संदेश

मस्जिदों में कुरान सुनाने वाले हफीज़ो का किया सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा - कोटा के कोटड़ी इलाके में शबे कद्र के मुबारक मौके पर मस्जिदों में कुरान सुनाने वाले हफीज़ो का और उलेमाओं का माला पहनाकर शाल उड़ाकर साफे बंधकर सम्मान किया गया।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी ने और उनकी पूरी टीम ने हाफिजो का सम्मान किया सम्मान से पूर्व सभी मस्जिद में कुरान सुनाने वाले हफीज़ो ने कहां की शबेक़द्र की रात बड़ी पाक रात है इसमें अल्लाह पाक से जो कुछ भी मांगो मिलता है और अपने पुराने किए गए सभी गुनाह (पाप) माफ किए जाते हैं इसलिए शबेक़द्र की रात को ज्यादा से ज्यादा लोग मस्जिद में जाकर इबादत करते है इस अवसर पर सभी कुरान सुनाने वाले हाफिजो ने सामूहिक रूप से देश में अमन चैन भाईचारा सलामत रहे इसके लिए दुआ की और देश में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए विशेष प्रार्थना की इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी ने कहा कि शबे कद्र बेहतरीन रातों में से एक रात है हम सब को चाहिए कि इस रात में हम खूब अल्लाह( ईश्वर )की इबादत करें और देश में अमन भाईचारा हमेशा कायम रहे इसके लिए

जियो-सिनेमा पर टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, 2.4 करोड़ ने देखा CSK-RCB मैच

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : जियो-सिनेमा ने व्यूअरशिप का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। जियो-सिनेमा पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) मैच के दौरान दर्शकों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो-सिनेमा पर मौजूदा आईपीएल 2023 सीज़न में, यह अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है। इससे पहले दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ पहुंची थी। मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में जियो-सिनेमा पर दर्शकों की तादाद 2.4 करोड़ तक पहुंच गई। चेन्नई ने यह रोमांचक मैच 8 रन से जीत लिया। बीसीसीआई ने इस टाटा आईपीएल सीज़न 2023 के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार, अलग अलग कंपनियों को दिए हैं। इसका सीधा फायदा डिजिटल को मिलता दिखाई दे रहा है। जियो-सिनेमा आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग मुफ्त कर रहा है। इससे भी आईपीएल दर्शकों के बीच उसकी पैठ बनी है। 2.4 करोड़ दर्शकों की संख्या कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 सीज़न के फाइनल मैच के दौरान डिज्नी हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप 1.86 करोड़ दर्ज की गई थी। आईपीएल अभी अपने लीग मैचों

रिकार्ड संख्या में संस्कृत पुस्तकों की बिक्री भाषा की जीवन्तता है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - प्रो बनमाली बिश्बाल ,डीन एकेडमी,का मानना था कि कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने प्रथम बार ' वेस्ट सेलिंग बुक्स ' की परंपरा की भी शुरुआत की गयी है। इससे संस्कृत लेखन की रचनाधर्मिता का और अधिक उन्नयन होगा जिससे साहित्य के बाजार में संस्कृत लेखन ऊर्जस्विता का और सिक्का जम सकेगा ।प्रो रणजित कुमार वर्मन् , कुलसचिव ने कहा कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा इस साल रेकार्ड के रुप में किताबों का बिकना ,साथ ही साथ पाठकों द्वारा कुछ ग्रन्थों को खरीदने के लिए अग्रिम धन राशि को जमा करवाया जाना ,किसी भी शैक्षणिक संस्था के लिए बहुत ही प्रतिष्ठा की बात होती है । कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी नैक पीयर टीम निरीक्षण पूर्व की एक बैठक में कहा है कि आई टी के कारण ई-टेक्सट का प्रभाव अधिक बढ़ा है । इन्हीं सब कारणों से भी अमेरिका से छपने वाली विश्व की लब्धप्रतिष्ठ पत्रिकाएं ग्रांटा तथा न्यूयार्क की भी अब मात्र सौफ्ट प्रतियां बाजार में दिख रही हैं । लेकिन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा प्रकाशित ग्रन्थों का वर्तमान बजट सत्र में 2,31,71,583 ₹ का एक र

डी. ई. शॉ इंडिया का बेंगलुरु और गुरुग्राम में नए कार्यालय खोलने की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हैदराबाद. बेंगलुरु और गुरुग्राम के दोनों कार्यालयों की शुरुआत संयुक्त रूप से 300 से अधिक कर्मचारियों से हुई है, जबकि डी. ई. शॉ इंडिया के अधिकांश कर्मचारी हैदराबाद से काम कर रहे हैं। नए कार्यालय पूरे भारत की शीर्ष प्रतिभाओं को अधिक व्यापक रूप से जुड़ने और प्रौद्योगिकी व वित्त क्षेत्रों के उच्च क्षमता वाले पेशेवरों की हमारी मांग पूरी करने में सहयोग देंगे। डी.  ई.शॉ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो डी. ई. शॉ समूह का एक हिस्सा है, ने बेंगलुरु और गुरुग्राम में नए कार्यालय खोलने की घोषणा की है। डी. ई. शॉ समूह की कार्यकारी समिति के सदस्य एडी फिशमैन ने कहा, "भारत के हमारे प्रतिभाशाली सहयोगियों ने 25 वर्षों से भी अधिक समय तक फर्म में नव परिवर्तन लाने में मदद की है।" "हैदराबाद में रहने के साथ-साथ हम बेंगलुरु और गुरुग्राम के लोगों से जुड़ कर प्रतिभाशाली सहयोगियों की बढ़ती संख्या को आकर्षित करके प्रसन्न हैं।"  डी. ई. शॉ इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा संचालन समिति के सदस्य, चरित्र मेहता ने कहा, "हमारा भौगोलिक विस्तार भर्ती के अवसर प्रदान करेगा, हमारे कर्मचारियों के

