संदेश

PRS Delhi & Press Club of India डिजिटल युग में पीआर की चुनौतियां और अवसर...

चित्र

एसबीआई बैंक द्वारा हज यात्रियों को करवाए जाएंगे रियाल उपलब्ध-हज कमेटी अध्यक्ष

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हज यात्रियों को रियाल उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में हज कमेटी अध्यक्ष अमीन कागजी, अधिशाषी अधिकारी डा॰ महमूद अली खान व अन्य अधिकारियों ने एसबीआई बैंक के अधिकारियों के साथ चर्चा की। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के निर्देशानुसार एसबीआई बैंक द्वारा हज यात्रा-2023 के चयनित हज यात्रियों को रियाल उपलब्ध करवाई जानी है। एसबीआई बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण स्थल पर अथवा एसबीआई ब्रांच में हाजी द्वारा अपने पासपोर्ट, वीजा अथवा कवर जारी पत्र एवं पेनकार्ड की फोटो प्रति प्रस्तुत करने पर ही नियमानुसार रियाल उपलब्ध कराये जा सकेंगे। रियाल प्राप्त करने के लिये सभी हाजियों के पास पेनकार्ड होना अनिवार्य है यदि किसी हाजी के पास पेनकार्ड नहीं है तो वह ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर अपना पेनकार्ड अनिवार्य रूप से बनवा ले। पेनकार्ड के अभाव में रियाल उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं है।

वर्ल्‍ड एनिमल प्रोटेक्‍शन इंडिया : हाथियों और महावतों की बेहतरी के लिए कर रहा है काम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर में पर्यटकों को लुभाने के लिए हाथियों के लिए होने वाले उपयोग और उनकी दुर्दशा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्‍ड एनिमल प्रोटेक्‍शन ने लोगों में जागरूकता लाने और इस मुहिम के लिए समर्थन जुटाने के लिए है एक अभियान छेडा हुआ है। दरअसल आमेर किले में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हाथियों का इस्‍तेमाल किया जाता है और पर्यटकों को सवारी कराते हुए ये हाथी बहुत ही खराब परिस्थितियों में पीड़ादायक जीवन जीते हैं। पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में वर्ल्‍ड एनिमल प्रोटेक्‍शन, इंडिया के कंट्री डायरेक्‍टर गजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की हमें यह लगता है कि इस बात पर जोर दिया जाए कि इन हाथियों के जीवन को बेहतर करने के लिए पर्यटकों को लुभाने के लिए कोई दूसरा मानवीय मॉडल अपनाया जाए। हम राजस्‍थान सरकार के साथ भी चर्चा कर रहे हैं कि पर्यटकों को लुभाने के लिए किसी वैकल्पिक समाधान हेतु व्यवहारिक स्तर पर अध्‍ययन किया जाए ताकि हाथियों और महावतों का जीवन भी प्रभावित न हो। जैसे ही हम हाथियों के बारे में बात करते हैं,  हमारी यादें, अनुभव, जानकारी और हमारे निजी जीवन से जु

ईज़मायट्रिप ईज़ी समर सेल से तपती गर्मी में राहत ; फ्लाइट्स, होटल्‍स पर शानदार डिस्‍काउंट्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली : ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक EaseMyTrip.com अपनी ईज़ी समर सेल को लॉन्‍च किया है, जिसमें यात्रियों के लिये खासकर गर्मी की छुट्टियों के लिये तैयार किये गये ऑफर्स हैं। ट्रैवेल सेल्‍स और डिस्‍काउंट्स की शानदार पेशकश 30 अप्रैल तक एक्टिव रहेगी। ग्राहक और यात्रा करने के शौकीन लोग ईज़मायट्रिप की वेबसाइट तथा ऐप पर सेल की अवधि के दौरान बुक किये गये फ्लाइट्स, होटल्‍स, बसेस, कैब्‍स, क्रूज़ेस और हॉलीडे पैकेजेस पर बड़ी छूट वाले ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं। ईज़ी समर सेल यात्रियों को बेहतरीन मौके दे रही है, क्‍योंकि इसमें कन्‍फर्म्‍ड बुकिंग्‍स पर बंपर ऑफर्स शामिल हैं, जैसे कि: · घरेलू उड़ानों पर 14% तक की छूट · अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों पर 25% तक की छूट · होटलों पर 60% तक की छूट · बस बुकिंग्‍स पर 1000 रूपये तक की छूट  और कैब बुकिंग्‍स पर 2000 रूपये तक की छूट ग्राहक ईज़मायट्रिप के भरोसेमंद हॉलीडे पैकेज भी ले सकते हैं, जिनके दाम सिर्फ 15,999 रूपये से शुरू हैं। समुद्र प्रेमियों के लिये शानदार क्रूज़ पैकेज 53,999 रूपये से शुरू होकर उ

