संदेश

Bihar जय बिहार फाउंडेशन की बैठक : सर्व समाज के विकास पर चर्चा { Qutub M...

चित्र

कांग्रेस पार्टी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में तथा आज के विकसित राष्ट्र को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । कांग्रेस पार्टी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही आज के विकसित राष्ट्र को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान के कारण भारत दुनिया का सबसे बड़ा एवं सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्त्तव्य है कि संविधान की रक्षा करने के लिए कोई कसर ना छोड़े । उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी शक्तियों का राज आ गया है जो संविधान की पालना नहीं करते है बल्कि देश के एकता एवं भाईचारे को भाई को भाई से लड़ाकर छिन्न-भिन्न कर रहे है। 74वें गणतंत्र दिवस पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । इस अवसर पर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के महान नेताओं के अथक प्रयासों से देश को स्वतंत्रता मिली तथा देश को संविधान मिला। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं उसके महा

लोकसारंग फाउंडेशन के छात्रों और स्वयंसेवकों ने बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - एनजीओ लोकसारंग फाउंडेशन ने शहर में वंचित बच्चों के बीच 74वां गणतंत्र दिवस मनाया। परिषद के सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री और खाद्य सामग्री का वितरण भी किया।विशिष्ट अतिथि पूर्व. पार्षद देशराज राघव ने कहा, आज के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और बिंदापुर डीडीए के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा  लोकसारंग फाउंडेशन के काम की सराहना की। लोकसारंग फाउंडेशन के प्रतिभावान छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर देश भक्ति गीत गाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  लोकसारंग फाउंडेशन के सदस्यों और बीआरडब्ल्यूए के सदस्यों ने लोकसारंग फाउंडेशन के सभी छात्रों को शैक्षिक और खाद्य सामग्री वितरित की। लोकसारंग फाउंडेशन की संस्थापक निदेशक रश्मी शर्मा ने नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर बात की और जोर दिया कि लोगों को अपने कर्तव्यों को भी समझना चाहिए। लोकसारंग फाउंडेशन के छात्रों और स्वयंसेवकों ने बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता रैली भी निकाली।

गणतन्त्र दिवस पर सरल मानक संस्कृत योजना का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली, 'संक्षेपग्रन्थहार 'योजना का विमोचन किया गया है जिसका लक्ष्य इस वर्ष संस्कृत दिवस अर्थात रक्षा बंधन के दिन सरल मानक संस्कृत ( एस एस एस) लेखन और प्रकाशन के प्रोत्साहन के लिए अनेक ग्रंथों को प्रकाशित करना है क्योंकि सरल मानक संस्कृत समय की मांग है ।इसी क्रम में 'दीक्षा 'पुस्तक के तीसरे,चौथे तथा पांचवें खंडों के लिए भी तैयारी की जा रही है ।  केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने 74वें गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण कर देश के विविध राज्यों में अवस्थित इनके परिसरों के छात्र -छात्राओं तथा निदेशकों, संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों को संबोधित करते कहा कि यह जो कहा जाता है कि भारत लोकतन्त्र की जननी है ,  उसका अर्थ यह है कि भारतवर्ष प्राचीन काल से ही इस भावना के उत्स के रुप में रहा है और आज भी है । गणराज्य की भावना मात्र राजनैतिक नहीं , अपितु मानसिक स्थिति है जिसके मूल में लोकहित की चिन्तन शक्ति ही महत्त्वपूर्ण होती है। लोकतन्त्र या प्रजातन्त्र के ऐसे तथ्यों को को लेकर रामायण, महाभारत तथा स्मृतियों आदि में पर्याप्त रुप मे

Delhi to Jagannath Puri चार धाम यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन { Qutub Ma...

चित्र

फिल्म 'धर्म - अधर्म' की शूटिंग आम्रपाली दुबे के साथ मिलकर करेंगे दिनेश लाल यादव निरहुआ

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पटना - देश में इन दिनों धर्म और अधर्म को लेकर कई तरह की बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ एक बड़ी फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसका नाम ही 'धर्म - अधर्म' है। इस फिल्म की शूटिंग आगामी 20 अप्रैल से होने वाली है। फिल्म की शूटिंग बस्ती में होनी है जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। निरहुआ के साथ इस फिल्म में फीमेल लीड में होंगी आम्रपाली दुबे। भोजपुरी सिने गलियारे में इस जोड़ी को बड़े पर्दे की जान कहा जाता है जो एक बार फिर से एक शानदार फिल्म लेकर आने की तैयारी में हैं।  दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म धर्म अधर्म का निर्माण शिवराम फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता शिवराम है और इस फिल्म के लेखक निर्देशक आर के शुक्ला हैं। इस फिल्म की कहानी को लेकर निर्माता-निर्देशक ने कहा कि धर्म अधर्म आज के जमाने की कहानी है, जहां लोग गुमराह हो रहे हैं। यह एक बेहतरीन कांसेप्ट पर बनने वाली फिल्म है, जिसके लिए निरहुआ और आम्रपाली सबसे सटीक चॉइस है। उन्होंने बताया कि फिल्म के मुहूर्त

जवाहर कला केन्द्र में 30-31 जनवरी को मनेगा बसंत पर्व

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय ‘बसंत पर्व’ आयोजित किया जाएगा। उत्सव में ख्याति प्राप्त गायक, वादक और साहित्यकार सभी को बासंती रंगों की त्रिवेणी से सराबोर करेंगे। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला 30 जनवरी जश्न-ए-अदब संस्थान के क्यूरेशन में हो रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। केन्द्र की महानिदेशक गायत्री राठौर ने बताया कि महाकवि जयशंकर प्रसाद और बसंत पंचमी को सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का भी जन्म दिवस आता है इसलिए समारोह में इन दोनों कालजयी कवियों के साहित्य और उनकी रचनाओं का भी चिंतन होगा।पहला दिन नामी कवि और शायर प्रस्तुत करेंगे साहित्यिक रचनाएं केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने बताया कि समारोह के पहले दिन ‘साहित्य में बसंत’ नामक संगोष्ठी में बसंत के उल्लास को रेखांकित करती रचनाओं की प्रस्तुति के अलावा साहित्य में महा कवि जयशंकर प्रसाद तथा सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की रचनाओं का प्रदेश के नामचीन कवि और शायर वाचन करेंगे। इनमें मशहूर शायर इकराम राजस्थानी, फारूख आफरीदी, हेमंत शेष, लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, गीतकार बनज