संदेश

राष्ट्रहित में पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी किया जाए : शक्ति सिंह गोहिल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   जयपुर- सांसद व प्रवक्ता  शक्ति सिंह गोहिल ने जयपुर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि राजस्थान की भूमि के वीर सपूतों ने देश की फ़ौज में बड़ा योगदान दिया है । कांग्रेस पार्टी के लिए देश का हित दल के हित से हर वक्त ऊपर रहा है। हमने कभी भी सेना के नाम पर, आतंकवाद के नाम पर, विदेश नीति के नाम पर राजनीति नहीं की है।  याद होगा भाजपा की अगुवाई वाली सरकार थी, रघुनाथ मंदिर पर हमला हुआ, अक्षरधाम पर हमला हुआ, पार्लियामेंट पर हमला हुआ, यहाँ से आतंकवादियों को कंधार छोड़ने गए और कांग्रेस पार्टी ने उस वक्त की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद से लड़ने में साथ दिया। हमने उस वक्त राजनीति नहीं की, ना ही हमने सरकार पर अटैक किया। आज भी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए, राष्ट्रहित में, देशहित में, दल के हित से ऊपर उठकर हम काम करते रहे हैं। हमें फ़ख़्र है, हमें नाज़ है, हमारे सेना के जवान, अर्धसेना के जवान बड़े मुश्किल दौर में राष्ट्र की सुरक्षा, हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं और उसमें किसी को खरोंच भी आती है, हर देशवासी को दर्द होता है, दु:ख होता है। आपको याद होगा कि प

जेईई-मेन रिजल्ट : आल इंडिया टॉप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।  इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही आल इंडिया रैंक भी जारी कर दी। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। संस्था के चेयरमैन डॉ. ब्रजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इस्टीट्यूट दिल्ली ने शुरुआत के साथ ही दिल्ली के विद्यार्थियों और अभिभावकों का दिल जीता है। एलन दिल्ली के क्लासरूम स्टूडेटं मलय केडिया ने जेईई-मेन में स्टूडेंट्स ने आल इंडिया रैंक-4 हासिल की है। आल इंडिया टॉप-5 में तीन रैंक हासिल की है।  एलन के क्लासरूम स्टूडेटं मृणाल श्रीकांत वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। इसी तरह क्लासरूम स्टूडेटं मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-4 तथा कौशल विजयवर्गीय ने भी पूरे में से पूरे अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-5 प्राप्त की है। इसके अलावा बड़ी संख्या में टॉप-50 और टॉप-100 में एलन स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर एलन दिल्ली में सेलीब्रेशन मनाया गया। सेंट

महिला पहलवानों के समर्थन में संयुक्त प्रदर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।भारतीय कुश्ती फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह जिन पर की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है ,तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति,अखिल भारतीय किसान सभा,सीटू और एसएफआई ने प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मजदूर-किसान भवन हटवाड़ा रोड से शुरू होकर प्रदर्शन सिविल लाइंस चौराहे पर पहुंचा। चौराहे पर विरोध सभा का आयोजन किया गया । सभा को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के जिला सचिव डॉ.संजय"माधव",जनवादी महिला समिति की सुमित्रा चोपड़ा,सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेश कश्यप,एसएफआई के सागर मीणा और महिला समिति क नीरज चौहान ने संबोधित किया। विरोध सभा में वक्ताओं ने महिला-खिलाड़िओं के यौन उत्पीड़न के दोषी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को केंद्र की भाजपा आरएसएस की मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे संरक्षण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पाटोत्सव 108 कलशों के पवित्र जल से हुआ श्री कृष्ण बलराम का महाभिषेक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 11वें पाटोत्सव श्री कृष्णा बलराम का महाभिषेक, ठाकुर जी का अलंकार किया गया एवं विशेष पोशाक पहनाई गयी एवं गर्भगृह को फूल बंगला से सजाया गया । इस अवसर पर ठाकुर जी को 108 भोग अर्पित किये गये । भगवान का मधुर एवं दिव्य द्रव्यों से महाभिषेक किया गया एवं पुष्प वर्षा की गयी तत्पश्च्यात महाआरती की गई | महाभिषेक के दौरान मधु पंडित दास इस्कॉन बैंगलोर अध्यक्ष, अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं, वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष एवं संचालक प्रतिनिधि मंडल एवं श्री कृष्ण बलराम मंदिर जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास एवं अन्य प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे | ब्रह्म संहिता की प्रार्थना के साथ श्री कृष्णा बलराम एवं श्री गौर निताई को 108 कलशों के पवित्र जल से अभिषेक किया गया | महाअभिषेक के दौरान भगवान को पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और मीठा पानी), पंचगव्य, विभिन्न प्रकार के फलों के रस, जड़ी-बूटियों के साथ मिश्रित जल और नारियल पानी से अभिषेक कराया गया, तत्पश्चात भव्य महाआरती की गयी | अभिषेक समारोह के समापन पर भगवान पर तरह-तरह के फूलों की वर्षा की गयी | मंदिर में ठ

Sudan Crisis सूडान में फंसे भारतियों का किया गया रेस्क्यू { Qutub Mail }

चित्र

फेमिना मिस इंडिया 2023 की प्रथम रनर-अप, श्रेया पूंजा का आईजीआई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : दिल्ली की श्रेया पूंजा (22), जिन्होंने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2023 की फर्स्ट रनर-अप का ताज पहना था, उनका नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सौंदर्य प्रतियोगिता का समापन इम्फाल, मणिपुर में हुआ। श्रेया का पूरा परिवार, उनकी मां भारती पूंजा, पिता संजय पूंजा, रिश्तेदार, मित्र ब्यूटी क्वीन की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर जा पहुंचे।  श्रेया के मालवीय नगर स्थित घर में स्वागत की योजना है। श्रेया का पूरा हफ्ता व्यस्तताओं से भरा है और इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। श्रेया ने अपने गृहनगर दिल्ली पहुंचने पर, जिस पर उन्हें बहुत गर्व भी है, गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए अपने माता-पिता और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। श्रेया ने कहा, 'इस बार घर लौटना मेरे लिए बहुत ही इमोशनल रहा। मेरे अपनों और प्रियजनों द्वारा मुझ पर बरसाए गए प्यार से मैं अभिभूत हूं। इसी हौसले ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं विशेष रूप से अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मेरे माता-पिता का मेरी क्षमत

सबसे 'पर्सनल' स्टोरी ही है सबसे 'ग्लोबल' : दुर्गेश सिंह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । "आज दुनिया में ग्‍लोबल स्टोरी जैसा कोई कॉन्‍सेप्‍ट नहीं है। आपकी ‘पर्सनल’ स्टोरी ही ‘ग्‍लोबल’ स्टोरी बनती है। स्टोरीटेलिंग में दर्शकों को एंगेज करना सबसे महत्वपूर्ण है।" यह विचार वेब सीरीज 'गुल्लक' के लेखक दुर्गेश सिंह ने भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम  को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कहानियां ही हमें बनाती हैं। हम सबकी कोई न कोई कहानी जरूर होती है। अगर अपनी कहानी हम नहीं कहेंगे, तो और कौन कहेगा। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. मीता उज्जैन सहित सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थि‍त रहे।  'छोटे शहरों की बड़ी कहानियां' विषय पर आयोजित व्याख्यान को संबोधित करते हुए दुर्गेश सिंह ने कहा कि पिछले बीस-तीस सालों में हम 'मास' की नहीं, बल्कि 'क्‍लास' की कहानियां सुनते आए हैं। 'गुल्‍लक' और 'पंचायत' जैसी सफलताएं इस