संदेश

सीडब्ल्यूबीटीए एक्सीलेंस अवार्ड 2022' को फ्लैग ऑफ किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : द कन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन  पूर्वी भारत की सबसे बड़ी व्यापार संघ और शीर्ष व्यापार निकाय, जो 70 विभिन्न व्यापार संघों और 1.5 मिलियन से अधिक छोटे और बड़े व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करती है - 'सीडब्ल्यूबीटीए एक्सीलेंस अवार्ड 2022' को फ्लैग ऑफ किया, इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुजीत बोस प्रभारी मंत्री, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार ने किया। यह पुरस्कार समारोह जनवरी 2023 के लिए निर्धारित बंगाल ग्लोबल ट्रेड एक्सपो - 2023 का एक कर्टेन रेज़र रन अप इवेंट भी था।  सुजीत बोस ने कहा “सीडब्ल्यूबीटीए पिछले 23 वर्षों से बहुत अच्छा काम कर रहा है और पूर्वी क्षेत्र में व्यापारिक समुदाय को प्रौद्योगिकी का उपयोग करके अपने कौशल सेट को उन्नत करने में मदद की है और वैश्विक मानदंडों और दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए अपने व्यवसाय प्रथाओं में भी सुधार किया है। मैं परिसंघ द्वारा की जाने वाली विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियों से भी अवगत हूं और मैं उनके सभी प्रयासों में उनके सर्वोत्तम और हमारे विभाग के पूर्ण समर्थन की कामना कर

ऑयनॉक्स जी.टी सैन्ट्रल की पांच स्क्रीन सहित कुल आठ जगह होगी 63 देशों की 282 चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। शहर में 6 से 10 जनवरी को आयोजित किए जा रहे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिल में फिल्मों की स्क्रीनिंग का टाइम टेबल जारी किया गया। जिफ के फाउन्डर हनु रोज ने बताया कि फैस्टिवल के पहले दिन 6 जनवरी को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में जिफ का भव्य उद्घाटन समारोह रेड कारपेट पर आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 7 जनवरी से 10 जनवरी तक 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें हाल ही जिफ द्वारा देश के चार शहरों में आयोजित किए गए टॉर्च कैम्पेन में प्रचारित हुई इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्में भी शामिल हैं। इसके अलावा फैस्टिवल में 61 फुल लैंथ, 28 फुल लेंथ डॉक्यूमेंट्रीज़ सहित शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़ और एनीमेशन फिल्में आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।जिफ 2023 पंजाब ट्यूरिज्म के सहयोग से आयोजित हो रहा है. फिल्मों की स्क्रीनिंग का समय सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। फिल्मों की स्क्रीनिंग ऑयनॉक्स जी.टी. सैन्ट्रल की पांच स्क्रीन सहित प्रताप नगर के महेश्वरी पब्लिक स्कूल, झालाना स्थित राजस्थान प्रोढ़ शिक्षण समिति तथा मानसरोवर स्थित पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के ऑडिटोरिय

जवाहर कला केंद्र में प्रदर्शनी-आकर्षित कर रहे हैं,गोबर से बने सजावटी एवं उपयोगी उत्पाद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में सरकार की योजनाओं की जानकारी न केवल जयपुरवासियों, बल्कि सम्पूर्ण प्रदेशवासियों के लिए लाभदकारी सिद्ध हो रही है। यहां गोपालन विभाग की स्टॉल पर प्रदर्शित गोबर से बने उत्पाद खास तौर पर आगंतुकों के बीच आकर्षण के केन्द्र बने हुए हैं। यहां आने वाले लोग गोबर से निर्मित दैनिक जीवन के उपयोग के इतने सारे उत्पादों के बारे में जानकर आश्चर्य भर जाते हैं। लोग इन उत्पादों को देखकर उत्साहपूर्वक इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर रहे हैं। विभाग की स्टॉल पर मौजूद विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ तपेश माथुर ने इन उत्पादों के विषय में जानकारी देते हुए बताया की गौशालाओं में पारम्परिक उत्पाद जैसे घी, गौमूत्र, हवन सामग्री, एवं सौंदर्य प्रसाधन तैयार करने का कार्य लम्बे समय से किया जा रहा है, लेकिन अब गोबर के उपयोग से कागज, सजावटी डिब्बे, दीपक, धूप बत्ती, डायरी, पैकेजिंग पेपर, विशेष त्योहारों पर राखी, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां बनाई जा रही हैं। यहाँ तक कि गोबर का उपयोग क

सारलोहा 'मेड इन इंडिया' ग्रीन स्टील का पहला आपूर्तिकर्ता बना

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : कल्याणी ग्रुप की कंपनी, सारलोहा एडवांस्ड मटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड (सारलोहा) ने "कल्याणी फेरेस्टा" ब्रांड के तहत भारत में अपनी तरह का पहला ग्रीन स्टील लॉन्च किया।  इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस अवसर पर उपस्थित थे। अब सारलोहा 'मेड इन इंडिया' ग्रीन स्टील का पहला आपूर्तिकर्ता बना है। यह महत्वपूर्ण पड़ाव सारलोहा को 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को 2005 के स्तर से 45% कम करने, और 2070 तक नेट शून्य उत्सर्जन देश बनने की भारत सरकार की प्रतिबद्धताओं में योगदान देने में सक्षम बनाएगा। कल्याणी फेरेस्टा स्टील उत्पादों का निर्माण इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस में 100% नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से निर्मित बिजली और ज़ीरो जीएचजी फुटप्रिंट के साथ 70% से अधिक रीसाइकल्ड स्क्रैप सामग्री का उपयोग करके किया जाता है। कल्याणी फेरेस्टा प्लस में प्रति टन क्रूड स्टील का जीएचजी उत्सर्जन ज़ीरो होता है जबकि कल्याणी फेरेस्टा में क्रूड स्टील के <0.19 tCO2e प्रति एमटी इतना बहुत कम जीएचजी उत्सर्जन होता है। कल्याणी फेरेस्टा और कल्याणी फेरेस्टा प्लस स्टील उत

एंड गेम से मनोरंजक शुरुआत, सर्द रात में चमके जुगनू -

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान व जवाहर कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जयरंगम जयपुर थिएटर फेस्टिवल के तीसरे दिन जीवन के कई रंग देखने को मिले। तीन नाटकों ने दर्शकों को खूब हंसाया, कभी रुलाया और पूरा मनोरंजन किया। ‘एंड गेम’ मशहूर फ्रांसीसी लेखक सैमुअल बेकेट द्वारा लिखित नाटक है। कृष्णायन में पहुॅंचते ही हाॅलीवुड फिल्मों सा दृश्य नजर आता है। हुक्मरानी औरत, एकांतिका को ऊलजलूल हुक्म देती है। हुक्मरानी ना चल सकती है और ना देख सकती है। हुक्मरानी के जिंदा माॅं-पिता पास-पास रखे ताबूतों में बंद हैं। नाटक में लाॅकडाउन के माहौल जब मानवीय अनुभवों को बयां करने में भाषा असफल रही, अकेलापन, निर्भरता और टूटते रिश्ते से उपजे दर्द को जाहिर किया गया। नाटक कभी हंसाता है और कभी इसमें विवशता दिखती है। अंतहीन कहानियां सुनाने वाली हुक्मरानी अंत में मासूमियत और रिश्तों को जिंदा रखने का संदेश देने के साथ दुनिया को अलविदा कहती है। एस. एम. अजहर आलम के निर्देशन में ने उमा झुनझुनवाला, चंद्रयी दत्ता मित्रा, इंतेखाब वारसी और प्रियंका सिंह ने बेजोड़ डायलाॅग डिलीवरी, हाव-भाव और वाइस

मुंबई में हुआ तीसरा बिफ़्फ़ फेस्टिवल, दादा लख्मी समेत सामाजिक मुद्दों पर बनी फ़िल्मों को लोगों ने सराहा

चित्र
० तबस्सुम जहां ०  मुंबई -  बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल सीज़न 3 का सफ़ल समापन हुआ। 17-18 दिसंबर को हुए दो दिवसीय आयोजन में देश-विदेश से आईं अनेक शख्सियतें जुड़ीं। फेस्टिवल में जहाँ देश विदेश की बेहतरीन फ़िल्में, शॉर्ट फ़िल्म व डॉक्युमेंट्रीज़ दिखायी गईं वहीं इस मंच से फ़िल्म जगत की अनेक महान हस्तियों से रूबरू होने का अवसर भी प्राप्त हुआ। बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल दो साल से लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है। बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा एवं बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा इसकी संस्थापक हैं जिन्होंने प्रथम लॉकडाउन में इस मंच की स्थापना की थी। दो सालों से अनवरत ऑनलाइन होने वाले इस फेस्टिवल का संचालन इस बार मुंबई के ओशिवारा हारमनी मॉल अंधेरी में हुआ।  बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि दोनों दिन दिखाई जाने वाली लगभग सभी फिल्में सामाजिक मुद्दों पर आधारित थीं। इतना ही नहीं, इन फिल्मों द्वारा दर्शकों को फ़िल्म निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को जानने व समझने का अवसर भी मिला। यशपाल शर्मा तथा प्रतिभा शर्मा ने बताया कि आज के कमर्शियल दौर में बॉली

हिंदी को और अधिक लोकप्रिय तथा सर्वव्यापी बनाने के लिए “कंठस्थ” नामक ऐप विकसित

चित्र
० कुहू माधव ०  भाषायी परतंत्रता सांस्कृतिक परतंत्रता का प्रस्थान बिन्दु है। भारत में सन् 1947 में स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद से ही हिंदी बनाम अंग्रेजी का संघर्ष जारी रहा। अंग्रेजी के पक्ष में बोलने वाले लोग उसकी सर्वव्यापकता, ग्राह्यता, वैश्विकता और ज्ञान-विज्ञान, तकनीक का विपुल विषय-भण्डार रखने को इसके महत्त्व का कारण बताते रहे तो हिंदी के पक्ष में बोलने वाले हिंदी के वैज्ञानिक भाषा होने, सबसे बड़ा जनाधार और भारत की राजभाषा होने का गौरव प्राप्त होने को प्रमुख कारण बताते रहे। निःसन्देह ये तीनों ही कारण राजभाषा हिंदी की शक्ति हैं जिसके आधार पर तमाम विरोधों के बावजूद हिंदी अपनी उसी धार और तेवर के साथ टिकी रही और दस कदम आगे बढ़कर विश्व भाषा बनने की ओर भी अग्रसर हुई। कहने की आवश्यकता नहीं कि आज विश्व भर के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में हिंदी का पठन-पाठन हो रहा है। हिंदी बोली भी जा रही है और समझी भी जा रही है। इसी दिशा में एक क्रान्तिकारी पहल करते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राजभाषा विभाग ने हिंदी को और अधिक लोकप्रिय तथा सर्वव्यापी बनाने के लिए “कंठस्थ” नामक ऐप विकसित किया है जो गूगल