संदेश

उत्तराखंड के आखिरी गांव में बजी मोबाइल की घंटी, जियो ने शुरु की 4जी सर्विस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  देहरादून/ चमोली : रिलायंस जियो ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव माणा में 4जी सर्विस चालू कर दी है। चमोली जिले के माणा गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है। रिलायंस जियो माणा गांव क्षेत्र में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। अब तक इस एरिया में किसी भी तरह की दूरसंचार कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं थी। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश में कहा "हमारे प्रधान मंत्री के 'डिजिटल इंडिया' विज़न के अनुरूप और उत्तराखंड को 'डिजिटल देवभूमि' में बदलने के अपने प्रयास में आज, जियो उत्तराखंड के आखिरी भारतीय गांव माणा तक 4 जी सेवा लाने में सफल रहा। माना गांव में जियो द्वारा 4जी सेवा की शुरुआत सराहनीय है। इतने दूर दराज़ के इलाके में टावर लगाने वाला जियो पहला ऑपरेटर है। वे डिजिटल परिदृश्य पर राज्य के विकास की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड के नागरिकों के लाभ के लिए जियो अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर देगा।“ माणा गांव में 4जी सेवाओं के वर्चुअल लॉन्च कार्यक्रम में बद्रीनाथ-केदारनाथ म

जेनेवा सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स द्वारा इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डे पर भारत की एक्टिविस्ट डॉ.कृति भारती सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर। बाल विवाह निरस्त की साहसिक अनूठी मुहिम में जुटी जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डाॅ.कृति भारती को जेनेवा में ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैंपियन अवार्ड से नवाजा गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जेनेवा सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड ग्लोबल डायलॉग ने प्रोग्राम में विश्व भर से तीन एक्टिविस्ट को अवार्ड की घोषणा की। जिसमें भारत से एक मात्र चाइल्ड मैरिज एक्टिविस्ट डॉ.कृति भारती को अवार्ड दिया गया। डॉ.कृति ने प्रोग्राम ऑनलाइन अटेंड कर अवार्ड प्राप्त किया। पहली बार किसी भारतीय एक्टिविस्ट को इस अवार्ड से नवाजा गया है। स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित अन्तरराष्ट्रीय संगठन जेनेवा सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड ग्लोबल डायलॉग ने विश्व भर के सैंकडों एक्टिविस्ट में से विभिन्न मापदंडों पर आठ ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स को चुना था। अंतिम तौर पर ज्यूरी ने विश्व की तीन शख्सियतों को ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 के लिए चुना। जिसमें भारत से बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट व बीबीसी हिंदी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं की

स्ट्रीट वेंडर्स को भी जीने का अधिकार है - बनवारी शर्मा

चित्र
०  आशा पटेल ०  जयपुर / जयपुर महानगर थड़ी-ठेला फुटपाथ व्यवसाय संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स की मांगों को लेकर पिंकसिटी प्रेस क्लब,जयपुर में एक आयोजन किया गया और स्ट्रीट वेंडर्स की मांगो को मीडिया द्वारा सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। संयोजक बनवारी लाल शर्मा बताया कि संविधान की धारा 19-1 (जी) एवं 21 के तहत क्रमषः रोजगार करने एवं जीवन के अधिकार के मद्देनजर स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका के संरक्षण के लिये स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका संरक्षण एवं स्ट्रीट वेंडिंग का नियमन) अधिनियम 2014 को लागू किया जाये। इसी के साथ जयपुर, उदयपुर, कोटा में दो निगम होने के कारण टाउन वेंडिंग कमेटी भंग पड़ी है, इनका शीघ्र ही चुनाव कराकर कमेटी का गठन किया जावे, साथ ही थड़ी-ठेला माफिया पर अंकुश लगाकर वास्तविक वेंडर्स को राहत प्रदान की जावे। नगर निगम द्वारा वेंडर्स की सूची पुलिस विभाग में दी जाये ताकि पुलिस द्वारा इनका उत्पीड़न बंद हो। शर्मा ने बताया कि एलओआर की आड़ में फर्जी अज्ञात लोगों के नाम से वेडिंग सर्टिफिकेट बनाये जा रहे है, जिससे माफिया विकस

