संदेश

गौसेवा,गौसंवर्धन के विशेष उद्देश्यों का दान सर्वथा उत्तम और कल्याणकारी-दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।।  दान  और सेवा भारतवासियों की परंपरा रही है और गौ सेवा व उसके परमार्थ के लिये किया गया दान व सहयोग सर्वोपरि होता है यह उद्धार जयपुर स्थित पिंजरापोल गौ शाला के नवनिर्मित सुरभि सदन के परिसर के लोकार्पण व दान दाताओं के सहयोग पर सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा।सुरभि सदन समिति के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि गौ सेवा में समर्पित रहे प्रसिद्ध व्यवसायी रहे स्व.किशन जी घाटीवाला की स्मृति में बनाये गये नव परिसर का लोकार्पण उनकी धर्मपत्नी व समाजसेवी श्रीमती गीता घाटीवाला व पुत्र अभिषेक घाटीवाला ने किया व समिति को सुपुर्द किया। कार्यक्रम से पूर्व पिंजरापोल गौशाला से जुड़े पदाधिकारियों व समाजसेवी दानदाताओ ने हवन में भाग लिया ।  दानदाताओ के सम्मान समारोह का आयोजन सुरभि सदन के संरक्षक एवं प्रमुख दानदाता आर.डी.बाहेती ,श्रीमती ज्योति माहेश्वरी व श्रीमती गीता घाटीवाला ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। प्रमुख दानदाताओ का स्वागत पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल,सचिव  शिव रतन चितलांग्या,कोषाध्यक्ष  श्याम सुन्दर भूतड़ा,समाजसेवी खटोरिया, डी.एन.जाजू, विन्नी व

राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी ; राजस्थान में व्यापारियों की आवाज होगी बुलंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । दुकानदार- व्यापारियों से हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ अब राजस्थान में भी आवाज बुलंद होगी। इस वर्ग को आए दिन आने वाली सभी समस्याओं को मंच से उठाया जाएगा। गोपालपुरा बायपास स्थित  होटल में संगठन की आगामी रूपरेखा पर चर्चा हुई और कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हुआ। राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर कुमार टाक ने बताया की कार्यकारिणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी ने राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संगठन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी किशोर कुमार टाक ने बताया कि जल्दी ही संगठनात्मक कार्यों में तेजी लाई जाएगी। प्रदेश में संगठन को मजबूती से खड़ा कर विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी भी निभाएंगे। विधानसभा चुनाव में पार्टी दुकानदार व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।  टाक ने संगठन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए पांच मांगे रखी। उन्होंने बताया कि दुकानदार व्यापारियों को ऑनलाइन से भारी नुकसान हो रहा है अतः इस पर लगाम लगाई जाए।  दुकानदार व्यापारियों के बैंक ऋ

जयपुर में "श्रंगार" फ़िल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  श्रंगार फिल्म का ट्रेलर व पोस्टर का लॉन्चिंग समारोह आयोजित किया गया। फिल्म के निर्माता एम के मित्तल ने बताया कि हमारी फिल्म कंपनी श्री मित्तल मूवीस की नई फिल्म श्रंगार का निर्माण पूरा हो चुका है। इस फ़िल्म का ट्रेलर लांच किया गया है और यह फिल्म जल्द ही आपके सामने होगी। फिल्म के निर्देशक मंजूर अली कुरैशी ने बताया कि फिल्म आज के जमाने के अनुसार ब्यूटी पार्लर के नाम पर चल रहे अवैध संबंध व अवैध व्यवसाय जैसे ज्वलंत विषय पर आधारित है। इस फ़िल्म में एक ऐसे ही परिवार की कहानी बताई गई है जो ब्यूटी पार्लर व्यवसाय से जुड़े हुए हैं । इस फिल्म के निर्माता है एम के मित्तल व फिल्म के लेखक संतोष निर्मल एवं राजस्थान के चर्चित कलाकारों में शामिल विनोद भट्ट, मीनाक्षी परमार, शाहिद कुरेशी ,वर्तिका चतुर्वेदी ,मनीषा सैनी, संतोष कंवर एवं मोहम्मद इकबाल खान ने इस फ़िल्म में अपना अभिनय का जलवा दिखाया है।  आपको बता दें कि मोहम्मद इकबाल खान की यह पहली फ़िल्म है, साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि मोहम्मद इकबाल द राजलक्ष्मी महिला अर्बन को आपरेटीव बैंक जयपुर के सी.ई.ओ हैं। जिन्होंने अत्यंत व्य

शिक्षा के साथ हुनर भी सीखना आज की जरुरत : जाकिर खान Says Delhi Minority...

