संदेश

तूफान' लेकर आ रहे हैं प्रवेश लाल यादव और अमरीश सिंह

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पटना - भोजपुरी के दो बड़े कलाकार प्रवेश लाल यादव और अमरीश सिंह जल्द ही तूफान लेकर आने वाले हैं। यह तूफान भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली होगी, जिसकी शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो गई है। रोहन फिल्म्स एंटरटेनमेंट और रंभा एंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म तूफान का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्देशन कई सुपरहिट फिल्में दे चुके रवि सिन्हा कर रहे हैं। जबकि इस फिल्म के निर्माता रघुनंदन साह, रामकरण गौड़ और रमेश सिंह हैं को प्रोड्यूसर अरुण सिंह काका हैं। फिल्म तूफान की शूटिंग मुंबई के अलावे यूपी के खूबसूरत लोकेशन पर भी होने वाली है। फिल्म तूफान में एक बात और भी खास है कि पहली बार इस फिल्म में अमरीश सिंह और प्रवेश लाल यादव साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में दोनों के दमदार एक्शन पैंट सीक्वेंस दर्शकों को देखने के लिए मिलने वाला है। फिल्म को लेकर रवि सिन्हा ने कहा कि तूफान सच में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर एक बार आ तहलका बचाने वाली है। इस फिल्म की कहानी बेहद अलग और अनोखी है जिस पर काफी मेहनत की गई है और अब इससे फिल्म आया अभी जा रहा है वह भी बड़े स्केल पर।  फिल्म में सभी अपन

केन्द्र सरकार का बजट किसानों, युवाओं, गरीब एवं महिलाओं की अपेक्षाओं के साथ छलावा : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   जयपुर | चाँदी, सोना के महँगा होने से प्रदेश के ज्वैलरी उद्योग पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस पर सब्सिडी देने अथवा पेट्रोल, डीजल पर लग रही एक्साईज ड्यूटी में कमी करने वाली कोई घोषणा नहीं की गई जबकि देश में बढ़ती महँगाई के लिए पेट्रोल, डीजल की बढ़ी हुई दरें जिम्मेदार है । उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने का वादा करने वाली सरकार किसानों की ऊपज की लागत घटाने हेतु कोई निर्णय नहीं कर किसान विरोधी होने का प्रमाण दे रही है।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा प्रस्तुत केन्द्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का बजट किसानों, युवाओं, गरीब एवं महिलाओं की अपेक्षाओं के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में महँगाई एवं बेरोजगारी जैसी विकराल समस्याओं को दूर करने हेतु कोई तात्कालिक उपाय नहीं किए गए है बल्कि 3 वर्ष से 25 वर्ष तक के विजन के अनुरूप घोषणाएं की गई है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आय करदाताओं को नई टैक्स प्रणाली के तहत् 2.5 लाख रुपये तक की आय

बजट में 33 प्रतिशत की कटौती :‘चाइल्‍ड लेबर फ्री वर्ल्‍ड’ को हासिल करने के प्रयासों को धक्‍का

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली। नोबेल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित कैलाश सत्‍यार्थी द्वारा स्‍थापित ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ ने  संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में श्रम मंत्रालय के बजट आवंटन में की गई कमी पर चिंता जाहिर की है। पिछले साल की तुलना में इस साल श्रम मंत्रालय के बजट में 33 प्रतिशत की कटौती की गई है। इस कमी के कारण यूनाईटेड नेशन के सतत् विकास लक्ष्‍य(एसडीजी- 2025) तक ‘चाइल्‍ड लेबर फ्री वर्ल्‍ड’ को हासिल करने के प्रयासों को धक्‍का लग सकता है। बालश्रम के मामले में भारत का हिस्‍सा सबसे ज्‍यादा है। श्रम मंत्रालय के बजट में हुई इस कमी से बाल श्रम और चाइल्‍ड ट्रैफिकिंग में इजाफा हो सकता है। इस बार पिछले साल के मुकाबले बच्‍चों के कुल बजट में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्‍त ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ नई स्‍कीम पीएम श्री (स्‍कूल फॉर राइजिंग इंडिया) की सराहना करता है, जिसके लिए चार हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह एक अच्‍छा कदम है। इसके तहत पांच साल में 14,500 स्‍कूल खोलने का लक्ष्‍य है, जिसमें 20 लाख स्‍टूडेंट्स शिक्षा हासिल कर सकेंगे। साथ ही यह योजना नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020

