संदेश

जेकेके में नाटक ‘नमकसार’ अगरिया समुदाय के संघर्ष का मंचन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केंद्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत ‘नमकसार’ नाटक का मंचन हुआ। इसमें अगरिया समुदाय के संघर्ष व पीड़ा को मंच पर जाहिर किया गया। जापानी डांस ‘बूतो’ में दिखा विरह नाटक की कहानी रजनी मोरवाल ने लिखी है। विजय कुमार बंजारा ने नाट्य रुपांतरण और निर्देशन कर मार्मिक कहानी को समाज के सामने लाने का प्रयास किया। नाटक के मुख्य पात्र हैं लीला और मौजूं। दोनों के विरह को नाटक की शुरुआत में जापानी डांस फाॅर्म ‘बूतो’ के जरिए दर्शाया जाता है। दोनों अगरिया समुदाय से आते हैं। ये लोग अपनी गुजर बसर के लिए शारीरिक कष्ट झेलते हुए नमक बनाते हैं। आलम यह रहता है कि इन श्रमिकों के हाथ और पैर तक नमक निकालते-निकालते गल जाते हैं। लीला जिसने अपने पिता और भाई को नमक के चक्कर में काल का ग्रास बनते देखा है वह अपने पति मौजूं को भी यह काम छोड़ने को कहती हैं। मौजूं बेबस है, साहूकार का कर्ज उसे साने नहीं देता और पेट की आग उसे जगाए रखती है। लीला नमक मजदूरों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ से जुड़ जाती है। लीला के भसकर प्रयास भी मौजूं को नमक की दुनिया से बाहर नहीं ला पाते। मौजूं का शरीर भी नमक क

पवन सिंह फिल्म 'कइसे हो जाला प्यार' के ट्रेलर में काजल राघवानी के साथ

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई । भोजपुरिया फिल्म स्टार पवन सिंह Pawan Singh की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म 'कइसे हो जाला प्यार' Kaise Ho Jala Pyar का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको एंटरटेनमेंट का पूरा मसाला देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुवात में पवन सिंह एक बॉक्सर के अंदाज में एंट्री मारते है उसके बाद उनकी और काजल राघवानी Kajal Raghwani की प्यारी सी लव स्टोरी जो कॉलेज लाइफ में शुरू होती है वो दर्शायी गई है। पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर से इस फिल्म से दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। वही ट्रेलर की बात करे तो आगे पवन सिंह और काजल राघवानी के प्यार के बीच आ जाती है दरार और काजल राघवानी किसी और से शादी कर लेती है जिसके गम में पवन सिंह बिलकुल ही टूट जाते है और अपने बॉक्सिंग के पैशन को भी भुला बैठते है लेकिन ट्रेलर के अंत में पवन सिंह को फिर से उनके बॉक्सिंग वाले अंदाज में देखा गया है।  अपने गेम को लेकर वे काफी मेहनत करते है। ट्रेलर की आखिर में पवन सिंह को काफी लहूलुहान देखा गया है और वही ट्रेलर का अंत हो जाता है। अब फैंस काफी असमंजस में

पत्रकारिता में एक सैनिक की तरह काम करना होता है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा आयोजित सत्रारंभ समारोह के समापन अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहा कि पत्रकारिता के लिए सृजनात्मकता की आवश्यकता है। ज्ञान के आधार पर हम किसी भी क्षेत्र में शीर्षतम स्तर पर पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके लिए सृजनात्मक, निष्पक्ष और साहसी होना जरूरी है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता, आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, अपर महानिदेशक आशीष गोयल, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, कार्यक्रम के संयोजक एवं उर्दू पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 'अमृतकाल के संकल्प और मीडिया' विषय पर नवागत विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रो. राव ने कहा कि पत्रकारों के लिए बोलने से ज्यादा सुनना बेहद जरूरी है। मीडिया में अपना कॅरियर शुरू करने जा रहे प्रत्येक विद्यार्थी के लिए यह आवश्यक है कि वो किताबी ज्ञान से ऊपर उठकर समाज के लिए जमीन पर रहकर काम करे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के लिए व्

भ्रामक जानकारी को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सऐप की 5 सुरक्षा विशेषताएं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - व्हाट्सऐप ऑनलाईन सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुरुपयोग को रोकने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विसेज़ में औद्योगिक लीडर है। व्हाट्सऐप में हम हर काम में अपने यूज़र्स की सुरक्षा पर केंद्रित रहते हैं। भ्रामक जानकारी और झूठी खबर को ऑनलाईन फेलने से रोकने के लिए कोई भी एक काम कारगर नहीं है, लेकिन व्हाट्सऐप ने उत्पाद में बड़ा निवेश कर यूज़र्स को अपने दोस्तों और परिवार के साथ संचार करते हुए ऑनलाईन सुरक्षित रहने में समर्थ बनाया है। नीचे कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं, जो यूज़र्स को व्हाट्सऐप पर अपनी सुरक्षा को अपने नियंत्रण में लेने में मदद करते हैं –  ग्रुप प्राईवेसी सैटिंग्सः व्हाट्सऐप की प्राईवेसी सैटिंग और ग्रुप इन्वाईट सिस्टम यूज़र्स को यह तय करने में मदद करता है कि उन्हें ग्रुप में कौन जोड़ सकता है। इससे यूज़र की प्राईवेसी सुनिश्चित होती है और अन्य लोगों द्वारा उन्हें अनैच्छिक ग्रुप्स में जोड़ने पर लगाम लगती है। यह सैटिंग इनेबल करने के लिए सैटिंग में जाकर अकाउंट, प्राईवेसी और फिर ग्रुप्स में जाएं, फिर इसमें दिए गए तीन विकल्पों, ‘एवरीवन’, ‘माई कॉन्टैक्ट्स’,

