजीब में विश्वास रखने वाले सभी साथी और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।   गांधीवादी विचारक सवाई सिंह ने कहा कि दीपावली का त्यौहार अंधेरे से विकास की ओर ले जाने वाला है।   हमारी गंगा जमुनी तहजीब रही है और इसे कोई मिटा भी नहीं सकता। लेकिन पिछले कुछ साल से इसे मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन ताकतों को मजबूत नहीं होने देना है। जयपुर का साम्प्रदायिक सौहार्द हमेशा बना रहा है। पिछले कई साल से कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते आ रहे हैं, हमें शान्ति और भाईचारे का संदेश देकर उनके प्रयास विफल करने है कार्यक्रम संयोजक इकरा पत्रिका के सम्पादक एम फारूक़ ख़ान ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान साहब कहा करते थे कि हिंदू और मुस्लिम इस देश की दो