संदेश

मई 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिल्पी फाउंडेशन 14 मई को मनाएगा मदर्स डे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन की ओर से 14 मई को मदर्स डे खास अंदाज में मनाया जाएगा। बनीपार्क के चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित होटल द ग्रैंड मजेस्टिक में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि बच्चा जब बोलना सीखता है तो उसके मुंह से सबसे पहले मां शब्द निकलता है। इसलिए दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है।  मां से जुड़े इस दिवस को खास बनाने के लिए अनेक तरह के आयोजन होंगे। इस कार्यक्रम में 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को उनकी मां के साथ आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मां-बेटी का डांस, मां-बेटे का डांस, मां के साथ रैंप वॉक का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में आने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी मां से जुड़ी कोई विशेष कहानी प्रस्तुत कर सकेगा।  इसके अलावा हैल्थ टाॅक, सेल्फी काॅन्टेस्ट सहित अनेक तरह की परफाॅर्मेंश भी दी जा सकेगी। फाउंडेशन की सांस्कृतिक मंत्री गायत्री स्वामी ने बताया कि मां के

ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, आईओटी जैसी नई टेक्नोलॉजी को कृषि क्षेत्र से जोड़ने की जरूरत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: धानुका समूह के चेयरमैन आर जी अग्रवाल ने फसल की पैदावार बढ़ाने, लागत कम करने और अंततः किसानों की आय में वृद्धि हेतु ड्रोन और कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जैसी विकसित तकनीकों को कृषि क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा बनाने की जोरदार वकालत की।  कृषि रसायन (एग्रोकेमिकल) क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में शामिल धानुका समूह का मिशन किसानों को अभिनव समाधानों से सुसज्जित कर उनको समर्थ एवं सशक्त बनाना है। अग्रवाल ने कहा कि ड्रोन और कृत्रिम मेधा ऐसी दो भविष्योन्मुख तकनीक हैं, जो कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकती हैं। उन्होंने कहा कि हम डीजीसीए द्वारा कृषि एवं छिड़काव सेवाओं के लिए स्वीकृत पहले ड्रोन की आपूर्ति भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में कीटाणुनाशक दवाओं के छिड़काव और अन्य गतिविधियों में ड्रोनों का उपयोग पहले से ही हो रहा है, लेकिन सरकार और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से उनके उपयोग को वृहद स्तर पर बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के क्रियान्वयन से किसान वैश्विक बाजार की स्पर्धा का विश्

कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेने वाले वीर सपूत योगेंद्र सिंह यादव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून -  देश के वीर योद्धा, कारगिल के नायक एवं परमवीर चक्र विजेता कैप्टेन योगेंद्र सिंह यादव का जन्मदिवस मनाया गया, इस अवसर पर कारगिल युद्ध में गोली लगने और हाथ टूटने के बावजूद दुश्मनों से लोहा लेने वाले भारत माँ के वीर सपूत योगेंद्र ने अपने जीवन की इस घटना का मार्मिक वृतांत सुनाया कि कैसे मात्र 7 सैनिकों ने पाकिस्तान के 150 सिपाहियों से लड़ाई लड़ी, जब गोली लगने पर भी उन्होंने उफ्फ तक नहीं की और बहुत बुरी तरह से ज़ख्मी होने पर भी ग्रेनेड से दुश्मनों पर हमला कर उनको भगाया तथा टाइगर हिल पर अपने देश का तिरंगा लहराया।  इस घटनाक्रम को सुनकर सभागार में उपस्थित सभी सदस्य भावुक हो गए और आँखें नम हो गई। फिर परमपूज्य श्रीगुरु जी ने इस योद्धा के प्रति स्वरचित पंक्तियों से अपने भाव प्रकट किए और युवाओं को ऐसे जीवंत उदाहरणों से लेकर देश के लिए जीने का सन्देश दिया।  कवि योगेंद्र शर्मा, राजेश चेतन, डॉ. अर्जुन सिसोदिया एवं मोहित शौर्य ने कविता पाठ के माध्यम से सभी के भीतर देशभक्ति का उत्साह भर दिया।  महान देशभक्त का पूरे आश्रम परिवार ने ज़ोरदार स्वागत किया और अपनी-अपनी भेंट देकर जन्मदि