संदेश

पद्मश्री गीता चंद्रन के नृत्य में 50 वर्षों का स्वर्ण जयंती उत्सव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : उदोक परफॉर्मिंग आर्ट्स, कोलकाता की भरतनाट्यम नर्तक मौमिता चट्टर्जी और राजीब साहा (पद्मश्री गुरु गीता चंद्रन के शिष्य) द्वारा 2003 से संचालित एक शास्त्रीय नृत्य संस्थान है, पद्मश्री गुरु गीता चंद्रन के भरतनाट्यम यात्रा के स्वर्ण जयंती वर्ष 2024 उत्सव को मना रहा है। यह उत्सव उदोक परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा ज्ञान मंच ऑडिटोरियम, कोलकाता में आयोजित प्ररंभा नृत्य महोत्सव के माध्यम से मनाया गया। उदोक परफॉर्मिंग आर्ट्स पिछले 14 वर्षों से भारत और विदेशों में सफलतापूर्वक शास्त्रीय नृत्य महोत्सव आयोजित कर रहा है, जैसे कि वरिष्ठों के लिए मार्गम महोत्सव और अगली पीढ़ी के लिए प्ररंभा महोत्सव। यह उत्सव कलाकारों और नृत्य प्रेमियों को एक साथ लाता है ताकि भरतनाट्यम की दुनिया में पद्मश्री गीता चंद्रन के उल्लेखनीय योगदान का सम्मान किया जा सके। प्ररंभा नृत्य महोत्सव ने शास्त्रीय नृत्य में उनके असाधारण योगदान को सम्मानित किया, जिसमें दिल्ली की भरतनाट्यम नर्तकी माधुरा भ्रुषुंडी (पद्मश्री गुरु गीता चंद्रन की शिष्य), कोलकाता की भरतनाट्यम नर्तकी सौमिता सेन (राजीब साहा और मौमिता चट्ट

‘लॉक्स बाय गोदरेज’ ने सुरक्षित कल के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 16 के साथ की साझेदारी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, गोदरेज एंड बॉयस के तहत घर की सुरक्षा में एक अग्रणी नाम गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स ने अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 16 के लिए सोनी लिव के साथ साझेदारी की घोषणा की। गोदरेज एंड बॉयस के लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स के बिजनेस हेड श्याम मोटवानी ने कहा, ‘‘यह साझेदारी दो ऐसे भरोसेमंद ब्रांडों के बीच एक स्वाभाविक सहयोग के रूप में आगे बढ़ेगी, जो दशकों से भारतीय घरों का अभिन्न अंग रहे हैं।  केबीसी के आधिकारिक सुरक्षा भागीदार के रूप में, हम न केवल घर की सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं बल्कि अपने अभिनव डिजिटल लॉक को सुर्खियों में ला रहे हैं, यह दिखाते हुए कि वे आधुनिक जीवन के लिए कितने आवश्यक हैं।’’ केबीसी के भागीदार के रूप में, गोदरेज लॉक्स को पूरे शो में स्ट्रेटेजिक इंटीग्रेशन के साथ प्रमुखता से दिखाया जाएगा, जिसमें एस्टन बैंड की नियुक्ति और एक स्पेशल सेगमेंट शामिल है, जहां 25 लाख रुपये के विजेता को अमिताभ बच्चन व्यक्तिगत रूप से गोदरेज डिजिटल लॉक प्रदान करेंगे। यह साझेदारी सि

"ड्रोन हब" को बढ़ावा देने हेतु लांच किया नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कंपनी ने एवरी थिंग ड्रोन को समर्पित एक अभिनव ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'ड्रोन हब' लॉन्च किया है। यह प्लेटफ़ॉर्म ड्रोन, ड्रोन पार्ट्स, उपभोग्य वस्तुएं, एवियोनिक्स और बीआईएस-अनुमोदित ड्रोन बैटरी सहित उत्पादों का व्यापक चयन प्रदान करता है। ड्रोन डेस्टिनेशन के सीईओ चिराग शर्मा ने इस लॉन्च के महत्व पर प्रकाश डाला: “ड्रोन हब भारत के ड्रोन क्षेत्र का समर्थन करने के लिए एवरी थिंग ड्रोन्स की हमारी पहल में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम ड्रोन ऑपरेटरों के सामने आने वाली सोर्सिंग चुनौतियों को पहचानते हैं और हमारा प्लेटफ़ॉर्म एक सहज खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

