संदेश

राजस्थान कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष घोषित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने ओबीसी विभाग की स्टेट कोर्डिनेटर्स, स्टेटे ज्वाईन्ट कोर्डिनेटर्स, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है।विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 स्टेट कोर्डिनेटर्स, 15 स्टेट ज्वाईनट कोर्डिनेटर्स, 5 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 5 सचिव, 18 जिलाध्यक्ष तथा 10 जिला कोर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर विभाग की एक बैठक आयोजित कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिये गये।  उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल, सचिव जसवंत गुर्जर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के नेशनल कोर्डिनेटर राजेन्द्र सैन ने नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत कर बधाई दी।  यादव ने बताया कि शीघ्र ही विभाग द्वारा आगामी दिनों में प्रदेश के प्रत्येक सम्भाग पर ओबीसी विभाग के सम्भागीय सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया

भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस सेवादल की भूमिका अति महत्वपूर्ण : हेमसिंह शेखावत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । कांग्रेस नेता  राहुल गाँधी द्वारा देश में फैली नफरत, अराजकता को लेकर प्रेम, भाईचारा एवं सद्भावना के संदेश को जनमानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से कन्याकुमारी से कश्मीर तक हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दिसम्बर माह में राजस्थान आगमन पर आगामी तैयारियों के संबंध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों की एक दिवसीय कार्यशाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन स्टेशन रोड़, जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस सेवादल की भूमिका अति महत्वपूर्ण है जिसे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा बखूबी निभाया जाएगा। इस यात्रा में कांगे्रेस सेवादल की श्वेत सेना हजारों की संख्या में सम्मिलित होकर अपने नेता के मंसूबों पर खरी उतरेगी और देश में भाजपा राज के विगत् 8 वर्षों में लगातार फैल रही अराजकता त

वेद शिक्षा के लिए खुलेंगे वैदिक आवासीय विद्यालय - महेश शर्मा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, विप्र समाज के च्हंुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध विप्र कल्याण बोर्ड अब वैदिक शिक्षा के लिए वेद पाठ के आवासीय विद्यालय खोलेगा। इसके साथ ही विप्र कल्याण बोर्ड जयपुर के पास आमेर में ‘परशुराम पीठ’ स्थापित करने पर कार्य करेगा।  महेश शर्मा अध्यक्ष राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में इंदिरा गाँधी नहर मण्डल भवन में विप्र विशेषज्ञ सलाहाकार बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी विप्र समाज के विशेषज्ञों द्वारा विप्र समाज के उत्थान के कई विषयों जैसे मंदिर माफी की जमीन की खातेदारी संबंधित पुजारी के नाम करवाने, विप्र समाज के विद्यार्थियांे हेतु वैदिक आवासीय विद्यालय प्रारम्भ करने, पुजारियों एवं सेवादारों को मासिक मानदेय देने, विप्र समाज के विद्यार्थियों हेतु जिला स्तर पर छात्रावास प्रारम्भ करने एवं जब तक छात्रावास प्रारम्भ नहीं हो तब तक राज्य के 10000 विद्यार्थियों हेतु प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (क्ठज्द्ध योजना प्रारम्भ करने, विप्र समाज के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजना प्रारम्भ करने एवं प्र

एक्सपीरियन व्हाट्सएप पर क्रेडिट स्कोर उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला क्रेडिट ब्यूरो

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : एक्सपीरियन डिया, डेटा एनालिटिक्स और डिसिजनिंग कंपनी के क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक, तथा साख सूचना कंपनी (विनियमन) अधिनियम, 2005 के तहत भारत में लाइसेंस प्राप्त करने वाले पहले क्रेडिट ब्यूरो में से एक, एक्सपीरियन इंडिया ने एक ऐसी सेवा का शुभारंभ किया है जिसके जरिए भारतीय उपभोक्ता व्हाट्सएप पर अपने क्रेडिट स्कोर की निःशुल्क जाँच कर सकते हैं। भारत में पहली बार कोई क्रेडिट ब्यूरो इस तरह की सेवा प्रदान कर रहा है। अब उपभोक्ता नियमित तौर पर अपनी एक्सपीरियन क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं तथा बड़ी आसानी से अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो पर नजर रख सकते हैं। इस पहल के जरिए आपको अपने एक्सपीरियन क्रेडिट स्कोर तक तुरंत, आसानी से और सुरक्षित तरीके से पहुँचने की सुविधा मिलती है, जिसके बाद आप कहीं भी, कभी भी अपना क्रेडिट स्कोर देख सकते हैं। उपभोक्ता अपनी एक्सपीरियन क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं, किसी भी तरह की अनियमितता पर नजर रख सकते हैं, धोखाधड़ी का तुरंत पता लगा सकते हैं तथा अपना क्रेडिट स्कोर फिर से बना सकते हैं, और इस तरह उन्हें अपने क्रेडिट प्रोफाइल पर पूरा नियंत्रण प

ला पोलो इंडियन पोलो अवार्ड्स का जश्न मनाने के लिए ए नाइट ऑफ स्पोर्टिंग ट्रायम्फ का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : राजस्थान पर्यटन के सहयोग से पोलो द इंडियन पोलो अवार्ड्स (टीपा) के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया। यह खेल, शाही शानो-शौकत और कोचेस, ग्रूमर्स और घोड़ों के सम्मान की रात की थी। इस आयोजन में कोड सिल्वर एंड वेडिंग एशिया का भी सहयोग प्राप्त हुआ। पोलो में सबसे बड़े नाम, जोधपुर-मारवाड़ के हिज हाईनेस महाराजा गज सिंह और बड़ौदा की हर हाइनेस राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ जैसे रजवाड़ों और राजघरानों की दिग्गज हस्तियों ने इस आयोजन में भाग लिया, जिसकी मेजबानी बॉलीवुड अभिनेता पावलीन गुजराल और पोलो कमेंटेटर शरद सक्सेना ने की। पुरस्कार समारोह की शुरुआत जोधपुर-मारवाड़ के हिज हाईनेस महाराजा गज सिंह ने सुश्री मोनिका सक्सेना को लेडी प्लेयर पुरस्कार प्रदान कर की। भारत में जन्मा पोलो भारतीय राजघरानों और ब्रिटिश सेना ने अपनाया और फिर पूरी दुनिया में फैल गया। यह अब भी जारी है, जैसा सदियों पहले मणिपुर, लेह और द्रास में होता था। द बड़ौदा द ट्रेडिशनल पोलो प्लेयर पुरस्कार हमारी विरासत के संरक्षक, पारंपरिक पोलो खिलाड़ियों को सम्मानित करता है और बड़ौदा की हर हाईनेस राजमाता शुभांगिनी राजे

62 प्रतिशत भारतीय व्यवसायों के पास सस्टेनेबिलिटी की सुपरिभाषित योजना है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : ऑक्सफोर्ड इकॉनॉमिक्स और एस. ए. पी. (NYSE: SAP), द्वारा किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि भारतीय व्यवसाय व्यवसायिक मूल्य बढ़ाने के लिए सततता की क्षमता को पहचान रहे हैं, 62 प्रतिशत कंपनियाँ इस बात को समझ रही हैं कि सततता बनाए रखते हुए लाभ अर्जित करना मुश्किल नहीं है इस अध्ययन में यह भी खुलासा हुआ कि सततता का महत्व समझा जा रहा है, लेकिन सततता के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इस अध्ययन में यह भी सामने आया कि केवल 17 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अपने संगठन में कार्बन के इनपुट की गणना की। इसके अलावा, जिन संगठनों ने सस्टेनेबिलिटी की स्ट्रेट्जी पर काम किया, उनमें से केवल 7 प्रतिशत को इसका बड़ा फायदा मिल सका।  कुलमीत बवा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एस. ए. पी. इंडियन सबकॉन्टिनेंट ने कहा, ‘‘यह एक सकारात्मक संकेत है कि भारतीय संगठन यकीन करते हैं कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए लाभ अर्जित करना संभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेक्नॉलॉजी के उपयोग से हम कंपनियों को वास्तविक, असली और फायदेमंद व्यवसायिक मूल्य प्राप्त करने में मदद करने में सक्ष

अल्मोड़ा गोविंदपुर खेल महाकुंभ का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उत्तराखंड - अल्मोड़ा गोविंदपुर खेल महाकुंभ का आयोजन अल्मोड़ा जनपद के गोविंदपुर में राजकीय इंटर कॉलेज गोविंदपुर में खेल महाकुंभ का अयोजन किया गया जिसमे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। छात्रों और क्षेत्रीय जनता काफी उत्साहित नजर आई। इस अवसर पर क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र जोशी के सानिध्य में स्कूली छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया । इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर स्कूल को भूमि दान करने एवम स्कूल के लिए 20000रु नगद धनराशि देने हेतु वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र जोशी का आभार व्यक्त किया इस अवसर अभिवावक संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह भंडारी, ग्रामप्रधान उडला कमलेश नेगी , दर्शन सिंह भंडारी, रमेश कोली, कविता जोशी, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे।