शंकर इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स सेंटर लॉन्च करेगा चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट की संपादक नवीन मेनन ने अपनी 2025 की विकास योजनाओं पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि इस वर्ष ट्रस्ट दिल्ली चाणक्यपुरी में 20,000 वर्ग फुट का शंकर इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स सेंटर (SICC) लॉन्च करेगा, जहां बैठक कक्ष, मिट्टी शिल्प और पेंटिंग गतिविधि केंद्र, सभागार, कला दीर्घा, डॉल्स वर्कशॉप, और "ऑन-द-स्पॉट" पेंटिंग प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल होंगे। इस केंद्र का उद्देश्य भारत के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से आए बच्चों के बीच सांस्कृतिक और कलात्मक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर लाल ने कहा, "हमें बच्चों को पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की स्क्रीन से दूर रखने में मदद करनी चाहिए और उन्हें अच्छी किताबों की ओर वापस लाना चाहिए। किताबें युवा मन में गहरी जिज्ञासा उत्पन्न करती हैं और जीवन तथा समाज को देखने के स्वस्थ, प्रगतिशील दृष्टिकोण को बढ़ावा देती हैं।"उन्होंने कहा, "हमारी किताबें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उपलब्ध हैं, लेकिन SICC के माध्यम से हम उन्हें भौतिक रूप...