संदेश

एमडी इंडिया ने की दिल्‍ली में व्‍यापक विस्‍तार की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली। देश की अग्रणी 'थर्ड-पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर' में से एक एमडी इंडिया ने अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए देश की राजधानी दिल्ली में व्‍यापक विस्‍तार की घोषणा की है। एमडी इंडिया हेल्‍थकेयर और स्‍वास्‍थ्‍य बीमा सेवाओं की एक व्‍यापक श्रृंखला प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है, जिसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है। दिल्‍ली में कंपनी का विस्‍तार एक मील की पत्‍थर साबित होगा, क्योंकि दिल्‍ली देश की राजधानी है और यह विस्‍तार कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। वर्तमान में, एमडी इंडिया 8 हजार पेशेवरों के साथ अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है। एमडी इंडिया नई तकनीकी के माध्‍यम से अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है। एक इंश्योरटेक केंद्रित कंपनी के रूप में एमडी इंडिया 1000 चिकित्सा पेशेवरों के अलावा कई आईटी विशेषज्ञों की एक टीम के साथ कार्य करते हुए नई तकनीकी के माध्‍यम से ग्राहकों को उच्‍चस्‍तरीय सेवा प्रदान कर रही है। नए विस्‍तार की घोषणा के साथ एमडी इंडिया राजधानी दिल्‍ली में लोगों को अपनी गुणवत्‍तापूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य बीमा सेवा प्रदान कर

उत्तराखंड के गायक बी के सामंत का हुआ सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : कला के माध्यम से देश के अंदर राष्ट्रीय भाव और भारत की कला दृस्टि विकसित करने का कार्य करने वाली संस्था संस्कार भारती के 'कला संकुल में हुई संगीत विधा की संगोष्ठी में उत्तराखंड के प्रमुख लोक गायक बी के सामंत ने अपनी प्रस्तुति दी। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जन संचार संस्थान के डीन (अकादमिक) एवं उत्तराखंड भाषा संस्थान सदस्य प्रो. गोविंद सिंह विशिष्ट अतिथि रहे, मुख्य अतिथि के रूप में मयूर विहार बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनोद बछेती की विशेष उपस्थिति रही। लोक कला से जुड़े रहने को अपनी प्रसिद्धि का श्रेय देते हुए सामंत ने प्रर्यावरण पर अपनी चिंता और पलायन के पीड़ के अंतर्द्वंद को अपने गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से व्यक्त किया। बी के सामंत, उत्तराखंड के चम्पावत जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे हैं। उन्होंने अपने बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में रुचि प्रकट की और उत्तराखंड से मुंबई चले गए, जहां उन्होंने संगीत की साधना की और अपनी लोक संस्कृति के प्रति अपार आकर्षण दिखाया। उन्होंने उत्तराखंड की भाषा, संगीत और लोक साहित्य के माध्यम से उत्तराखंड की सां

अवैध नियुक्ति में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार कुलसचिव पर करोड़ों के गबन का आरोप

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,  एडवोकेट पुनीत कंसल ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी की नियुक्ति को लेकर कई आरोप लगाए।  उन्होंने कहा कि अवैध नियुक्ति में कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने करोड़ों के राजस्व का भी गबन किया है। उन्होंने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के रजिस्ट्रार की फर्जी गतिविधियों को उजागर करते हुए कुलसचिव की अवैध नियुक्ति के उपरांत करोड़ों के राजस्व के किए गए गबन को लेकर एक दस्तावेजी सबूत भी पेश किया।  दस्तावेज के अनुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के तत्कालीन पदाधिकारियों पर आरोप है कि उनके द्वारा विज्ञापन सं 1 / विज्ञापन / सेवा 02/14-15 दिनांक 12.7.2014 में उक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए कुलसचिव पद हेतु अयोग्य गिरीश कुमार अवस्थी को उ.सं.वि.वि. हरिद्वार में कुलसचिव के पद पर नियुक्ति किया गया। शिकायतकर्ताओं ने कई बार इस संबंध में शिकायतें की लेकिन विभागीय स्तर से शिकायतों को दबाया जाता रहा| एडवोकेट पुनीत कंसल ने बताया कि आरोपी जीके अवस्थी द्वारा राजस्व की चोरी करने के लिए झूठे दस्तावेजों के आधार पर एवं सत्य को छुपाते हुए कुलसचि