किसान आन्दोलन ग्राउंड जीरो’ मौजूदा दौर का अहम दस्तावेज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। यह पिछले दिनों हुए ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दस्तावेजीकरण का पहला प्रयास है। यह फील्ड रिपोर्टिंग का नायाब नमूना है,मनदीप नौजवान पत्रकार हैं,उन्होंने इस किताब में किसान आंदोलन की डेली डायरी लिखी है।यह किताब हमारे दौर का अहम दस्तावेज है, किसान आंदोलन ऑर्गेनिक आंदोलन था, किसी सियासी पार्टी में यह आंदोलन पैदा करने की कूवत नहीं थी, यह आम जनता ने खड़ा किया था। यह कहना था लेखक मनदीप पुनिया की किताब ‘किसान आन्दोलन ग्राउंड जीरो 2020-21’ के लोकार्पण पर उपस्थित वक्ताओं का। इस देशव्यापी और देश के इतिहास के सबसे सफल आन्दोलन की निष्पक्ष भाव से पड़ताल करती लेखक मनदीप पुनिया की किताब ‘किसान आन्दोलन ग्राउंड जीरो 2020-21’ का लोकार्पण प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में हुआ। इस मौके पर वक्ताओं में प्रो मनोज कुमार झा-राज्यसभा सदस्य, प्रो.आनंद प्रधान, एवं डॉ. नवशरण कौर-समाजशात्री -सामाजिक आदि मौजूद रहे।  इस मौके पर बोलते हुए प्रो. आनंद प्रधान ने कहा,“ यह पिछले दिनों हुए ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दासतावेजीकरण का पहला प्रयास है जो दूसरों को भी प्रेरित करेगा।पुनिया ने जिस हरियाणवी की छौंक वाली जी

होंडा कार्स इंडिया ने आकर्षक फाइनेंस स्‍कीम्‍स पेश करने के लिये आईडीबीआई बैंक के साथ समझौता ज् किया

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्‍ली : भारत में प्रीमियम कारें बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईडीबीआई बैंक के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) किया है। इस एमओयू के तहत, बैंक द्वारा एचसीआईएल के ग्राहकों के लिये कई फाइनेंस स्‍कीम्‍स की पेशकश की जाएगी। एचसीआईएल और आईडीबीआई बैंक के बीच यह गठजोड़ ग्राहकों के लिये होंडा कार के मॉडल्‍स की खरीदी पर फाइनेंसिंग के किफायती विकल्‍पों और योजनाओं को आसान बनाएगा। यह साझेदारी अपने ग्राहकों को सबसे बढ़िया सेवा देने की एचसीआईएल और आईडीबीआई बैंक की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। इस साझेदारी के बारे में समझाते हुए, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्‍स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा, “आईडीबीआई बैंक के साथ गठबंधन होंडा के सभी ग्राहकों को स्‍वामित्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ अनुभव और सहयोग के साथ फाइनेंसिंग के आसान समाधान प्रदान करने की एक पहल है। हम होंडा कार्स इंडिया में ग्राहक अनुभव पर नवाचार कर उसे बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, जोकि पहले टच पॉइंट, यानि खरीदी के अनुभव से शुरू होता

वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के दूसरे संस्करण का आयोजन 17-18 दिसंबर को जयपुर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / हेल्थ और वेलनेस के बारे में एक होलिस्टिक विचार के साथ शुरू हुए भारत के एकमात्र और बहु प्रतीक्षित वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का मंच एक बार फिर सजने के लिए पूरी तरह तैयार है । इस बार यह फेस्ट 17-18 दिसंबर 2022 को जयपुर के ईपी में आयोजित किया जायेगा जिसमे हेल्थ वेलनेस के अलग अलग आयाम की चर्चा होगी। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और आयोजन समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के दूसरे संस्करण के स्पीकर्स की पहली लिस्ट जारी करते हुए आयोजन समिति का भी गठन किया।  फेस्टिवल के प्रमुख वक्ताओं के तौर पर पहली लिस्ट में दिग्गज समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु और अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक, एचएच आचार्य डॉ. लोकेश मुनि , ग्लोबल लीडिंग होलिस्टिक हेल्थ गुरु डॉ. मिक्की मेहता , दैनिक भास्कर में मैनेजमेंट फंडा के लेखक मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन , राजस्थान पत्रिका के राज्य संपादक अमित वाजपेयी , योग गुरु ढाकाराम के नाम जारी करते हुए राजस्थान के चिकित्सा जगत के पितामह डॉक्टर सुधीर भंडारी को फेस्टिवल का मुख्य संरक्षक बनाने की घोषणा की। जेइस