संदेश

राष्ट्रीय सकल समाज जन परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय नुन्हारिया मेहरा कोर कमेटी की बैठक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   छिन्दवाड़ा - राष्ट्रीय नुन्हारिया सकल समाज जन परिषद के कोर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी उपयंत्री शिक्षा विभाग सालिकराम कोलारे के निवास स्थान मैगजीन लाइन परासिया मध्य प्रदेश में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से आगामी अप्रैल और मई माह में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्य की कार्यकारिणी गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिया गया l  14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर जयंती परासिया शहर में बड़े धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया l आगामी विधानसभा चुनाव में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भाजपा, गोडवाना, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए पैनल तैयार किया गया जो आगामी चुनाव मैदान में दावेदारी करेंगे l  सभी ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तर के नुन्हारिया मेहरा सामाजिक संगठन से आग्रह किया गया की सभी राष्ट्रीय जनपरिषद के साथ मिलकर कार्य करें ताकि समग्र सामाजिक विकास हो सकें l बैठक में मुख्यरूप से राष्ट्रीय जनपरिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बुनकर, राष्ट्रीय महासचीव बाला सातनकर, उपाध्यक्ष विजय बुनकर, कोषाध्यक्ष दिनेश भावरकर, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश ब

रॉयल्टी एन्ड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान को लेकर आयोजित हुआ टॉक शो

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। रॉयल्टी एन्ड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान थीम को लेकर फ्यूजन ग्रुप एवं गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में टॉक शो का आयोजन हुआ। मिस राजस्थान के 25 वें संस्करण के आयोजनों की श्रंखला में टॉक शो का आयोजन मानसरोवर स्थित तक्षिला बिजनेस स्कूल में किया गया जिसमें फैशन एवं फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सख्शियतों ने हिस्सा लिया। ऑर्गनाइजर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की शो गठजोड़ फिल्म्स के साथ जुड़ के किया जा रहा है, जिसमें स्पीकर के रूप में फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, मिस राजस्थान एवं मिस ग्रैंड इंडिया सिमरन शर्मा, सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी,  बॉलीवुड डिजाइनर रोहित कामरा, मिस राजस्थान रनरअप 2019 एवं मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021 मिताली कौर ने इस इंडस्ट्री की तेजी से होती ग्रोथ एवं महत्व पर अपनी बातें रखी। वहीं शो में प्रदेश में फैशन एवं फ़िल्म जगत में चल रही समस्याओं पर भी चर्चा हुई।शो में मॉडरेटर के रूप में फैशन जगत से अरशद हुसैन, मिस राजस्थान 2022 तरुशी राय, मिस राजस्थान रनरअप 2022 परिधि शर्मा, ने कार

राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता को समाप्त करने का निर्णय देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | भाजपा की केन्द्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति तथा विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने हेतु संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया गया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में सत्य की तथा लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी देश की जनता के मुद्दे केन्द्र सरकार के समक्ष उठा रहे हैं तथा देश के लोगों की आवाज बनकर केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने पूरे देश में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध बढ़ती मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, समाज में बढ़ते विखण्डन तथा अमीर और गरी

इसरो/एनएसआईएल के साथ 36 वनवेब उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  श्रीहरिकोटा ,वनवेब ने भारत के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-एसएचएआर) से न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) द्वारा लॉन्च किए गए 36 उपग्रहों के सफल परिनियोजन और संपर्क की पुष्टि की है।  वनवेब के उपग्रह, रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग हो गए और 1 घंटे 14 मिनट की अवधि में नौ चरणों में बांट दिए गए हैं। इन सभी 36 उपग्रहों पर सिग्नल प्राप्ति की पुष्टि हुई।  वनवेब का यह 18वां लॉन्च रहा और इस साल इसका तीसरा लॉन्च है, जो वनवेब के कुल 618 उपग्रहों का पुंज बना रहा है। वैश्विक कवरेज के लिए वनवेब नक्षत्र डिजाइन को 588 उपग्रहों की जरूरत होती है। सफल प्रक्षेपण की वजह से ये समूह या पुंज जल्द ही वैश्विक सेवाएं देने के लिए तैयार हो गया है।  वनवेब अपने मौजूदा कनेक्टिविटी समाधानों को बढ़ाते हुए वैश्विक कवरेज को रोल आउट करने के लिए तैयार हो जाएगा जो पहले से ही 50 डिग्री अक्षांश के उत्तर में मौजूद हैं क्योंकि यह प्रमुख प्रदाताओं के साथ साझेदारी करके नए क्षेत्रों को ऑनलाइन लाता है। यह मिशन भारत से वनवेब की दूसरी उपग्रह तैनाती को चिन्हित करता है, जो एनएसआईएल और इसरो के साथ मजबूत

