संदेश

शरण्या ने समाज में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   कोलकाता : एनीबी एंटरटेनमेंट की ओर से ‘शरण्या सीज़न III’ में कोलकाता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की मशहूर हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। कंपनी की तरफ से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  शरण्या सीजन III का विषय था, किसी वर्दी या बिना वर्दी के चलनेवाली महिलाओं की जीवन यात्रा का अनुग्रह कर इसकी शक्ति और गरिमा के साथ इसे सेलिब्रेट करना है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कोलकाता में चीन के महावाणिज्य दूत झा लियौ ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेश सेठिया और इमरान जकी इस मौके पर मौजूद रहकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस रंगारंग कार्यक्रम में रैम्प शो, डांस ड्रामा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का मुकाम हासिल करनेवाली महिलाओं का सम्मान, शरण्य सीजन III के मुख्य आकर्षण का केंद्र था। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं में सुश्री सोमा घोष, (अधिवक्ता), सुश्री शकुंतला (मैनेजिंग ट्रस्टी, फ़ुटस्टेप्स फ़ाउंडेशन), डॉ. सायंतनी सेनगुप्ता (डॉक्टर), प्रियंका,

जियोसिनेमा की “जीतो धन धना धन” प्रतियोगिता में 4 दर्शकों ने जीती कार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली :  जियो-सिनेमा की ‘जीतो धन धना धन’ प्रतियोगिता में कोई भी दर्शक कार जीत सकता है। मैच के दौरान दर्शकों को अपने फोन को पोर्ट्रेट मोड में रखना होता है। स्क्रीन के नीचे एक चैट बॉक्स खुल जाएगा, जहां हर ओवर से पहले एक सवाल पूछा जाएगा। दर्शक चार विकल्पों मे से किसी एक का चयन करके जवाब दे सकता है। मैच के दौरान सबसे ज़्यादा सही जवाब देने वाले दर्शकों के पास कार जीतने का मौका होता है। कार के अलावा, प्रतियोगिता में दर्शकों को स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ स्पीकर, ब्लूटूथ नेकबैंड और वायरलेस इयरफ़ोन जैसे कई और पुरस्कार जीतने का मौका भी मिल रहा है। ओडिशा के मयूरभंज जिले के रहने वाले भीमसेन मोहंता पहले क्रिकेट प्रेमी हैं जिन्होंने जियो-सिनेमा पर ‘जीतो धन धना धन’ प्रतियोगिता में कार जीत ली है। इसके अलावा राजस्थान-पाली के महेंद्र सोनी, कटक के सिद्धार्थ शंकर साहू और बिहार-लखीसराय के धीरेंद्र कुमार ने भी कार जीती है। जियो सिनेमा ने गुरुवार को उन चार विजेताओं की घोषणा की, जिन्होंने 8 और 9 अप्रैल को खेले गए टाटा आईपीएल 2023 की प्रतियोगिताओं में कार जीती हैं। ‘जीतो धन धना धन’ के पहले वि

ब्रिटानिया ब्रेड की ‘मिलेट ब्रेड’ लॉन्च ,जिसमें बिल्कुल भी मैदा नहीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली-भारत में स्लाईस ब्रेड में अग्रणी, ब्रिटानिया ने मिलेट ब्रेड लॉन्च किया है, जिसमें बिल्कुल भी मैदा नहीं है। रगी, ज्वार, बाजरा और ओट्स के गुणों से भरपूर इस ब्रेड में फाईबर और मिनरल्स हैं, जो उपभोक्ताओं को अपने आहार में मिलेट शामिल करने का आसान तरीका प्रदान करते हैं।  ब्रिटानिया संगठित क्षेत्र की पहली कंपनी बन गई है, जो भारत में एफएमसीजी बाजार में मिलेट ब्रेड पेश कर रही है। यह अभियान केंद्र सरकार द्वारा मिलेट को प्रोत्साहन दिए जाने और भारतीयों को पोषणयुक्त आहार प्रदान करने की पहल के अनुरूप है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा घोषित ‘मिलेट वर्ष’ के अनुरूप भी है। 1954 में ब्रिटानिया भारत में स्लाईस्ड ब्रेड लेकर आने वाला पहला ब्रांड था। स्लाईस्ड ब्रेड के प्रणेता के रूप में ब्रिटानिया इस बाजार में परिवर्तन लाना और मिलेट ब्रेड पेश करना चाहता है, ताकि ग्राहकों को उनकी मौजूदा जरूरतों और पसंद के अनुरूप विकल्प मिल सकें। भारत दुनिया में मिलेट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है, लेकिन फिर भी यह देश असंतुलित आहार और माईक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी की समस्या से जूझ रहा है। ब्

