संदेश

प्रख्यात अंकशास्त्री डॉ. जे.सी. चौधरी ने आयोजित "नक्षत्र 2023" में भाग लिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : प्रसिद्ध अंकशास्त्री, डॉ. जे.सी. चौधरी, चौधरी न्यूमेरो के संस्थापक, नक्षत्र 2023 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे, जो 25 फरवरी से 5 मार्च तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। नक्षत्र 2023 अंक ज्योतिष, ज्योतिष, हस्तरेखा विज्ञान और वैकल्पिक चिकित्सा के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली जैसे प्राचीन ज्योतिष ज्ञान को बढ़ावा देना चाहता है। ज्योतिष, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी कुछ ऐसे विषय हैं जिन्हें समग्र विज्ञान के क्षेत्र में विशेषज्ञों के नेतृत्व में प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में सेमिनार और कार्यशालाओं में शामिल किया जाएगा। संख्या विज्ञान संख्याओं, अक्षरों और पैटर्न के बीच रहस्यमय सहसंबंधों का अध्ययन है, जिससे स्वयं को, दूसरों को और हम दुनिया के साथ बड़े पैमाने पर कैसे बातचीत करते हैं, इसकी बेहतर समझ प्राप्त करने के लिए। यह किसी की सच्ची इच्छाओं और उन्हें संतुष्ट करने के तरीके के बारे में भी बता सकता है। डॉ. चौधरी ने एक छतरी के नीचे दुनिया भर के अंकशास्त्रियों को एक साथ लाने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय अंक विज्ञान मंच की स

विश्व पुस्तक मेले के पहले दिन पीयूष मिश्रा का आत्म कथात्मक उपन्यास रहा बेस्टसेलर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। विश्व पुस्तक मेले के पहले दिन राजकमल प्रकाशन समूह के 'जलसाघर' में दिनभर पुस्तकप्रेमियों की जमघट लगी रही। इस दौरान 'जलसाघर' में आयोजित 'लेखक से मिलें' कार्यक्रम में लेखकों ने पाठकों से मुलाकात और बातचीत की। कार्यक्रम के पहले सत्र में अमित गुप्ता की पुस्तक 'देहरी पर ठिठकी धूप' पर परिचर्चा हुई। समलैंगिकता के सवालों से रचनात्मक तौर पर जूझते उपन्यास देहरी पर ठिठकी धूप के लेखक अमित गुप्ता ने मनोज पांडेय से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हमारा समाज दिन पर दिन भिन्न तरह की सेक्सुअल्टी के प्रति वयस्क और उदार बरताव करना सीख लेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इस तरफ बढ़ने में मदद मिली है पर यह भी सच है कि कानून बदलने या बनने से लोगों की मानसिकता रातों रात नहीं बदल जाती।  उसे बदलने में समय लगेगा पर खुशी की बात यह है कि ये बदलाव शुरू हो चुका है। इन विषयों पर किताबें आ रही हैं, फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। जिसकी वजह से लोग इन मसलों को समझना शुरू कर चुके हैं। यह उपन्यास समलिंगी प्रेम की स्वाभाविकता और उसके इर्

प्लास्टिक थैलियों के उपयोग के खिलाफ द्वारका में उपायुक्त ने चलाया अभियान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। दिल्ली को स्वच्छ रखने एवम क्षेत्र में साफ सफाई को बढ़ावा देने तथा प्लास्टिक की थैलियों एवम अन्य रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले नुकसान देह सामानों के चलन को समाप्त करने के उद्देश्य से द्वारका सेक्टर चार में दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्थानीय आरडब्ल्यूए के सदस्यों के लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान की शुरुआत की। उपायुक्त ने द्वारका सेक्टर चार में आरडब्ल्यूए के सदस्य रामेश्वर मलिक की अध्यक्षता में क्षेत्र के समस्त आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवम प्रबुद्ध नागरिकों के साथ एक सभा आयोजित की जिसमे उन्होंने बताया कि प्लास्टिक की थैलियों एवम रोज उपयोग कर फेकने वाले सामानों का बहिष्कार हो एवम दुकानदार इन्हे ना बेचें। उन्होंने लोगों को भी इनके उपयोग के लिए मना किया। सभा में सभी सदस्यों ने एक स्वर से उपायुक्त के प्रस्ताव का समर्थन किय सभा में पालम 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी, आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी तथा सेक्टर चार के निगम पार्षद रामनिवास गहलोत एवम क्षेत्र के समस्त आरडब्ल

