संदेश

गरीबों के लिए अभियान है सर्दी से राहत : आमिल मालिक

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली-उत्तर पूर्वी जिले के खजूरी इलाके मे सर्दी से राहत अभियान हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (MREC ) दिल्ली व् सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी मिलकर हर साल की तरह सर्दी से राहत अभियान चला रही है जिसमे गरीबों और बेघर लोगो को कम्बल दिए जाते है जिससे लोगो को इस कड़ाके की ठण्ड मे सर्दी से बचाया जा सके इस मोके पर खजूरी के निगम पार्षद आमिल मालिक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे और 150 लोगो को कम्बल वितरण किया गया देश की राजधानी दिल्ली में इस बार बहुत सर्दी हो रही है,इस बार हो रहीं सर्दी से सबसे ज्यादा परेशान और इस सर्दी का असर गरीबों और बेघरों को होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने हर साल की तरह इस साल भी "सर्दी से राहत" कैंपेन चला रहा है जिसमे उत्तर पूर्वी जिले के साथ साथ पूर्वी, सेंट्रल दिल्ली मे भी इस अभियान के तहत कम्बल बंटे गए है इस मोके पर आमिल मालिक ने कहा कि सोफिया जैसी संस्था हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (MREC ) के साथ मिलकर गरीबो को जो कंबल बाँट रही है यह अभियान वास्तव मे लोगो को राहत पहुंचा रहा है और यह अभियान दिल्ली के अलग अलग इलाकों म

आज ‘आप की अदालत’ में उद्योगपति गौतम अडानी की पेशी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली -  अडानी आमतौर पर टीवी इंटरव्यू देने से बचते हैं हालांकि बतौर गेस्ट इस शो में शिरकत करने की हामी भर दी है। वे अपने कॉर्पाेरेट ग्रुप से जुड़े विवादों को लेकर रजत शर्मा के तमाम पेचीदा सवालों के जवाब देंगे। अडानी अपने प्रतिद्वंद्वियों और विपक्षी नेताओं के आरोपों का जवाब कैसे देंगे इसको लेकर डी-डे नजदीक आने के साथ यह शो सामाजिक चर्चा की सुर्खियों में है। नए एपिसोड में दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही ह  7 जनवरी शनिवार की रात टेलीविजन के दर्शक नए साल पर एक बार फिर रजत शर्मा शो ‘आप की अदालत’ का बेसब्री से इंतजार करने वाले हैं जिसकी हाट सीट पर होंगे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी। गौतम अडानी टीवी की दुनिया मंे बेमिसाल रजत शर्मा के सवालों का जवाब देंगे। सबसे लंबे समय तक चले इस टीवी शो के नए एपिसोड के साथ रजत शर्मा की वापसी बहुत दिलचस्प होने वाली है। रजत शर्मा ने पिछले महीने दर्शकों से देश के दिग्गजों के नाम देने को कहा था जिन्हें वे ‘आप की अदालत’ के नए एपिसोड में देखना चाहते हैं और इस सूची में सबसे ऊपर गौतम अडानी का नाम था। कई अन्य नामचीन हस्तियों

क्षेत्रीय पत्रकारिता का भविष्य न सिर्फ उज्ज्वल है, बल्कि नई तकनीक के साथ नए स्वर्णिम काल की ओर अग्रसर है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अमरावती ।  मराठी पत्रकारिता ने स्वतंत्रता के बाद ही नहीं, बल्कि देश को स्वतंत्रता मिलने के दशकों पहले से ही समाज निर्माण का काम करना शुरू कर दिया था। भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाने में मराठी पत्रकारिता का अविस्मरणीय योगदान है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मीडिया का योगदान सर्वाधिक है। मीडिया के बिना किसी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। 'मराठी पत्रकारिता दिवस' के अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान, अमरावती द्वारा आयोजित  कार्यक्रम को संबोधित करते  प्रो संजय द्विवेदी ने कहा कि डिजिटल मीडिया ने भाषाई पत्रकारिता को वैश्विक बना दिया है। क्षेत्रीय पत्रकारिता का भविष्य न सिर्फ उज्ज्वल है, बल्कि नई तकनीक के साथ पत्रकारिता के नए स्वर्णिम काल की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर 'दैनिक तरुण भारत' के मुख्य संपादक गजानन निमदेव, 'दैनिक लोकमत' के कार्यकारी संपादक श्रीमंत माने, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय में मराठी-हिंदी भाषा विभाग की अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मोना चिमोटे एवं आईआईएमसी, अमरावती कैंपस के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र कुमार भारती भ

15 वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल : 13 श्रेणियों में 80 फिल्मों को दिए गए 122 अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर  पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल जयपुर में ‘रेड कारपेट’ पर आयोजित भव्य समारोह में शुरू हुआ। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री अपर्णा सेन, स्क्रीनप्ले राइटर कमलेश पांडे, फिल्म डायरेक्टर पंकज पाराशर, दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम, तथा स्क्रीन प्ले राइटर, फिल्म प्रोड्यूसर तथा अकादमी ऑफ़ टेलिविजन एंड आर्ट्स के सदस्य हैदर हाले की उपस्थिति में आयोजित उद्घाटन समारोह जैसे ही शुरू हुआ वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सभी का अभिनंदन किया। यह समारोह इसलिए भी महत्वपूर्ण था कि कोरोना की लंबी वीरानी के बाद ये पहली बार संपूर्ण रूप से भयमुक्त परिवेश में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सिने प्रेमियों ने भाग लिया।   इस मौके पर रिकी केज़, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ, हैदर हाले और सुमति राम के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती ने अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत की। जयपुर में ऐसा आयोजन पहली मर्तबा किया गया है जिसमें दुनिया के इतने नामी कलाकार एक साथ सिने प्रेमियों से मुखाब

बाल साहित्य के संसार में सुनहरे रंग भरने की जरूरत-डा.संजीव कुमार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पं.जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित अकादमी संकुल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये डा.संजीव कुमार चैयरमेन, इण्डिया नेट बुक्स, नई दिल्ली ने कहा कि बच्चों के साहित्य में इस समय बहुत बड़ी रिक्तता आ गई है जिसका सबसे बड़ा कारण टेक्नोलॉजी है। आज बच्चे मूल्य, निष्ठा और चरित्र की कहानियां भूल चुके है जो उन्हें सहज रूप में गीत, कहानी, कविता, नाटक के रूप में पढ़ने को मिलती थी। कार्टून की दुनिया ने बच्चों की भाषा बिगाड़ दी है। आज के युवा साहित्यकारों का विशेष रूप से यह दायित्व है कि वे ठोस कार्य करें और देशभक्ति, चरित्र, जीवन मूल्य के निर्माण में बच्चों की सहायता करें। अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने कहा कि यह अकादमी बाल अभिरूचियों के अनुसार शीघ्र ही एक बाल पत्रिका का शुभारंभ करने जा रही हैं जिसमें बच्चों की रचनाओं को स्थान दिया जायेगा और अतिथि संपादक के रूप में प्रतिभा सम्पन्न बालकों को अवसर दिया जायेगा। वरिष्ठ साहित्यकार और साहित्य समर्था पत्रिका की संपादक डा.नीलिमा टिक्कू ने कहा कि अब विदेशों में रह र

अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस बलों का सुदृढ़ीकरण जरूरी - राज्यपाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  गंभीर अपराधों से जुड़े आपराधिक मामलों की जांच और अभियोजन में अत्यधिक विलम्ब होने का प्रतिकूल प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक और मनोवैज्ञानिक पद्धतियों से जांच और अभियोजन के बीच अंतराल को कैसे कम किया जा सकता है, इस पर पुलिस एजेंसियों को विस्तारपूर्वक विमर्श करने की करने की आवश्यकता है। राज्यपाल  कलराज मिश्र ने शहरों में घटित होने वाले नए किस्म के अपराधों को रोकने के लिए पुलिसिंग से जुड़ी प्रौद्योगिकी को विकसित कर पुलिस बलों के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया है। राज्यपाल  को दहमीकलां स्थित केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) द्वारा आयोजित जांच एजेंसियों के प्रमाणों के राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जांच और अभियोजन की कार्यवाही समयबद्ध पूरी करने के लिए पुलिस एजेन्सियों को मिलकर प्रभावी रूप में कार्य करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जांच के वैज्ञानिक तरीकों का समुचित उपयोग कर पुलिस को अपने तंत्र को इतना मजबूत करना चाहिए कि अपराधी को समय पर सजा मिल जाए

धातु मिश्रित, धातु निर्मित एवं चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, मकर सक्रांति पर धातु निर्मित, धातु मिश्रित एवं चाइनीज मांझे के प्रयोग की संभावना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। जयपुर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर 5 जनवरी मध्यरात्रि से 16 जनवरी, 2023 मध्यरात्रि तक धातु निर्मित मांझे के क्रय-विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंधित मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण से निर्मित होने के कारण धारदार तथा विद्युत का सुचालक होता है, जिसके उपयोग से दोपहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों को जान का खतरा रहता है। विद्युत का सुचालक होने के कारण मांझा विद्युत तारों के संपर्क में आने पर पतंग उड़ाने वाले को नुकसान पहुंचने एवं विद्युत सप्लाई बाधित होने की संभावना बनी रहती है। संभावित खतरों को मद्देनजर रखते हुए कलक्टर ने धातु निर्मित, धातु मिश्रित एवं चाइनीज मांझे के उपयोग, नियंत्रण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये हैं। आदेशों की अवमानना अथवा अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध माना जाएगा, साथ ही, अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।