आईआईएमसी के महानिदेशक को 'हिंदी गौरव अलंकरण' सम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी को वर्ष 2023 का 'हिंदी गौरव अलंकरण' सम्मान देने की घोषणा की गई है। प्रो. द्विवेदी के साथ प्रख्यात साहित्यकार एवं इतिहासविद् डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित को भी 'हिंदी गौरव अलंकरण' से सम्मानित किया जाएगा। मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा 19 फरवरी को इंदौर में आयोजित समारोह में अनेक महत्वपूर्ण साहित्यकार हिस्सा लेंगे। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया हिंदी के प्रचार और विस्तार के लिए 'मातृभाषा उन्नयन संस्थान' द्वारा प्रतिवर्ष दो हिंदी साधकों को 'हिंदी गौरव अलंकरण' से विभूषित किया जाता है। इस अलंकरण में चयनित विभूतियों की दो श्रेणी है, एक हिंदी साहित्य और दूसरी हिंदी पत्रकारिता। चयन समिति द्वारा वर्ष 2023 के लिए डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित के हिंदी साहित्य एवं प्रो. संजय द्विवेदी के हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये गए योगदान को रेखांकित करते हुए 'हिंदी गौरव अलंकरण' प्रदान किये जाने की घोषणा की गई

ऑर्गन इंडिया ने रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल में अंगदान जागरूकता का आयोजन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुड़गांव: पराशर फाउंडेशन की एक पहल,ऑर्गन इंडिया, द ऑर्गन रिसीविंग एंड गिविंग अवेयरनेस नेटवर्क (ORGAN) इंडिया, को रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम द्वारा अंग दान पर जागरूकता व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था। ORGAN India के इंडिया के मैनेजर, प्रोजेक्ट्स एण्ड आउटरीच डॉ. सौरभ शर्मा और ऑर्गन इंडिया के प्रोजेक्ट एसोसिएट अरबाज ने छात्रों को अंग दान के महत्व के बारे में जानकारी दी। छात्रों को हमारे देश में बढ़ते अंग दान संकट के बारे में बताया गया। आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में हर साल 5 लाख लोगों को अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की आवश्यकता होती है , लेकिन इनमें से केवल कुछ प्रतिशत ही अंग प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। छात्रों को प्रक्रिया से परिचित कराने में मदद करते हुए, डॉ. सौरभ और अरबाज ने उन्हें बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने कई अंग दान कर सकता है और लगभग 8-10 लोगों की जान बचा सकता है। रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ कुल 150 छात्रों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन गौरव तोमर ने अपने विचार प्रक

यश पैक्‍का 2023 में मैन्‍युफैक्‍चरिंग के क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ टॉप 50 में शुमार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : यश पैक्‍का लिमिटेड (सस्टेनेबल पैकेजिंग के उद्योग में अग्रणी) ने संस्थान में कर्मचारियों के लिए बेहतरीन माहौल बनाने के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए हैं। इसी की बदौलत, यश पैक्‍का लिमिटेड को 2023 में निर्माण क्षेत्र (मैन्‍युफैक्‍चरिंग) में भारत के टॉप 50 बेस्‍ट वर्कप्लेसेस की सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले कंपनी ने लगातार दूसरी बार जीपीटीडब्ल्यू सर्टिफिकेट हासिल किया था। यह मान्यता उन संस्थानों को दी जाती है, जो अपने कर्मचारियों के बीच उच्च स्तर के विश्वास का माहौल बनाते हैं और बेहतर प्रदर्शन की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। मैन्युफैक्चरिंग में इस प्रमाणपत्र से सम्मानित होने के लिए, यश पैक्‍का जैसी कंपनियों ने निर्माण के क्षेत्र में मजबूत और सख्‍त नजरिया अपनाया है। कंपनी ने अन्य कारकों के अलावा निर्माण की बेहतर क्वॉलिटी और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन क्षेत्र के सबसे आधुनिक सिद्धांतों को लागू करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए बेस्‍ट वर्कप्लेसेस का पुरस्कार केवल उन ब्रैंड्स को दिया जाता है, जो इंडस

बेस्ड ओपनिंग फिल्म जयपुर के लीजेंड एक्टर इरफान खान अभिनीत फिल्म पानसिंह तोमर से हुआ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। रिफ फिल्म क्लब के राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल क्रिस्टलपॉम आईनॉक्स में हुआ। स्पोर्ट्स इन सिनेमा थीम आधारित इस फेस्टिवल की थीम बेस्ड ओपनिंग फिल्म जयपुर के लीजेंड एक्टर इरफान खान अभिनीत फिल्म पानसिंह तोमर से हुआ, जिसे खूब सराहा गया। रिफ के पहले दिन सुर्खियों में रही फिल्म कश्मीर फाइल्स की खास स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान क्लिंटन -नॉन फीचर फिल्म व राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री धींगा गंवर भी प्रदर्शित की गई। रिफ के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि एक्टर मरहूम इरफान खान की शरीके हयात सुतापा शिकदर रहीं। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर एन.चन्द्रा, आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के जॉइन्ट सेक्रेटरी जगदीश आर्य, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केएल जैन, रिफ के डायरेक्टर सोमेन्द्र हर्ष, अंशु हर्ष समेत मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास समेत चार्ल्स थॉमसन, वेनेजुएला एम्बेसी और अल्फ्रेडो केलडेरा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा देश-दुनिया की सिनेमाई कई हस्तियां भी मौजूद रहीं। हरदिल अजीज हरफनमौला एक्टर मरहूम इरफान खान को रिफ में उन्हें स्पोर्ट्स थीम को बेहतरीन रूप से प्रदर्शित करने के