डॉ. के. एल. जैन राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / राजस्थान चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री की कार्यकारिणी समिति की मीटिंग में डा. के. एल. जैन को सर्वसम्मति से राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष चुना गया। डॉ के एल जैन पिछले 54 वर्षो से राजस्थान चैम्बर के महासचिव पद पर अपनी सेवाए दे रहे हैं। जैन राजस्थान में व्यापार उद्योग एवं वाणिज्य जगत का एक जाना माना नाम है तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कमेटियों में प्रतिनिधित्व कर उद्योग एवं वाणिज्य की समस्याओं को सरकार तक पहुंचा कर उनके समाधान का प्रयास करते आ रहे हैं। अध्यक्ष के अतिरिक्त कार्यकारिणी में मानद महासचिवों का भी निर्वाचन किया गया। जो इस प्रकार है- 1 राजेन्द्रप्रसाद बटवाड़ा 2 आनन्द महरवाल 3. डॉ. अरुण अग्रवाल (प्रवक्ता) 4. नरेन्द्र कुमार जैन के अतिरिक्त जगदीश सोमानी सर्वसम्मति से मानद सचिव चुने गये। इस अवसर पर डॉ. जैन ने कहा कि पूर्व की भांति ही वे राजस्थान चैम्बर की ओर से वाणिज्य व निर्यातकों तथा सरकार के मध्य सेतु का कार्य करते रहेंगे तथा दोनों के मध्य सामंजस्य बिठाना ही चैम्बर का मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग, वाणिज्य एवं व्यापार के लिए

"डा. हरिवंश राय बच्चन सम्मान" डा. संजीव कुमार को दिया जायेगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राही सहयोग संस्थान द्वारा "बानगी -2" सम्मान श्रृंखला के अंतर्गत देश के लब्ध-प्रतिष्ठ कवि डॉ. संजीव कुमार का चयन "डॉ. हरिवंश राय बच्चन सम्मान" के लिए किया गया है। सौ से अधिक ग्रंथों के प्रणेता डॉ संजीव कुमार की साहित्यिक कृतियों में "आज की मधुशाला" का विशेष शुमार है। सम्मान की चयन समिति केसंयोजक एवं सदस्य फारुक आफ़रीदी ने बताया कि यह निर्णय ममता कालिया, राहुल देव, बीना शर्मा,नंद भारद्वाज, प्रबोध कुमार गोविल, गिरीश पंकज एवं भूमित्र देव की सदस्यता वाली चयन समिति ने सर्वसम्मति से लिया है। डॉ. संजीव कुमार को यह सम्मान 5 जनवरी 2023 को जयपुर में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जानी मानी लेखिका श्रीमती नासिरा शर्मा उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर वर्ष 2021में चयनित हिंदी के सौ लेखकों की रचनाओं पर आधारित छः पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जाएगा। व्यंग्य, कहानी, लघुकथा, आलोचना तथा कविता की इन किताबों का संपादन श्री अरूण अर्णव खरे, विवेक रंजन श्रीवास्तव, उर्मिला शिरीष, फारूक आफरीदी, अंजू खरबंदा, रणविजय राव,नीरज

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की फिल्मों की पहली लिस्ट जारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ़ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का नौवां संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आइनॉक्स, क्रिस्टल पाम , सी - स्कीम, जयपुर में स्पोर्ट्स इन सिनेमा थीम पर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - रिफ 2023 की फिल्मों की पहली सूची जारी की गयी जिसमे कुल 22 फिल्में रिफ पेनोरमा में आधिकारिक रूप से चयन कि गयी , जिसमे 9 फिल्में फीचर फिल्म श्रेणी एवं 13 फिल्में नॉन- फीचर फिल्म श्रेणी में चयनित की गयी , जिसमें फीचर फिल्म श्रेणी में रविंद्र वेनशि द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फिल्म "माता - द मोनेस्ट्री"  , अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म "आता वेल ज़ाली - इट्स टाइम तू गो", के सुचेन्द्र प्रसाद द्वारा निर्देशित संस्कृत फ़िल्म "एकचक्रम:", बीएस प्रदीप वर्मा द्वारा निर्देशित हिंदी फ़िल्म "द फालेन आर कनेक्टेड" , बुवाना राम द्वारा निर्देशित और निर्मित इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म "लव मी ,स्टुपिड" , इसाबेले बल्दूची द्वारा निर्देशित फ्रांस की इ

संसद में उठी पत्रकारों को रेल किराए, रोड टोल में छूट देने की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली। लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताते हुए संसद में देश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल किराये और राजमार्गों पर टोल शुल्क में छूट प्रदान करने की मांग की गई। राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य कैलाश सोनी ने नियम 180 (क) के तहत इस अविलंबनीय लोक महत्व के मुद्दे का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर अब तक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उनके माध्यम से जनसरोकारों की जानकारी जन प्रतिनिधियों को, सदन को और सरकार को प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के कारण पत्रकारों को सरकार द्वारा अधिमान्यता प्रदान की जाती है। ऐसे में पत्रकारों को उनके कार्य में सुगमता के लिए और उनकी भूमिका के सम्मान के लिए रेलवे के किराये में पूर्ववत् छूट बहाल की जाए और राजमार्गों पर टोल शुल्क में छूट प्रदान की जाए।