संदेश

प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को दिल्ली के ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - जनजातीय समुदायों द्वारा उत्पादों के जैविक उत्पादन पर बल देकर जलवायु पारिवर्तन की चुनौती से निपटने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।  देश भर में आयोजित किए जा रहे आदि महोत्सवों में भाग लेने के लिए कम जानकारी वाले और अनूठी वस्तुओं का उत्पादन करने वाले दूरदराज के क्षेत्रों से अधिक से अधिक कारीगरों को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसकी घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरुता भी उपस्थित थीं। प्रधानमंत्री को उन उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी जो विभिन्न स्टालों पर प्रदर्शित होंगे। श्री मुंडा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनजातीय समुदायों के कारीगरों और शिल्पकारों के साथ मुलाकात भी करेंगे।  आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जनजातीय समुदायों की पूर्ण भागीदारी और सम्मिलन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।    उन

सकारात्मक ऊर्जा के उत्थान के लिए निकली शिव बारात

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शिव शांति सकारात्मक सन्देश का उद्घोष करते हुए भक्तों ने शिव भोलानाथ की बारात निकाली। बहन बी के रूपा, बी के रामा,के प्रतिनिधित्व में बहनों एवम भाइयों ने बारात की अगुआई की। शिव बारात का स्वागत करते हुए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां समाज में सकारात्मकता का संचार होता है वहीं समाज में एकता अखंडता बनी रहती है तथा हम वैमनस्य एवम द्वेष से मुक्त होते है। इस कार्य के लिए उन्होंने ब्रह्मकुमारी संस्थान की भूरि भूरि प्रशंशा की तथा उन्होंने संस्था को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर इंडियन यूथ पावर के प्रेसिडेंट एडवोकेट राकेश कुमार भी मौजूद थे। शिव बारात मधु विहार शर्मा मेडिकोज से प्रारंभ होकर महावीर एनक्लेव पार्ट थ्री, साठ फुटा रोड, विंदापुर बी ब्लॉक, भरत विहार, होते हुए सोलंकी मार्केट से अपने गंतव्य तक समाप्ति की ओर बढ़ी जिसे रास्ते में लोगों ने हर हर महादेव के उद्घोष से। स्वागत किया।

Bihar डॉक्टर चंद्रमा सिंह हॉस्पिटल का उद्घाटन { Qutub Mail }

चित्र

लेखन के लिए अपनी भाषा विकसित करनी होगी - विनोद भारद्वाज

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर l वरिष्ठ पत्रकार, चित्रकार और लेखक विनोद भारद्वाज ने लेखकों का आह्वान किया है कि उन्हें अपनी भाषा को विकसित करना होगा तभी अच्छे लेखक और साहित्यकार बनेंगे l लेखन में बिना पढ़े कुछ हासिल नहीं होता l भारद्वाज राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के कार्यक्रम "लेखक की बात" में फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के सवालों का जवाब दे रहे थे l उन्होंने कहा कि साहित्य की तरफ मेरा झुकाव बचपन से था, उसी का फल है कि आज कुछ लिख रहा हूं।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तुलसीदास को भारतीय जनमानस से अलग नहीं कर सकते l तुलसीदास के बाद अगर कोई अन्य जनमानस पर छाया है तो वह है मशहूर शायर और लेखक मिर्जा गालिब l इस पर पुस्तक लिखने में मुझे 8 वर्ष लगे । तब यह पुस्तक प्रकाशित हुई l उन्होंने बताया कि राजस्थान के बारे में मैं एक उपन्यास लिख रहा हूं । जिस पर 250 पेज लिख चुका हूं। उपन्यास इस तरह से लिखना चाहता हूं, कि उसे पढ़ने में पाठक की रुचि बढ़े। एक अन्य सवाल के जवाब में भारद्वाज ने कहा कि गांधी पर लिखने का मुझे खूब अवसर मिला और मैंने गांधी को खूब पढ़ा।  उन्होंने बताया कि गांधी पर खा

Delhi Free Medical Checkup 230 लोगों ने आंखों की कराई जाँच { Qutub Mail }

चित्र

बासमती संग विश्व में महकेगा हाथरस का काला चावल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारत के बासमती चावल के बिना खाड़ी देशों में रात के भोजन की कल्पना नहीं की जा सकती है लेकिन अब सहकारी भारतीय ब्रांड के बेड़े में शामिल हाथरस का काला चावल भी विश्व में महकेगा। बिहार का स्वादिष्ट मखाना हो या फिर जम्मू प्रांत के प्रसिद्ध कलादी से बने स्वाद युक्त चीज़ बर्गर देश के कोने-कोने से अनगिनत सहकारी भारतीय ब्रांड और उत्पाद जल्द ही दुनिया भर में विदेशी ब्रांड के बीच बिकते नजर आयेगें।'नेशनल कोआपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड' भारत निर्मित स्वदेशी उत्पाद एवं असीमित वस्तुएं विदेशों में निर्यात कर देश के किसानों को आत्मनिर्भर और अर्थिक तौर पर मजबूत बनायेगा। गुणवत्ता नियंत्रण और मानकीकरण के साथ सहकारी क्षेत्र की वस्तुओं को वैश्विक पहचान दिलाने और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उर्वरक उत्पादन के क्षेत्र में विश्व की विशालतम किसानों की सहकारी संस्था इंडियन फ़ारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) सहित भारत की पांच राष्ट्रीय संगठन कृषक भारतीय सहकारी लि.(कृभको),राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन सं.लि.(नेफेड), राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम(एनसीडीसी), गुजरात सहकार

दिल्ली के प्रगति मैदान में लोगों ने बड़ी संख्या में डाक टिकट संग्रहों को देखा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : अमृतपेक्स-2023 के डाक टिकट संग्रह के महाकुंभ में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। एक तरफ सैकड़ों डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की भीड़ देखी गई, वहीं इन डाक टिकटों के बारे में जानने के लिए भी काफी लोग आयोजन में शामिल हुए। एनसीआर और उसके आसपास के डाक टिकट संग्रहकर्ता, युवा और छात्र भी काफी जोश से इस आयोजन में शामिल थे। 1400 फ्रेम पर प्रदर्शित किए जा रहे टिकटों में गहरी रुचि लेते देखा गया, जिनमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल और नेताजी सुभाष पर समय समय पर जारी विशेष डाक टिकटें शामिल थीं।  फिलाटेली शो में आए लोगों ने रामायण, बुद्ध, भारत में पाई जाने वाली विभिन्न वनस्पतियों और जीवों और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकटों की बड़े पैमाने पर सराहना की।  युवाओं और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए, भारतीय डाक ने विशेष रूप से डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के तौर पर उत्साही लोगों के लिए कहानी और पत्र लेखन पर प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतिस्पर्धी गतिविधियों सहित विभिन्न तरह की कार्यशालाओं और संगोष्ठियों का भी आयोजन