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून -भारत रक्षा मंच के पूर्णकालिक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी के नेतृत्व में प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधुओं के साथ महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए भारत रक्षा मंच के उद्देश्यों से परिचय कराते कराते भारत रक्षा मंच के उद्देश्यों की पुस्तक भेंट किया कहा देवभूमि में घुसपैठ विरोधी कड़ा कानून बने जिस की मांग करते हुए भारत रक्षा मंच ने सहयोग मांगा  आशीष ने आने वाले समय में भारत रक्षा मंच पूरे उत्तराखंड में तहसील स्तर पर कैंप लगाकर समाज के अंतिम पंक्ति के बैठे लोगों से समर्थन जुटाऊंगा भगत सिंह कोश्यारी में भारत रक्षा मंच के उद्देश्यों कार्यों की तारीफ करते हुए सराहना की इस अवसर पर युवा मंच प्रमुख दुर्गेश वाजपेई अर्चना पांडे प्रांत अध्यक्ष संजीव गुप्ता अवनीश मिश्रा देवाशीष ग़ौर मीडिया मंच लक्ष्मी बिष्ट एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे

डीग्गी पेलेस में लगे काव "जयपोर बाजार" फेशन से लगा कर स्वास्थ वर्धक प्रोडक्ट स्टॉल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर .काव की होटल डीग्गी पेलेस में दो दिवसीय"जयपोर बाजार" में लाइफ स्टाइल और फेशन से लगा कर स्वास्थ वर्धक प्रोडक्ट की ढेर सारी स्टॉल सजी हैं,खास बात यह कि यहाँ सभी स्टाल और प्रोडक्ट्स सिर्फ महिला उद्यमियों द्वारा ही निर्मित है और ngo भी महिलाओं द्वारा संचालित किये जा रहे हैं. काव इंडिया महिला उद्यमियों का एक राष्ट्रीय संगठन है, जो उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।  वर्ष 2004 में स्थापित, काव इंडिया के पूरे भारत में 11 अध्याय हैं, जिनमें वर्ष 2016 में स्थापित कोव राजस्थान अध्याय भी शामिल हुआ था । कोउ प्रशिक्षण, परामर्श सहायता, वित्तीय जागरूकता सत्र, विपणन अवसर, व्यवसाय नेटवर्किंग और महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता सत्रों के माध्यम से महिलाओं के बीच उद्यमिता संस्कृति का पोषण करने का प्रयास करता है। कोव राजस्थान चैप्टर 25-26 फरवरी, तक होटल डिग्गी पैलेस में जयपोर बाजार जीवन शैली प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। काव की जयपुर चेप्टर की अद्यक्ष शिवानी ने बताया कि उद्घाटन आज सुबह 11:30 बजे हुआ , इस अ

कितने गाजी आए कितने गाजी गए" पुस्तक का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी ऑडिटोरियम में लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस टाइनी ढिल्लों की पुस्तक "कितने गाजी आए कितने गाजी गए" का विमोचन किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर एवं महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने पुस्तक का विमोचन किया उन्होंने जनरल टाइनी के लेखन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पुस्तक में देश के प्रति प्रेम व विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य आपसी समन्वय की महत्ता प्रतिपादित की गई है।  उन्होंने पुस्तक में पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों को भी रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता को संजोए रखने के लिए विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य सामंजस्य व एक दूसरे के प्रति समझ आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक युवाओं को सैन्य बलों व राष्ट्रीयता के प्रति प्रेरित करेगी।लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर ने लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों के साथ अपने एनडीए से प्रारम्भ अनुभव साझा किए व लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पुस्तक का विमोचन राजस्थान पुलिस अकादमी रजत बुक कॉर्नर और पेंगुइन इंडिया द्वारा किया गया। पुस्तक विम

आनंदा डेयरी के प्रोसेसिंग प्लांट की भव्य लॉन्चिंग सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर. दिल्ली की प्रसिद्ध आनंदा डेयरी ने जयपुर में अपने नए प्लांट की शुरुआत की है | आनंदा डेयरी के चेयरमैन डॉ. राधेश्याम दीक्षित ने अपने कर कमलों से प्लांट का उद्घाटन किया | कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण की मूर्ती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर की गयी | इसके बाद सभी अतिथियों को माला पहनाकर और राजस्थान की आन बान और शान साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया | लॉन्चिंग कार्यक्रम में पधारे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स का भी साफा पहनाकर सम्मान किया गया | आनंदा डेयरी के चेयरमैन डॉ. राधेश्याम दीक्षित ने  कहा कि जयपुर के इस प्लांट के उद्घाटन से रोजगार की नई संभावनाएं पैदा होंगी, सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा | आनंदा डेयरी से पहले ही 3 लाख किसान जुड़े हुए हैं | करीब 6 हजार गांवों से दूध खरीदा जाता है | आनंदा डेयरी ने किसानों के बीच व्यवसायिक नहीं एक खास रिश्ता कायम किया है | राजस्थान में गुलाबी नगरी से हमने यहाँ कदम रखा है, हमें पूरा विश्वास है की राजस्थान में भी आनंदा डेयरी नए आयाम स्थापित करेगी | आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सूरज दीक्षित ने बताया कि जयपुर प्लांट में मुख्यतः दूध और पन