राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता को मंहगाई से निजात दिलाने के लिये मंहगाई राहत कैम्प लगाएगी
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर | मंहगाई राहत कैम्प में पंजीकरण के पश्चात् राजस्थान के जन-जन को राजस्थान सरकार की दस कल्याणकारी योजनाओं जिसमें 100 यूनिट घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त, 2000 यूनिट बिजली किसानों को मुफ्त, बीपीएल परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता मंहगाई राहत कैम्प में आम जनता की सहायता हेतु उपस्थित रहकर सुनिश्चित करें कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचे, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, प्रभारी राजस्थान सुखजिन्द्र सिंह रंधावा एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर स्थित बिड़ला सभागार में राजस्थान प्रदेश के एआईसीसी व पीसीसी डेलीगेट्स, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, सांसदगण व सांसद प्रत्याशीगण, पूर्व सांसदगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षगण, राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्षगण, राज्य सरकार के मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, विधायकगण व विधायक प्रत्याशीगण, पूर्व विधायकगण, जिला कांग्रेस कमेटि...