प्रज्ञा पालीवाल आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में बनी डीजी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | भारतीय सूचना सेवा की 1991 बैच की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने 1 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है । उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत अपने तीन दशक से अधिक के कार्यकाल के दौरान विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं। वे इससे पूर्व पत्र सूचना कार्यालय नई दिल्ली में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थी । वे अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में पत्र सूचना कार्यालय नई दिल्ली तथा जयपुर कार्यालय में भी कार्यरत थी । इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जयपुर राजस्थान की कार्यालय प्रमुख तथा दूरदर्शन क्षेत्रीय समाचार एकांश की प्रमुख के रूप में भी पदस्थापित थी ।

शार्क टैंक के स्टार अमन गुप्ता ने भरा उद्यमियों में उत्साह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर अध्यक्षा रघुश्री पोद्दार द्वारा संचालित स्टार्टअप सीरीज ने एक प्रेरणादायक सत्र की मेजबानी की जिसमें बोट कंपनी के सह-संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के लोकप्रिय शार्क अमन गुप्ता ने शिरकत की। इस में शहर भर से उद्यमियों,व्यापारिक उत्साही और नवोदित स्टार्टअप संस्थापकों ने भाग लिया। जिसमें अमूल्य जानकारियाँ और प्रेरणादायक कहानियाँ शामिल थीं। अमन गुप्ता जो अपनी रणनीतिक सोच और नवाचारी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं,  बोट की स्थापना के शुरुआती चुनौतियों से लेकर इसे भारत के प्रमुख वेयरेबल्स ब्रांडों में से एक बनाने तक अमन गुप्ता ने अपनी यात्रा के महत्वपूर्ण सबक साझा किए, जिसमें सफल व्यवसाय निर्माण में लचीलापन, नवाचार और ग्राहक-केंद्रितता के महत्व पर जोर दिया। गुप्ता ने भारतीय उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र पर अपने बेबाक विचारों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शार्क टैंक इंडिया से जुड़े उनके किस्सों ने दर्शकों को स्टार्टअप्स की गतिशील दुनिया की एक झलक दी। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित स्टार्टअप सीरीज जयपुर में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा

RPSC का तुरन्त पुनर्गठन आवश्यक,विश्वसनीयता एवं साख दांव पर : सचिन पायलट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य सरकार से प्रदेश की प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था ‘राज्य लोक सेवा आयोग‘ की विश्वसनीयता को पुनर्स्थापित करने के लिए इसका पुनर्गठन करवाने की मांग की है। पायलट ने कहा कि सितम्बर, 2023 में ई.डी. द्वारा सैकण्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आर.पी.एस.सी. सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया गया था और अब एसओजी द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में आर.पी.एस.सी. के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को गिरफ्तार किया गया है।  ई.डी. एवं एस.ओ.जी. द्वारा पेपर लीक प्रकरणों में की गई इन गिरफ्तारियों से आर.पी.एस.सी. जैसी प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग गया है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी आर.पी.एस.सी. की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया को लेकर अपना पक्ष रखता आया हूं और उन बातों की अब पुष्टि भी हो रही है। उन्होंने कहा कि रीट, सेकण्ड ग्रेड टीचर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, वन रक्षक सहित दर्जनों परीक्षाओं के पेपर लीक होने से प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के

जर्मनी में युवाओं के लिए है बहुत सारे जॉब्स : सैनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर. विदेशी भाषा शिक्षण संस्थान ई लैंग्वेज स्टूडियो के संस्थापक देवकरण सैनी ने हाल ही में जर्मनी सहित 5 देशों की यात्रा की। सैनी ने जर्मनी सहित स्विटजरलैंड, हंगरी, ऑस्ट्रिया और लाइसटेन्स्टाइन देशों की यात्रा की। सैनी की यह जर्मनी की तीसरी यात्रा थी जिसके दौरान उन्होंने युवाओं के रोजगार के लिए ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य और नर्सिंग क्षेत्रों की कंपनियों से एमओयू किए। देवकरण सैनी ने बताया कि उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख, बर्लिन, बॉन, लाइपत्सिग, न्यूनबर्ग, स्टूटगार्ट, फ्रेंकफर्ट, कोलोन, मागदेबर्ग, हैमबर्ग, केमनिज आदि शहरों की यात्रा की।  इसके साथ ही स्विटजरलैंड के बासेल और ज्यूरिख, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना, लाइसटेन्स्टाइन के वोडूत्स और हंगरी की राजधानी बुड़ापेस्ट में विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स से मुलाकात की। इन देशों में जाने का उद्देश्य अपने देश के युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए अच्छे अवसरों की जानकारी जुटाना था। ई लैंग्वेज स्टूडियो के माध्यम से जर्मनी में आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम (वोकेशनल ट्रेनिंग) के लिए अब तक 100 से अधिक छात्र भेजे जा चुके है। जर्मनी ऐसा देश है जहां काम करने