राहुल गाँधी की लोक सभा सदस्यता रद्द होने से राजनीतिक मंथन व मुल्याकंन तेज

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - वैश्विक राजनीति के झितिज पर इन दिनों भारतीय राजनीति की चर्चा व चिन्तन चहुँ दिशाओं में हो रही है।राष्ट्रीय वअर्न्तराष्ट्रीय राजनीति के चिन्तकों की चिन्ता की लकीरें स्पष्ट रूप से दिखाई पड रही है।उनका मानना है विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र भारत में नित्य प्रतिदिन घटने वाली घटनाओं से खासकर केन्द्र में सतारूढ़ पार्टी की नियत व निति ठीक नही है।इसका प्रत्यक्ष प्रमाण लोकतंत्र के मन्दिर(संसद) में बजट सत्र के द्वितीय सत्र दौरान सता पक्ष - विपक्ष के तीखी नोंक-झोंक व सता पक्ष का राहुल गाँधी माफी माँगने की जिद्द पर अढ़े रहना है।वही दुसरी ओर विपक्ष द्वारा हिडन वर्ग के र्रिपोट पर जे पी सी गठन की माँग करना है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नही है। हमारे संविधान के र्निमाताओ ने सपने में कभी नही सोचा होगा कि भारतीय मतदाताओ ने जिस दल को सता के सिंधासन पर प्रचण्ड बहुमत से एक बार नही बल्कि दुसरे बार भी दिल्ली की सिंधासन उन्हें पर बिठाया ताकि वे देश की जनता व भारत का विकाश हो सकें,लेकिन आज उसी सरकार ने अपने चंद चेहतो के लिए सरकारी खजाने को लुटाने की ढान रखी है। केन्द्र में व

जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर कपड़ा बैंक को मिला सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा – जन सेवा के लिए जिला में अनेको संस्था कार्य कर रही है किन्तु जिला में “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन की पहल सभी से अलग है, कपड़ा बैंक गरीब, असहायों एवं जरुरतमंदों की सेवा एवं मदद के लिए जिला में ही नहीं अपितु प्रदेश से कंही आगे बढकर नाम कमा चुकी है l कपड़ा बैंक का सम्पूर्ण कार्य स्वयंसेवकों के निःस्वार्थ भाव एवं दानदाताओं के सहयोग से किया जाने वाला जनसेवा है जो पिछले 10 से अधिक वर्षों से चला आ रहा है l कपड़ा बैंक में पुरुष कार्यकर्ता के साथ-साथ बड़ी संख्याँ में महिलायें और युवतियाँ जनसेवा के इस पुनीत कार्य में जुड़कर अपनी सेवा दे रही है l  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनसेवा हिताय संस्था द्वारा जनसेवा व समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं एवं महिलाओं को सम्मान प्रदान किया जिसमे अपने जनसेवा के कार्यों के लिए “कपड़ा बैंक” की ओर से अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, आराधना शुक्ला, निशा यादव, डॉक्टर सविता चोरे ने सम्मान प्राप्त किया । कपड़ा बैंक में सभी कार्यकर्ता स्वयंसेवा के रूप में सहयोग प्रदान करते है, ऐसे स्वयंसेवकों के माध्यम से कपड़ा बैंक जनसेवा का इतना

राजस्थान के 8000 पुलिसकर्मियों ने 2 रेंज और 1 जिले में कार्रवाई कर 2051 बदमाशों को लिया हिरासत में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 56 अपराधियों को, सीकर पुलिस ने 176, भिवाड़ी पुलिस ने 287, दौसा पुलिस ने 337, झुंझुनू पुलिस ने 3 और अलवर पुलिस ने 129 कुल 988 अपराधियों को गिरफ्तार कर आबकारी, एनडीपीएस, आरजीपीओ व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई में 37 प्रकरण दर्ज कर 754 कार्रवाई में 988 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने 110 युवकों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में 4 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 3 चाकू, 2 कारतूस बरामद कर 13 शीशी कोरेक्स,9.06 ग्राम स्मैक, 312 लीटर शराब तथा जुआं रकन 93655 रुपये बरामद किये गये है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान पुलिस द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा बताया कि जयपुर व कोटा रेंज और चूरु जिले में विशेष अभियान में 8000 पुलिसकर्मियों ने कार्यवाही में भाग लिया और 2051 बदमाशों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एनएम के नेतृत्व में विशेष अभियान संचालित किया गया। कार्यवाही के दौरान कोटा व जयपुर रेंज आईजी ने नियं