संदेश

आईएनए दिल्ली हाट मे 16 मार्च से 31 मार्च तक बिहार उत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर 15 दिवसीय बिहार उत्सव का आयोजन 16 मार्च से 31 मार्च तक बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा आईएनए दिल्ली हाट, नई दिल्ली में किया जाएगा, जिसमें बिहार के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, बिहार खादी, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थी, PMEGP योजना के लाभार्थी द्वारा लगभग 120 स्टॉल लगाए जायेंगे। इसके साथ ही बिहार के कलाकारों द्वारा बिहार की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने कहा कि इस वर्ष नई दिल्ली के आईएनए दिल्ली हाट मे बिहार उत्सव और बिहार दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली हाट को बिहार थीम पर सजाया जाएगा। बिहार सरकार के उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि बिहार उत्सव 2023 में इस बार बिहार के प्रसिद्ध हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट के 120 स्टाल लगाया गया है जिसमे बिहार की प्रसिद्ध भागलपुरी सिल्क एवं बिहार के प्रसिद्ध हस्तशिल्प एवं हैंडीक्राफ्ट को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार उत्सव के माध

NSD नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में लांच हुआ "छिकपली" का ट्रेलर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  यशपाल शर्मा के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।  यशपाल शर्मा छिपकली लेकर आ रहे हैं कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें अभिनेता का दमदार लुक देखने को मिला था। अब मेकर्स ने दिल्ली स्थित एनएसडी में फ़िल्म छिपकली का ट्रेलर रिलीज किया गया। मौके पर अभिनेता यशपाल शर्मा,योगेश भारद्वाज, अभिनेत्री तनिष्ठा बिस्वास,निर्देशक कौशिक कर,निर्माता मीमो व सर्वेश कश्यप प्रेजेंटर स्वर्णदीप विश्वकर्मा मौजूद रहें। यशपाल शर्मा ,योगेश भारद्वाज व तनिष्ठा विस्वास की फिल्म छिपकली का ट्रेलर जबरदस्त है। यशपाल आलोक चतुर्वेदी व योगेश डिडेक्टर रुद्राक्ष के रूप में उम्दा अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं। छिपकली का ट्रेलर सस्पेंस का कंप्लीट डोज है। इसमें आपको भरपूर एक्शन, ड्रामा और फ़ॉलोसॉफिकल थ्रिल देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत आलोक चतुर्वेदी व डिडेक्टर के संवाद से शुरू होती है। अभिनेता कहते हैं कि हमारे आसपास एक थर्ड पर्सन हमेशा हमारे गतिविधियों पर नजर रखते हैं जिसे देखने के लिए अतिसूक्ष्म नजरिया होना चाहिए वही डि

देश की आजादी से लेकर आज तक आदिवासियों को उनका अधिकार कांग्रेस ने दिया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी, पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल  मीणा  की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के इन्दिरा गाँधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल  मीणा  ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक आदिवासियों को उनका अधिकार कांग्रेस ने दिया है। कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को लोकसभा व विधानसभा सहित पंचायती राज एवं स्थानीय निकायों चुनावों में आरक्षण देकर राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। नौकरियों में आरक्षण देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने ही किया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को पार्टी में विशेष महत्व देने के लिए अलग से बूथ स्तर से एआईसीसी स्तर तक अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस विभाग बना रखा है। जिससे आदिवासी समाज राजनीति में आगे बढ सका है। इसको आगे बढ़ाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस पार्टी के रायपुर अधिवेशन में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ो व अल्पसंख्यकों को कांग

लोकमत मीडिया समूह देश के नेताओं से अपेक्षित कार्य की गुणवत्ता के लिए एक मानक स्थापित कर रहा है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली. लोकमत मीडिया ने दिल्ली में तेलंगाना सरकार द्वारा समर्थित लोकमत संसदीय राष्ट्रीय सम्मेलन पुरस्कार 2022 के चौथे संस्करण की मेजबानी की। पुरस्कारों का उद्देश्य सांसदों द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करना है। यह पुरस्कार इन प्रशंसित सांसदों को हमारे देश के प्रेरणा और गौरव के स्रोत के रूप में मान्यता देता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद थे। लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव "भारतीय लोकतंत्र: परिपक्वता के कितने करीब?" विषय पर केंद्रित था। इस सम्मलेन में कई सम्मानित वक्ता भी थे। अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, युवा मामले और खेल, किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री, दिग्विजय सिंह, संसद सदस्य, राज्यसभा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री; सीताराम येचुरी, महासचिव, सीपीआई (एम) हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री ; राघव चड्ढा, संसद सदस्य, राज्य सभा; डॉ. सुधांश

राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक 15 मार्च, 2023 को प्रात: 11.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड़, जयपुर के इन्दिरा गाँधी सभागार में आहूत की गई है।  जानकारी देते हुए राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकरलाल मीणा ने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उदयपुर नव संकल्प शिविर में लिए गए  संकल्पों के अन्तर्गत पार्टी स्तर पर चलाये जाने वाले एलडीएम प्रोग्राम (लीडरशिप डवलपमेंट मिशन) द्वारा अनुसूचित जनजाति की लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के संबंध में चर्चा तथा प्रदेश आदिवासी कांग्रेस में नियुक्त किए गए प्रदेश कॉर्डिनेटर एवं 3 प्रदेश उपाध्यक्षों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक को आदिवासी कांग्रेस के अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पी.डी. मीणा, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के नेतागणों सहित प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे।

श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा दिया गया "नारी शक्ति सम्मान-2023"

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . पिछले 8 वर्षों से मानव कल्याण के कार्य कर रही श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर राजस्थान में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को जिन्होंने एक कीर्तिमान स्थापित किया उन महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान 2023 से नवाजा गया। संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमोहन चहेता ने बताया कि पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि महापौर-डॉ• सौम्या गुर्जर (जयपुर ग्रेटर, नगर निगम) रहीं इस पुरस्कार समारोह में रेखा राणा को महिलाओ की सुरक्षा में काम करने के लिए, शताब्दी अवस्थी को खेल क्षेत्र मे, सिमरन शर्मा को पेरा रायफल शूटर की उपलब्धियों पर, काजल बंसल को महिला उद्यमी के रूप मे नई पहचान बनाने पर, अल्का शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र मे, हर्षता चौहान को जूडो कराटे के क्षेत्र में दुनिया मे परचम लहराने पर, आईरॉन लेडी संतोष देवी को समाज सेवा मे, पार्थवी कटियार को शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्थिरीय नारी शक्ति सम्मान-2023 नवाजा गया। कार्यक्रम संयोजक बबीता शर्मा, इंदिरा बंसल एवं ललिता टांक ने बताया की पुरस्कार समारोह में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए एवं पहुंचने वाली

जियो ने लॉन्च किया पोस्टपेड फैमिली प्लान ,एक महीने का ट्रायल मिलेगा फ्री

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ अपना नया फैमिली प्लान – जियो प्लस लॉन्च कर दिया है। जियो प्लस प्लान में पहले कनेक्शन के लिए ग्राहक को 399 रु चुकाने होंगे, प्लान में 3 अतिरिक्त कनेक्शन जोड़े जा सकेंगे। प्रत्येक अतिरिक्त कनेक्शन के लिए 99 रु चुकाने होंगे। जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रु (399+99+99+99) प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। प्लान के साथ 75जीबी डेटा मिलेगा। 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने औसतन 174 रु खर्च आएगा। इसके अलावा जिन ग्राहकों की डेटा खपत अधिक है वे 100 जीबी प्रति माह के प्लान को ले सकते हैं। इसके लिए पहले कनेक्शन पर 699 रु चुकाने होंगे और प्रत्येक अतिरिक्त कनेक्शन पर 99 रु प्रति कनेक्शन देना होगा। कुल 3 अतिरिक्त कनेक्शन ही लिए जा सकेंगे। कुछ व्यक्तिगत प्लान भी लॉन्च किए गए हैं। इसमें 299रु का 30 जीबी का प्लान है और एक अनलिमिटेड डेटा प्लान भी है जिसके लिए ग्राहक को 599 रु चुकाने होंगे। कंपनी ने नए फैमिली प्लान- जियो प्लस के साथ सौगातों की झड़ी लगा दी है। जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5जी डे