Bluesemi ने एक्सक्लूसिव लाइफस्टाइल गैजेट EYVA के लिए बुकिंग शुरू की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ● EYVA आसानी से उपयोग में आने वाला ‘नो प्रिक, नो ब्‍लड’ लाइफस्टाइल गैजेट है जो ब्लड ग्लूकोज़, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, ईसीजी, ऑक्सीजन स्तर और औसत ग्लूकोज़ स्तर (HbA1c) जैसे शरीर के 6 महत्वपूर्ण मापदंडों को माप सकता है ● यह गैजेट एक नॉन-इन्वेसिव  और पीड़ारहित टेक्‍नोलॉजी से लैस है जो यूजर को एक बेहतर लाइफस्‍टाइल जीने में सहायता करती है ● केवल 16,650 रुपये की कीमत पर – फ्लैश बुकिंग्‍स में EYVA के लिए तीसरा बुकिंग चरण 21 मई से 23 मई तक 48 घंटों के लिए लाइव होगा नयी दिल्ली :  भारत की प्रमुख हेल्‍थटेक कंपनी Bluesemi अपने क्रांतिकारी और ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद EYVA के लिए एक बार फिर फ्‍लैश बुकिंग्‍स में बुकिंग के तीसरे चरण की शुरूआत करने जा रही है। टीम EYVA द्वारा 21 मई सुबह 11 बजे से लेकर 23 मई सुबह 11 बजे तक, 48 घंटों के लिए बुकिंग्‍स एक्सक्लूसिव रूप से ऐप और वेबसाइट eyva.io पर खुली रहेगी। इस गैजेट ने 6,00,000 से अधिक लोगों में बिना सुई चुभाए और बिना खून के प्रमुख मापदंडों को रिकॉर्ड किया है और लॉन्च के समय से अब तक भारत के 28 राज्यों में से 26 राज्यों में और 141 शहरों में ग्

“माई ऑडी कनेक्ट ऐप” पर “चार्जमाईऑडी” चार्जिंग स्टेशनों के लिए वन-स्टॉप ऐप्लिकेशन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई, : ऑडी, जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी, ने “माई ऑडी कनेक्ट” ऐप पर “चार्ज माई ऑडी” की पेशकश करने की घोषणा की। यह एक ही ऐप पर कई चार्जिंग स्टेशनों के लिए एक वन-स्टॉप ऐप्लिकेशन है। यह सुविधा खासतौर से ऑडी ई-ट्रॉन के उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है। चार्जमाईऑडी इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसमें पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को सुविधा देने पर रखा गया है।  इस ऐप्लिकेशन में पांच चार्जिंग पार्टनर्स को शामिल किया गया है, जिसमें आर्गो ईवी स्मार्ट, चार्ज जोन, रिलक्स इलेक्ट्रिक, लॉयन चार्ज और जियोन चार्जिंग शामिल हैं जोकि न्‍यूमोसिटी टेक्‍नोलॉजीज ईएमएसएपी रोमिंग सॉल्‍यूशन द्वारा पावर्ड हैं। चार्जमाईऑडी उपभोक्ताओं को प्रभावी रूप से अपना ड्राइविंग रूट प्लान बनाने की इजाजत देता है। इससे मुसाफिर अपने सफर के रास्ते में आने वाले चार्जिंग स्टेशनों की पहचान कर सकते हैं, वह चार्जिंग टर्मिनल की उपलब्धता चेक कर सकते हैं, चार्जिंग की शुरुआत कर सकते हैं और उसे बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही वह सिंगल पेमेंट गेटवे के माध्यम से इस सर्विस के लिए पेमेंट कर सकते हैं। फ

अल्पसंख्यक छात्रावास का विरोध निंदनीय-सवाई सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने जयपुर के प्रताप नगर में बनने जा रहे अल्पसंख्यक छात्रावास के विरोध में 18 मई को किए जा रहे बाज़ार बंद के आह्वान की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि इस तरह के बंद का आह्वान साम्प्रदायिक सद्भाव और सौहार्द को बिगाड़ने का काम करेगा। उन्होंने अपील की कि सभी धर्मों के लोगों को साथ आकर इस तरह के बंद का विरोध करना चाहिए क्योंकि प्रेम सद्भाव और शांति से ही समाज चलता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी समुदाय को छात्रावास निर्माण के लिए ज़मीन दे सकती है और जहां सरकारी ज़मीन होती है वहीं ज़मीन दी जाती है, ऐसा पहले भी होता आया है।  कुछ लोगों और असामाजिक तत्वों द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास को मुस्लिम छात्रावास बताकर आमजन को गुमराह किया जा रहा है। सरकार ने यह जमीन अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए दी है जिसमें जैन, बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई और मुस्लिम समुदाय के पढ़ने वाले बच्चे रहेंगे। इस छात्रावास के बनने से निश्चित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। विरोध करने की जगह सरकार की इस घोषणा का सभी धर्म समुदाय के लो

Indian Economy भारत 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा { Qutu...

चित्र