पेटीएम ने भारत में निर्मित और 4-जी इनेबल्‍ड नया साउंडबॉक्‍स लॉन्‍च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी फिल्ली - पेटीएम ने 4जी-इनेबल्‍ड साउंडबॉक्‍स 3.0 लॉन्‍च किया है, ताकि देश में उसके मर्चेंट पार्टनर बिना किसी परेशानी के और सुरक्षित तरीके से भुगतान लेने में सशक्‍त हो सकें। यह 4जी साउंडबॉक्‍स अपने तरह का पहला है और रियल-टाइम में तुरंत पेमेंट अलर्ट के लिये स्‍थायी कनेक्टिविटी देता है, जोकि देश में सबसे तेज है। ऐसे क्षेत्र, जहाँ 4जी नेटवर्क काम नहीं करता है, यह निर्बाध कनेक्टिविटी के लिये 2जी नेटवर्क में ऑटोमेटिक तरीके से शिफ्ट हो जाता है। 4जी साउंडबॉक्‍स नये डिजाइन में आया है और 7 दिन का बैटरी बैकअप देता है, जोकि इंडस्‍ट्री में सबसे बढ़िया है। पेटीएम का भारत में निर्मित साउंडबॉक्‍स बहुत ज्‍यादा टिकाऊ और पानी के छींटे पड़ने से सुरक्षित (स्‍प्‍लैश प्रूफ) है। आसानी से अपनाने के लिये, पेटीएम 4जी साउंडबॉक्‍स में एक नया फीचर लॉन्‍च किया गया है, जिसके द्वारा व्‍यापारी पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप के माध्‍यम से भाषा को बदल सकते हैं। यह ऑटो-असिस्‍टेड उपकरण अंग्रेजी, हिन्‍दी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली, गुजराती, पंजाबी और ओडिया समेत 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है। साउंडबॉक

ईज़मायट्रिप ने आशुतोष शर्मा को मार्केटिंग विभाग का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म EaseMyTrip.com ने आशुतोष शर्मा को मार्केटिंग विभाग का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। अपनी नई भूमिका में आशुतोष कंपनी के मार्केटिंग विभाग का कामकाज देखेंगे। वह अलग-अलग जगह पर ब्रैंड की मौजूदगी को बढ़ाएंगे, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों की नजर में आ सकें। बेहद प्रतिस्‍पर्धी दौर से गुजर रहे ऑनलाइन ट्रैवल मार्केट में ईज़मायट्रिप की स्थिति को मजबूत करने पर उनका पूरा फोकस रहेगा।  वह सभी पहलुओं पर ध्यान रखते हुए उपभोक्ताओं तक कंपनी की पहुंच बढ़ाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाएंगे और इस क्षेत्र में विकास के नए अवसरों की पहचान करेंगे। आशुतोष एक कुशल डिजिटिल मार्केटिंग विशेषज्ञ है, जिनके पास एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का अनुभव है। अपने पिछले कार्यकाल में वह डेंटसु इंडिया के वरिष्ठ निदेशक थे। इससे पहले वह हकुहोडो इंक. में डिजिटल सर्विसेज विभाग के प्लानिंग डायरेक्टर थे। शुरुआती वर्षों में उन्होंने एडोब, ट्राइबल फ्यूजन, आईअवतारजेड डिजिटल और ईस्पॉट डिजिटल मीडिया के साथ काम किया। अपने करियर में श्री आशुतो

Bihar RLJD प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा का भव्य स्वागत { Qutub Mail }

चित्र

राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार  (सारण ) मशरक मे राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा बिहार दौरा मे  पटना से सिवान् मैरवा एक सभा मे शामिल हो जाने के दौरान मशरक बस स्टेण्ड महावीर चौक पर शिक्षक नेता धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व मे राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्त्ताओ द्वारा फूल माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया. वही शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.  प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने बताया की सिवान् मैड़वा मे राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्त्ताओ द्वारा सभा रखी गई हैँ उसी सभा मे शामिल होने के लिए पटना से मशरक के रास्ते सिवान जा रहे हैँ स्वागत समारोह के दौरान मशरक मे कार्यकर्त्ताओ ने फूल माला से पुरजोर स्वागत किया और रमेश कुशवाहा जिन्दाबाद उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. मौके पर स्वागत समारोह मे मुख्य रूप से शिक्षक नेता धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, दिलीप प्रसाद कुशवाहा, उमा शंकर प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया राम अयोध्या सिंह कुशवाहा, जुझारु सामाजसेवी मनिंदर सिंह कुशवाहा, सुरेंदर सिंह शिक्षक, अर्जुन सिंह शिक्षक पार्टी के वरीय नेता शौकत अली, राज बल