संदेश

Rajasthan : Sachin Pilot भ्रष्ट्राचार के खिलाफ़ सड़क पर दिखाई अपनी ताक़त {...

चित्र

जियोसिनेमा पर टाटा आईपीएल 2023 ने रिकॉर्ड तोड़ 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज़ हासिल किए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : टाटा आईपीएल 2023 का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर-जियोसिनेमा डिजिटल स्पोर्ट्स व्यूइंग की दुनिया में ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखे हुए है। जियोसिनेमा ने टाटा आईपीएल 2023 के माध्यम से शुरुआती पांच सप्ताह में 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज हासिल किए हैं । दर्शक जियोसिनेमा की फैन-सेंट्रिक प्रेजेंटेशन के कारण इस डिजिटल प्लेटफार्म से चिपके रहे और इस दौरान प्रति दर्शक औसत समय 60 मिनट तक पहुंच गया था। कनेक्टेड टीवी पर टाटा आईपीएल 2023 एचडी टीवी की तुलना में दोगुने दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाने में सफल रहा। वायाकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, "जियोसिनेमा हर गुजरते सप्ताह के साथ लगातार मजबूत हो रहा है। और यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि कंज्यूमर्स ने टाटा आईपीएल 2023 देखने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म को अपनी पहली पसंद बना लिया है। उत्कृष्ट क्रिकेट एक्शन और हमारे मजबूत प्लेटफार्म के काम्बीनेशन ने साबित कर दिया कि शानदार ओपनिंग वीकेंड आने वाली बड़ी घटनाओं की शुरुआत भर थी। हम अपने सभी स्पांसर्स, एडवरटाइजर्स और पार्टनर्स को हम पर विश्वास दिखाने के लिए

टोंक रोड रामबाग सर्विस स्टेशन पर लांच हुआ पावर 95

चित्र
० आशा पटेल ०  इस नए पेट्रोल पावर 95 का रेट वही है जो साधारण पेट्रोल का है .डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा ने बताया कि खास बात यह कि इस एक्सक्लूसिव फॉर वीमेन पम्प पर महिलाओं को पेट्रोल भी महिलाएं ही भरेंगी . जयपुर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने अपने डीलर रामबाग सर्विस स्टेशन पर पावर 95 पेट्रोल मुख्य अतिथि संदीप माहेश्वरी , एक्जक्युटीव डायरेक्टर एचपीसीएल ने एक समारोह में लॉन्च किया । पेट्रोल पावर 95 के लॉन्च के समय के. पी. सतीश कुमार, राजस्थान जोनल हेड, आशीष सिंगल , आर एम दीपेश अरोड़ा , एरिया सेल्स ऑफिसर, डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा, वारुणी बंसल , जय बंसल, मैनेजर दिनेश कुमार पुरविया एवं एचपीसीएल अन्य डीलर भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही लेडिस आइलैंड लॉन्च कराया जिसमे महिला ग्राहकों को प्राथमिकता से दिया जायेगा । एक्जक्युटीव डायरेक्टर एचपीसीएल संदीप माहेश्वरी ने बताया कि खास बात यह कि इस नए पेट्रोल पावर 95 का रेट वही है जो साधारण पेट्रोल का है .डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा ने बताया कि खास बात यह कि इस एक्सक्लूसिव फॉर वीमेन पम्प पर महिलाओं को पेट्रोल भी महिलाएं ही भरेंगी . पावर

गांधीवादी नेता,पूर्व राज्यपाल पं .नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा का CM गहलोत ने किया अनावरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर गांधीवादी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्यपाल पंडित नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा का अनावरण का भव्य समारोह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों द्वारा किया गया ।इस समारोह के अति विशिष्ट अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सी पी जोशी थे , समारोह की अध्यक्षता स्वायत शासन विभाग के मंत्री शांति धारीवाल ने की , PHED मंत्री महेश जोशी,  मंत्री लालचंद कटारिया ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , चेयरमैन अल्प संख्यक आयोग विधायक रफ़ीक ख़ान के कर कमलों द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया। समारोह के प्रारंभ में स्वागत भाषण स्व नवल किशोर शर्मा के सुपुत्र और राज्य मंत्री खादी एव ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमेन बृज किशोर शर्मा ने दिया और धन्यवाद भाषण क्षेत्र के विधायक रफ़ीक ख़ान साहब ने दिया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विभाग कार्यालय का उद्घाटन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विभाग के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर फीता काटकर किया। डोटासरा ने इस अवसर पर सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विभाग के प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा को पदभार ग्रहण भी करवाया। कार्यालय उद्घाटन से पूर्व सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभाग के चेयरमेन सुमित भगासरा ने सोशल मीडिया विभाग के आगामी दो महिने का एक्शन प्लॉन प्रस्तुत किया जो प्रदेश, जिला, विधानसभा, ब्लॉक व पंचायत व बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन । जिला स्तर पर 4 विधानसभा स्तर पर 10 पदाधिकारियों की कमेटियों का गठन कर प्रथम चरण में लगभग 4000 पदाधिकारी जोड़े जायेंगे । नये वोटर्स तक पहुँचने के लिये सरकारी महाविद्यालयों के साथ-साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, फैशन इंस्टीट्यूट जैसे निजी महाविद्यालयों में सोशल मीडिया विभाग की कमेटियों का गठन । नई कमेटियों के गठन के पश्चात् प्रदेश स्तर

सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा में उमड़ी भीड़

चित्र
० आशा पटेल ०  किशनगढ़ राजस्थान । कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यम्नत्री रह चुके सचिन पायलट यात्रा के बाद उन्होंने ने कहा कि मैने जन संघर्ष यात्रा की शुरुआत की, इस यात्रा का मकसद नौजवानो में विश्वास कायम रखना है। हमें पेपरलीक मामले में तह तक जाना बहुत जरुरी है,,जांच से पहले यह कहना इसमें कोई अधिकारी नेता इनवॉल्व नही है गलत है। अजमेर शिक्षा का सेंटर है,हम राजधानी की और जा रहे है। हम प्रतिशोध की भावना से काम नही कर रहे हैं।,एक का मकान तोड़ दिया लेकिन कटारा के यहां बुलडोजर क्यों नही चला। rpsc का चयन पारदर्शी नही है। करप्शन के मुद्दे लम्बे समय से उठा रहा हूं,6 से 7 महिने बचे है सरकार के अब। मैंने अनशन किया । क्या कुछ नही किया। इस यात्रा से जनता जुड़ रही हैं। हम सभी को ताकत और हिम्मत मिल रही है। हमने तो वसुंधरा राजे जी को तब निशाना पर लिया था जब सत्ता में थी ।उन पर शराब, खांन घोटाले के आरोप लगाये। और उनकी जांच हो। आगे कहा जनता सब जानती है,अमर्यादित भाषा कौन बोलता है सब जानते है। जो मुद्दा उठा रहे हैं उन्ही पर सवाल खड़े किये। आप सबको अटकले लगाने की जरूरत नही है मैंने जो बोला सबके स

शिल्पी फाउंडेशन 14 मई को मनाएगा मदर्स डे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन की ओर से 14 मई को मदर्स डे खास अंदाज में मनाया जाएगा। बनीपार्क के चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित होटल द ग्रैंड मजेस्टिक में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि बच्चा जब बोलना सीखता है तो उसके मुंह से सबसे पहले मां शब्द निकलता है। इसलिए दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है।  मां से जुड़े इस दिवस को खास बनाने के लिए अनेक तरह के आयोजन होंगे। इस कार्यक्रम में 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को उनकी मां के साथ आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मां-बेटी का डांस, मां-बेटे का डांस, मां के साथ रैंप वॉक का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में आने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी मां से जुड़ी कोई विशेष कहानी प्रस्तुत कर सकेगा।  इसके अलावा हैल्थ टाॅक, सेल्फी काॅन्टेस्ट सहित अनेक तरह की परफाॅर्मेंश भी दी जा सकेगी। फाउंडेशन की सांस्कृतिक मंत्री गायत्री स्वामी ने बताया कि मां के