चित्र

प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी बने भारतीय सैफ़ी डे कमेटी के अध्यक्ष

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली- दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के कॉन्फ्रेंस हॉल में अल्पसंख्यक जागरूकता अभियान के अंतर्गत भारतीय सैफ़ी डे कमेटी की समीक्षा बैठक तथा कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया इस अवसर पर  अप्रैल 2023 को मनाये गये सैफ़ी डे की समीक्षा भी की गई. मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सैफी समाज के चिंतक डासना से अनवार अहमद सैफ़ी ने की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग़ाज़ियाबाद हिंडन विहार के इक़रार अहमद, मास्टर अलीशेर सैफ़ी, बुज़ुर्ग हाजी शमसुद्दीन सैफ़ी और दिल्ली के सोशल एक्टिविस्ट सुहैल सैफ़ी, माइनारिटी कमीशन के सेक्रेटरी रंजीत सिंह मंच पर मौजूद रहे। मंच संचालन एडवोकेट मोहम्मद सलीम सैफ़ी ने किया। इस अवसर पर  मुस्तफाबाद में मनाए गए 49 वें से सैफ़ी डे की रिपोर्ट पेश की गई और लोगों से 2024 के लिए मशवरे मांगे गए इसके बाद कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया जिसमें दिल्ली बख़्तावर पुर के प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी को भारतीय सैफी डे कमेटी का सदर नियुक्त किया गया। वहीं सैफ़ी समाज के मास्टर अलीश

नैक ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड की मान्यता दी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ) ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली को A++ (सीजीपीए 3.60) ग्रेड दिया है । यह श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने से विश्वविद्यालय के लिए अनेक अकादमिक अवसरों के रास्ते खुल गये हैं । साथ ही साथ इस उपलब्धि के कारण समग्र अकादमिक स्वायत्तता भी मिल गयी है   । साथ ही साथ इससे भगनि भाषा के अध्ययन अध्यापन और नये नये नवाचारी पाठ्यक्रमों यथा एम .ए .सी. योग या ज्योतिष या आयुर्वेद वायोलौजी जैसे नये नये पाठ्यक्रमों का आरंभ किया जा सकेगा । इससे संस्कृत में निहित प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा दुनिया के सामने आ सकती है ।  कुलपति ने आगे यह भी कहा कि इस नितान्त चुनौतीपूर्ण सफलता सीएसयू के आईक्यूएसी तथा इससे जुड़े गण कार्य संस्कृति के कारण ही संभव हो सका है   ।इस अद्भुत उपलब्धि के लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार साभार धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी मल्टी कैम्पस विश्वविद्यालय सीएसयू को नैक के निरीक्षण में इतना श्रेष्ठ स्थान दिला कर देश के किसी भी पारम्परिक विश्वविद्यालय के लिए नैक निरीक्षण के लिए रोड मैप तैयार कर दिया

केन्द्र व दिल्ली सरकार के मध्य तकरार थमने का नाम नहीं

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - देश की राजधानी दिल्ली है,जिसे दिलवालों का शहर भी कहा जाता है।यूँ तो दिल्ली का अपना इतिहास है ।दिल्ली हमेशा भारत की राजनीति के विश्व की राजनीति के केन्द्र में रहा है।चाहे वह विश्व के उभरते हुए तृतीय महाशक्ति में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजक के रूप में।आज हम आप के समक्ष केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार के मध्य अपनी शक्ति को लेकर आये दिनो आपसी तकरार देखने को मिलती रहती है।हॉलाकि विगत दिनों दिल्ली केअफसरों पर किसका नियंत्रण होगा,इसका फैसला भले ही माननीय सर्वोच्य न्यायलय ने कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार के मध्य आपसी तकरार खत्म होने का नाम नही ले रही है।एक बार फिर से यह मामला एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के खिलाफ एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। आप को बता दे कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 11 मई के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है।केंद्र सरकार का यह कदम ऐसे वक्त में आया है,जब एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया है,जिसे लेकर एक बार फिर से केन्द्र सरकार व