संदेश

Delhi पत्रकार कमल किशोर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि { Qutub Mail }

चित्र

जेकेके में बही संतों के भावों की अमृत सलिला

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित ‘भाव सलिला’ महोत्सव संत कबीर के मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। सुर संगम संस्थान के क्यूरेशन में हुए आयोजन में बनारस घराने की गायिका पूजा राय और गायक व संगीतकार सतीश देहरा ने सुरीली आवाज के जरिए संतों की सीख को जन-जन तक पहुंचाया। संतन जात न पूछो... सुरों का साथ लेकर पूजा राय ने ‘मोको कहां ढूंढे रे बंदे, मैं तो तेरे पास में’ भजन से प्रस्तुति शुरु की। ‘मानत नहीं मन मेरा साधो’, ‘संतन जात न पूछो निर्गुनियां’ सरीखे भजनों से उन्होंने संत कबीर के भावों को श्रोताओं के समक्ष रखा। रंगायन में मौजूद सभी मधुर गीतों में मग्न दिखाई दिए इसके बाद पूजा ने अपनी गुरु मां पद्म विभूषण गिरिजा देवी द्वारा बनारस की लोक भाषा में तैयार भजन ‘कौन ठगवा नगरियां लूटल हो’ गाकर अपने गुरु श्री राहुल रोहित मिश्रा के सबक को साकर किया। यमराज की महिमा का बखान करने वाले भजन ने बनारस की मिठास भी कानों में घोली। ‘हिना’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी फिल्मों और रामानंद सागर कृत टीवी सीरियल ‘रामायण’ के गीतों में अपनी आवाज देने वाले गायक सतीश दे

26 जनवरी से दो माह तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाएगी राजस्थान कांग्रेस कमेटी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, ।  अभियान का उद्देश्य केन्द्र सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुॅंचाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय के लिये सभी 33 जिलों में निगम/बोर्डों/आयोगों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों को जिला समन्वयक नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं राजस्थान सरकार के मंत्रीगण अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर अभियान की निगरानी करेंगे तथा अपने प्रभार जिलों के सभी ब्लॉकों में अभियान के तहत् उपस्थित होंगे, जिसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपी जायेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सफल भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार में 26 जनवरी से दो माह तक चलने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियों हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में पीसीसी वार रूम 7, अस्पताल रोड, जयपुर पर सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा,

हुंडई मोटर्स लिमिटेड ने किया नई डीलरशिप क्रॉसलैंड हुण्डई का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और स्थापना के बाद से सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने गोपालपुरा बाईपास, जयपुर, राजस्थान में स्थित क्रॉसलैंड हुंडई की एक नई डीलरशिप का उद्घाटन किया। श्री शलभ मेहता द्वारा प्रचारित, क्रॉसलैंड हुंडई एक अत्याधुनिक डीलरशिप है जो लगभग 36,500 वर्ग फुट के कुल निर्मित क्षेत्र में फैली हुई है। (8,500 वर्ग फुट शोरूम और 28,000 वर्ग फुट वर्कशॉप)। नई डीलरशिप के उद्घाटन पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, श्री तरुण गर्ग ने कहा, “राजस्थान हुंडई के लिए एक प्रमुख बाजार है। हमें राज्य की राजधानी जयपुर में क्रॉसलैंड हुंडई की एक नई डीलरशिप का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है, जो राजस्थान में हमारे शोरूम नेटवर्क को 44 तक ले जाएगी। हमें विश्वास है कि क्रॉसलैंड हुंडई हुंडई उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमारी उपस्थिति को और मजबूत करेगी।  एक अत्याधुनिक सुविधा होने के नाते, यह हमारे मूल्यवान ग्राहकों को खुशहाल जीवन के लिए गुणवत्तापूर्ण समय जोड़ते हुए त्वरित और कुशल बिक्री और सेवा प्रदान करना