ब्राह्मण समाज जयपुर : सितंबर में होगा 5 लाख ब्राह्मणों का महासंगम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर पूरे प्रदेश में शोभा यात्रा और पूजा अर्चना के अनेक आयोजन किये जा रहे है। समारोह में जयपुर में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना और शस्त्र पूजन सर्व ब्राह्मण महासभा के बनीपार्क स्थित खण्डाका मैरिज गार्डन पर आयोजित हुआ। जिसमें बडी संख्या में विप्र जनों ने भाग लिया। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश शर्मा ने बताया कि समारोह में सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रधान कार्यालय पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा सपत्नीक नीलम मिश्रा के सानिध्य में भगवान परशुराम के शस्त्र पूजन किया गया। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने उपस्थित ब्राह्मण जनों को शपथ दिलाई की हम सब "सर्वजन सुखाय'' "सर्वजन हिताय'' की भावना के साथ काम करेंगे और समाज के प्रत्येक व्यक्ति की मदद करेगें । भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए ब्राह्मण समाज का योगदान सर्वोपरि रहेगा। साथ ही सितम्बर माह में जयपुर में 5 लाख ब्राह्मणों का महासंगम होगा। परशुराम विष्णु के अवतार हैं और मातृ और

गीत के माध्यम से स्वर्गीय दयालधर तिवारी को याद किया।

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा की साहित्य सचिव व गायिका मनोरमा तिवाड़ी भट्ट ने अपने पिता स्वर्गीय दयालधर तिवारी के लिखे गीत घासा गड़ोली का वीडियो यूट्यूब चैनल पर लॉन्च करके उनकी जयंती पर याद किया। इस गीत को स्वयं मनोरमा भट्ट व गायक पद्म गुसाईं ने गाया है। स्वर्गीय दयालधर तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ही संस्कृति में भी दिलचस्पी रखते थे उन्होंने गीत व स्टोरी भी लिखी और बहुचर्चित गीत नौछमी नारैण मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उत्तरखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी का अभिनय रोल किया था, जो कि बहुत चर्चित रहा दिल्ली गढ़वाल भवन सभागार में गढ़वाल हितैषिणी सभा में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय दयालधर तिवारी को श्रद्धांजलि दी व उनके संस्मरणों में उनको याद किया। वीडियो गीत का उद्घाटन सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना चौहान , सुप्रसिद्ध संगीतकार राजेन्द्र चौहान , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिपाल रावत, पूर्व राज्यमंत्री गणेश चंद्रा तथा तिवारी परिवार के लोगों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उनकी याद में गीत भी गाए गए। इस अवसर पर सभा के महा सचिव मंगल सिंह नेगी, संगठन सच

राजस्थान से 80,000 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड स्तर पर निर्यात हुआ-राजीव अर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : ‘एक्सपोर्ट ग्रोथ एवं फ्यूचर स्ट्रेटजी ऑफ राजस्थान‘ पर चर्चा करने के लिए जयपुर में राज्य के प्रमुख औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संगठन और उद्योगपति एक जुट हुए। राजस्थान सरकार के राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) द्वारा आयोजित इस बैठक में आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा के अतिरिक्त वाईस-चेयरमैन आरईपीसी महावीर प्रताप शर्मा, चेयरमैन रबरबोर्ड, डाॅ सावर धाननिया, बीआईपी आयुक्त, ओम कसेरा; उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त, महेन्द्र पारख, आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन  धीरज श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक आरएसआईसी डाॅ मनीशा अरोड़ा भी उपस्थित थे। आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि वर्ष 2022-2023 में राजस्थान से निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ऐसा अनुमान है कि इस दौरान राजस्थान से लगभग 80,000 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड स्तर पर निर्यात हुआ है। राजस्थान में निर्यात क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य से निर्यात संभावनाओं पर मंथन करने और वृद्धि करने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा मार्केटिंग करने के