संदेश

नौनिहाल’ में निखरेगा बच्चों का हुनर, मंच एक एक्टिविटी अनेक,होंगी कई रोचक गतिविधियां

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः यह बाल दिवस बच्चों के लिए बेहद खास रहने वाला है। जवाहर कला केंद्र की ओर से 14 व 15 नवंबर को नौनिहाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान होने वाली विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में पूरी तरह से बच्चों की भागीदारी रहेगी। जेकेके की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि नौनिहाल बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। केंद्र का प्रयास रहेगा की नौनिहाल के जरिए बच्चे कला जगत के चार अहम पहलुओं साहित्य, नृत्य-गायन, नाट्य कला, दृश्य कला से अधिक से अधिक जुड़ सके। फिल्म स्क्रीनिंग, लेटर रीडिंग और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का नाटक विशेष आकर्षण रहने वाला है। अपने में इतिहास, नैतिक तत्वों और प्रेरक तथ्यों को संजोने वाली 1950 के दशक में बनी डॉक्यूमेंट्री राज्य फिल्म अभिलेखागार, अजमेर से जेकेके विशेष तौर पर बच्चों के लिए लेकर आया है। एनएसडी की ओर से किस्से सूझ बूझ के नाटक मुख्य रूप से बच्चों के लिए तैयार किया गया है। लेटर रीडिंग सेशन में ‘पिता के पत्र पुत्री के नाम’ किताब से लिए गए कुछ पत्रों का सार नाटकीय रूप में पेश करने का प्रयास रहेगा। 14 नवंबर को स

संसद का शीतकालीन सत्र 2022 पुराने संसद भवन में होने की प्रबल सम्भावना

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत है । जहाँ लोकतंत्र इतनी मजबूत है कि संसदीय शासन प्रणाली का उदाहरण सम्मान पूर्वक दिया जाता है। यहाँ की लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी होती है। भारतीय नागरिकों को अपने मत का प्रयोग कर जन प्रतिनिधि को चुन कर संसद व विधान सभा में भेजती है । संसदीय व्यवस्था में संविधान व संसद का सर्वोच्च स्थान है। आज हम आपके समक्ष स्वतंत्र भारत के निर्माणाधीन नई संसद भवन के बारे में चर्चा करने वाले है। इस नए संसद भवन की आधारशिला अक्टूबर 2020 में रखी गई थी।जिसकी उद्घाटन की संभावित तारीख अक्टूबर 2022 तय की गई थी  जिसे बाद में समय सीमा को दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया था, क्योंकि नई भवन के कुछ हिस्सों के निर्माण का काम अभी भी चल रहा है। इस निमार्ण कार्य पूरा होने में अभी भी कुछ वक्त लगेगा जो निर्धारित समय सीमा थी। परिणाम स्वरूप संसद के आगामी शीतकालीन सत्र पुराने भवन में ही आयोजित होने के आसार है। विगत दिनों एक न्यूज ऐजन्सी के खबर के मुताबिक संसद का शीतकालीन सत्र सामान्यत: नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में आरंभ होता है। केंद्र सरकार की कोशिश है कि संसद का शीतकालीन स

Delhi MCD Election AAP उम्मीदवार "सिम्मी यादव",सागरपुर समर्थकों में ख़ुशी...

चित्र

AAP उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी ,डाबड़ी Ward No.117 समर्...

चित्र

India Gate राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   ललित कला अकादमी द्वारा चित्रकारी कार्यक्रमों का आयोजन 4 बजे से होगा। संगीत नाटक अकादमी द्वारा बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन संध्या 6 बजे से होगा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा ‘साइबर सुरक्षा’ विषय पर नुक्कड़ नाटक नयी दिल्ली - राष्ट्रीय राजधानी स्थित कर्तव्‍य पथ और इंडिया गेट लॉन पर 12 और 13 नवंबर, 2022 को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक, संगीत नाटक अकादमी द्वारा बैंड परफॉर्मेंस और ललित कला अकादमी द्वारा चित्रकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यहाँ चित्रकारी कार्यक्रम संध्या 4 बजे से आयोजित होंगे, तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संध्या 6 बजे से होगा। आज जब देश अपनी स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के इसी कड़ी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा साइबर सुरक्षा, रक्तदान, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे कई सामाजिक मुद्दों को लेकर निरंतर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  यह प्रस्तुति दिल्ली के स्थानीय रंगमंच ‘स्टेप्स फॉर चेंज’ द्वारा दी जाएगी, जिसमें दर्शकों को ऑनलाइन धोखा-धड़ी, सुरक्षा उपाय,

गुवाहाटी से शुरू होगा ‘जिफ इंडियन पैनोरमा” का सबसे बड़ा फिल्मी प्रमोशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर।  जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ ने इस “जिफ इंडियन पैनोरमा” अभियान को ‘टॉच कैम्पेन’ नाम दिया है। इस अभियान में पूरे देश के लगभग एक हज़ार निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्रियां और फिल्म प्रोफेशनल्स शामिल होंगे। अभियान की शुरूआत 15 नवम्बर को गुवाहाटी से की जाएगी। टॉर्च कैम्पेन की लांचिंग वहां के विवांता ताज होटल में की जाएगी। इस मौके पर आसाम के फिल्म निर्माता निर्देशकों मौजूद रहेंगे लांचिंग समारोह की मुख्य अतिथि आसाम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और प्रख्यात फिल्म मेकर रिन्की भुयान सरमा होंगी तथा गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस कमिश्नर पार्था सारथी महन्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। पार्थासारथी स्वयं भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर हैं। जनवरी माह में 6 से 10 तारीख तक होने वाला पन्द्रहवां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ इस बार कई मायनों में खास होगा। फैस्टिवल के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ इस बार “जिफ इंडियन पैनोरमा” की 12 फुल लैंथ विभिन्न भारतीय भाषाई फिल्मों की लांचिंग करने जा रहा है। इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये पहला मौका है जब देश में

सुविख्यात समालोचक डॉ. मैनेजर पांडेय की स्मृति सभा का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। उन्होंने विचारों में जो जीवन जिया, जीवन में भी वही जिया। जो व्यक्ति नैतिकता को चुनता है वो ऋषि बन जाता है। उनके निधन से हिंदी को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई करना मुश्किल है, उनके जाने के बाद हिंदी आलोचना अनाथ हो गयी है।शिखर बनने की चाह और पुरस्कार की चाह उन्होंने कभी नही पाली, वे हिन्दी के एक विलक्षण व्यक्ति थे। यह कहना था साहित्य अकादेमी में उपस्थित तमाम साहित्यकारों का जो सुविख्यात समालोचक डॉ. मैनेजर पांडेय की स्मृति सभा में उन्हें याद करने मौजूद थे। स्मृति सभा में प्रमुख साहित्यकारों के अलावा उनके सहकर्मी, विद्यार्थी, प्रकाशक और परिवारजन भी मौजूद थे। संचालन संजीव कुमार ने किया। हिंदी आलोचना के शिखर पुरुष मैनेजर पांडेय की स्मृति सभा का आयोजन राजकमल प्रकाशन द्वारा साहित्य अकादेमी के रविन्द्र भवन मे किया गया। गौरतलब है कि हिंदी के मूर्धन्य साहित्यालोचक डॉ. मैनेजर पांडेय का निधन 6 नवम्बर 2022 को दिल्ली में हुआ था।  साहित्यकार अनामिका ने मैनेजर पांडेय को याद करते हुए कहा, “उन्होंने जो विचारों में जिया वह जीवन में भी जिया। वे चारों तरफ देखते थे। बाकी भाषाओं में क