जयपुर इंटरनेशल फिल्म फैस्टिवल : देश दुनिया से आए फिल्मकारों और अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के साथ विचार मंथन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - यूनाइटेड किंगडम से आईं फिल्मकार फिलिप्पा फ्रिस्बी भारतीय परिवेश और यहां बनने वाली डॉक्यूमेंट्रीज़ से काफी प्रभावित हैं। फिलिप्पा बताती हैं कि उन्होंने हालांकि यहां का बॉलीवुड और उसकी फिल्में नहीं देखी हैं लेकिन यहां बनने वाली डॉक्यूमेंट्रीज से वो बहुत प्रभावित हैं, यहां के वृत्त चित्र समाज की सच्चाई की सामने रखते हैं जो जैसा है वैसा ही दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि वो सबसे पहले 1998 में भारत आई थीं तब उन्होंने यहां हो रहे कंुभ पर फिल्म ‘द रिवर’ का निर्माण किया। इसके बाद शादी होने और बच्चों के पालन पोषण के कारण उन्होंने फिल्म निर्माण छोड़ दिया यहां तक कि अपना कैमरा भी बेच दिया। इसके बाद 2010 में वो फिर भारत आईं और वाराणसी के उस पुजारी से मिलीं जिसके साथ उन्होंने 1998 में काम किया था।  इसके बाद उन्होंने यहां के स्ट्रीट चिल्ड्रन्स की समस्याओं और उन पर बढ़ रहे ड्रग्स के दुष्प्रभावों पर डॉक्यूमेंट्री ‘द सर्किल’ का निर्माण किया। 2017 में उन्होंने यहां की मखखम्ब कला पर आधारित फिल्म ‘रेसलर्स केन’ का निर्माण किया। उन्होंने कहा वर्तमान समय फिल्मों के लिए काफी बेहतर है क्योंकि

मिलेट्स महोत्सव के पोस्टर का न्यूयॉर्क में विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। संयुक्त राष्ट्र की ओर से वर्ष 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाने की घोषणा के बाद भारत सहित दुनियाभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मिलेट्स महोत्सव के पोस्टर का न्यूयॉर्क में विमोचन किया गया। वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, जयपुर फुट-यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी और न्यूयॉर्क के काउंसल जनरल रणधीर जायसवाल ने पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर मुरलीधरन ने कहा कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में सालभर तक मिलेट्स आधारित कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मिलेट्स महोत्सव के जरिए खाद्यान्न की नई परिभाषाओं से दुनिया को अवगत कराएगी। वहीं प्रेम भंडारी ने कहा कि दुनियाभर में फैले अप्रवासियों को मिलेट्स के कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरी दुनिया पीएम मोदी की सोच के अनुरूप भारत के मिलेट्स आयोजनों को अपना समर्थन देगी।  उन्होंने कहा कि वे दुनियाभर में फैले करीब चार करोड़ भारतीय अप्रवासियों को इस

दसनामी गोस्वामी जाति के कालम में ब्राह्मण लिखने की अपील

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिलासपुर --जगद्गुरु आदिरुशंकराचार्य दसनाम गोस्वामी ब्राह्मण समाज भारत के राष्ट्रीयअध्यक्ष आचार्य पंडित केवल भारती गोस्वामी जांजगीर छत्तीसगढ़ ने बताया है कि आदिकाल में गोसव यज्ञ में सफल विद्वान ब्राह्मणों को गोस्वामी की पदवी प्राप्त हुआ था। तथा जिन विद्वान ब्राह्मणों को जगद्गुरु आदिशंकराचार्य ने दसनाम मठ की गुरु गद्दी सौपा था उनके ही वंशज दसनामी गोस्वामी ब्राह्मण होते है।हिन्दू धर्म की सबसे बड़ी गुरु गद्दी शंकराचार्य के पदवी भी ब्राह्मण कुल के विद्वान ब्यक्ति को ही प्राप्त होता है। हमे ब्राह्मण समझकर आदि शंकराचार्य ने मठो की रक्षा का दायित्व सौंपा था।  राष्ट्र की रक्षा, धर्म रक्षा, मठ मन्दिर की रक्षा। करना हमारा परम् दायित्व है। हम गुरु ही नही जगद्गुरु है। सभी दसनाम गोस्वामी ब्राह्मण जनों से विनम्रता पूर्वक निवेदन है। कि अपने कुल की मर्यादा की रक्षा करते हुए गोस्वामी ब्राह्मण समाज की श्रेष्ठता को बनाये रखने के लिए आदिशंकराचार्य के बताए मार्ग पर चलने की परम् आवश्यक है। और हमे इस बात को भी समझना है। कि गोस्वामी कोई जाति नही है। ब्राह्मणों को मिला एक उपाधि है। इस गोस्