संदेश

Adventus Brand Ambassdor RICKY PONTING रिकी पोंटिंग ने भारत के बारे में ...

चित्र

अपने ब्रांड एंबेसडर रिकी पोंटिंग के साथ Adventus ने भागीदार कार्यक्रम आयोजित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई एडटेक प्लेटफॉर्म Adventus ने अपने ब्रांड एंबेसडर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ एक अहम भागीदार कार्यक्रम आयोजित किया। भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के प्रतिनिधि ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और निवेश आयोग की वरिष्ठ व्यापार एवं निवेश आयुक्त डॉ. मोनिका कैनेडी और यूनिवर्सिटी पार्टनर्स के प्रतिनिधियों ने इसमें भागीदारी की। आयोजन का उद्देश्य बताते हुए Adventus के सीईओ और सह-संस्थापक विक्टर राजीवन ने कहा, “भारत Adventus के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और मैं यहां अपने भागीदारों से मिलने वाले समर्थन की दिल से सराहना करता हूं। यह आयोजन हमारे इस संबंध को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम देश में हमारी सेवाओं के विस्तार, हमारे भागीदारों से अटूट संबंध बनाने और नए भागीदार बनाने के लिए संकल्पि हैं।’’ भारत में Adventus की मजबूत पकड़ के बारे में राजीवन ने बताया, “हम भारत के संस्थानों, रिक्रूटरों और छात्रों के बीच एक विश्वसनीय भागीदार की पहचान बना चुके हैं। हम लोगों के संपर्क, विश्वास औ

जल बोर्ड को नहीं है लोगों की जान की चिंता, गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली।  द्वारका सेक्टर 2 स्थित मधु विहार वार्ड में डीप सीवर सिस्टम डालने के लिए खोदा गया गड्ढा लोगों की जान के लिए आफत बना हुआ है। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किए जा रहे डीप सीवर सिस्टम का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। सड़क के बीचो बीच खोदे गए इस गड्ढे में गिरकर कई वाहन चालक घायल हो चुके हैं। दुर्घटना के कारण कुछ लोगों की जान जाते-जाते बची है। बावजूद दिल्ली जल बोर्ड द्वारका के अधिकारियों को लोगों के जान की कोई परवाह नहीं है। दिल्ली जल बोर्ड ने भास्कराचार्य कॉलेज के ठीक अपोजिट सर्विस रोड को करीब 15 फुट खोद कर छोड़ दिया है।  पिछले दिनों इसी गड्ढे में गिरे एक बाइक सवार को लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हालांकि इस दुर्घटना में बाइक सवार को थोड़ी चोट जरूर आई लेकिन उसकी जान बच गई। लंबे समय तक खुला गड्ढा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।  आपको बता दें कि यह सर्विस लेन मधु विहार निवासियों को मेन रोड से जोड़ती है और यह सभी लोगों के लिए बाहर निकलने का महत्वपूर्ण रास्ता है । इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग सेक्टर 2 की डिस्पेंसरी, स्कूल व द्वारका इलाके में आते और ज

Rajasthan : Sachin Pilot भ्रष्ट्राचार के खिलाफ़ सड़क पर दिखाई अपनी ताक़त {...

चित्र

जियोसिनेमा पर टाटा आईपीएल 2023 ने रिकॉर्ड तोड़ 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज़ हासिल किए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : टाटा आईपीएल 2023 का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर-जियोसिनेमा डिजिटल स्पोर्ट्स व्यूइंग की दुनिया में ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखे हुए है। जियोसिनेमा ने टाटा आईपीएल 2023 के माध्यम से शुरुआती पांच सप्ताह में 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज हासिल किए हैं । दर्शक जियोसिनेमा की फैन-सेंट्रिक प्रेजेंटेशन के कारण इस डिजिटल प्लेटफार्म से चिपके रहे और इस दौरान प्रति दर्शक औसत समय 60 मिनट तक पहुंच गया था। कनेक्टेड टीवी पर टाटा आईपीएल 2023 एचडी टीवी की तुलना में दोगुने दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाने में सफल रहा। वायाकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, "जियोसिनेमा हर गुजरते सप्ताह के साथ लगातार मजबूत हो रहा है। और यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि कंज्यूमर्स ने टाटा आईपीएल 2023 देखने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म को अपनी पहली पसंद बना लिया है। उत्कृष्ट क्रिकेट एक्शन और हमारे मजबूत प्लेटफार्म के काम्बीनेशन ने साबित कर दिया कि शानदार ओपनिंग वीकेंड आने वाली बड़ी घटनाओं की शुरुआत भर थी। हम अपने सभी स्पांसर्स, एडवरटाइजर्स और पार्टनर्स को हम पर विश्वास दिखाने के लिए

टोंक रोड रामबाग सर्विस स्टेशन पर लांच हुआ पावर 95

चित्र
० आशा पटेल ०  इस नए पेट्रोल पावर 95 का रेट वही है जो साधारण पेट्रोल का है .डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा ने बताया कि खास बात यह कि इस एक्सक्लूसिव फॉर वीमेन पम्प पर महिलाओं को पेट्रोल भी महिलाएं ही भरेंगी . जयपुर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने अपने डीलर रामबाग सर्विस स्टेशन पर पावर 95 पेट्रोल मुख्य अतिथि संदीप माहेश्वरी , एक्जक्युटीव डायरेक्टर एचपीसीएल ने एक समारोह में लॉन्च किया । पेट्रोल पावर 95 के लॉन्च के समय के. पी. सतीश कुमार, राजस्थान जोनल हेड, आशीष सिंगल , आर एम दीपेश अरोड़ा , एरिया सेल्स ऑफिसर, डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा, वारुणी बंसल , जय बंसल, मैनेजर दिनेश कुमार पुरविया एवं एचपीसीएल अन्य डीलर भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही लेडिस आइलैंड लॉन्च कराया जिसमे महिला ग्राहकों को प्राथमिकता से दिया जायेगा । एक्जक्युटीव डायरेक्टर एचपीसीएल संदीप माहेश्वरी ने बताया कि खास बात यह कि इस नए पेट्रोल पावर 95 का रेट वही है जो साधारण पेट्रोल का है .डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा ने बताया कि खास बात यह कि इस एक्सक्लूसिव फॉर वीमेन पम्प पर महिलाओं को पेट्रोल भी महिलाएं ही भरेंगी . पावर

गांधीवादी नेता,पूर्व राज्यपाल पं .नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा का CM गहलोत ने किया अनावरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर गांधीवादी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्यपाल पंडित नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा का अनावरण का भव्य समारोह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों द्वारा किया गया ।इस समारोह के अति विशिष्ट अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सी पी जोशी थे , समारोह की अध्यक्षता स्वायत शासन विभाग के मंत्री शांति धारीवाल ने की , PHED मंत्री महेश जोशी,  मंत्री लालचंद कटारिया ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , चेयरमैन अल्प संख्यक आयोग विधायक रफ़ीक ख़ान के कर कमलों द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया। समारोह के प्रारंभ में स्वागत भाषण स्व नवल किशोर शर्मा के सुपुत्र और राज्य मंत्री खादी एव ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमेन बृज किशोर शर्मा ने दिया और धन्यवाद भाषण क्षेत्र के विधायक रफ़ीक ख़ान साहब ने दिया।