अयोध्या की संस्कृति के बारे में आज जानना चाहता है पूरा विश्व'

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अयोध्या ।  'वर्ल्ड वाइड रेडियो : चुनौतियां एवं संभावनाएं' विषय पर प्रेस क्लब, अयोध्या में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि रेडियो एक ऐसा माध्यम है, जिसकी पहुंच किसी भी भौगोलिक परिस्थिति में दूर दराज तक होती है। यह एक ऐसा माध्यम है, जो ना तो अपने उपयोगकर्ता से साक्षरता की मांग करता है, और ना ही भाषा ज्ञान की। इसलिए इसकी व्यापकता है। "हम अपनी संस्कृति, ज्ञान और शोध को रेडियो के माध्यम से आम लोगों तक रोचक ढंग से पहुंचा सकते हैं। अयोध्या आज वैश्विक फलक पर है, पूरा विश्व इसके बारे में जानना चाहता है।  जहां भी भारतवंशी हैं, उनकी अयोध्या को लेकर जिज्ञासा है। हम रेडियो के माध्यम से अयोध्या की वैश्विक पहुंच काे नए स्तर पर पहुंचा सकते हैं।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी ने अयोध्या रेडियो की वैश्विक सेवा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजेंद्र सिंह, श्रीरामजन्मभूमि के ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र, फिल्म सो

Delhi CM अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए PM मोदी पर फिर साधा निशाना

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०   नयी दिल्ली = दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में अपने भाषण के दौरान बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। मुख्य मंत्री ने सदन में दो कहानी सुनाते हुए - मुर्ख राजा व पढ़े लिखे राजा के दोष व गुण के विषय में कहानी सुनाई।पहली कहानी एक ‘चौथी पास राजा’ की कहानी भी सुनाई।उन्होनें कहानी सुनाते हुए कहा कि “एक महान देश में चौथी पास राजा था।वह बहुत अहंकारी और भ्रष्टाचारी था।कुछ लोगों के कहने पर राजा कुछ भी फैसले ले लेता था। इससे पहले राजा मोहम्मद बिन तुगलक हुआ करता था। वो भी ऐसे ही फालतू के काम किया करता था। राजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बैंकों का दो-ढाई लाख करोड़ लूट लिया .।राजा ने अपने विरोध करने वालों को जेल में डालना शुरू कर दिया।आखिर में जनता को राजा की हकीकत पता चल गई और उसने उसे हटाकर एक ईमानदार देशभक्त आदमी को राजा बना दिया और देश खूब तरक्की करने लगा.”‘ऐसे राजा को उखाड़ फेंकों’सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कहानी से प्रेरणा मिलती है कि अगर आपके देश में महंगाई,बेरोजगारी समेत ढेरों समस्याएं और सब कु

राज्य स्तर प्रतियोगिता मे गाजियाबाद ने जीते गोल्ड

चित्र
० इरफ़ान राही ०  मुरादाबाद - उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के मनोरंजन सदन में 18वी राज्य स्तर प्रतियोगिता जीत कुनै-डो मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि मिस प्रिया अग्रवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा ) ने रीवन काटकर इस प्रतियोगिता शुभारंभ किया, इस प्रतियोगिता में रामपुर, बरेली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, बिजनौर व् बागपत सहित 7 जिलों के 162 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे प्रथम स्थान रामपुर, द्वितीय स्थान गाजियाबाद और तृतीय स्थान बरेली का रहा,  इस प्रतियोगिता मे गाजियाबाद से तनिया गोल्ड मैडल , रुद्राक्ष गोल्ड मैडल, दिव्यम गोल्ड मैडल, अनुज गोल्ड मैडल, लव प्रताप सिंह गोल्ड मैडल, महिमा गोल्ड मैडल, सुहैब गोल्ड मैडल, आर्यन पांडेय सिल्वर मैडल, विराट सिल्वर मैडल, कैफ सिल्वर मैडल, रिहान सिल्वर मैडल, कुम कुम सिल्वर मैडल प्राप्त कर कुल 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर जिला गाजियाबाद का नाम रोशन किया, इस प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश जीत कुन-डो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के (अध्यक्ष) मिस्टर रईस सलमानी (सचिव) अंकुर कौशिक (कोषाध्यक्ष) मिस रानी व् अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेड