जेजेएस में आईआईजीजे जयपुर के छात्रों की अभिनव कलाकारी ने लुभाया
० आशा पटेल ० जयपुर / सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित जेजेएस में आईआईजीजे जयपुर के छात्रों की अभिनव कलाकारी ने कलाप्रेमी दर्शकों को खूब लुभाया . आईआईजीजे जयपुर के प्रिसिपल अनीस के प्रयास रंग लाए। इस अवसर पर एच ओ डी मधु शर्मा ने बताया कि हमारे छात्र और छात्राओं द्वारा अबकी बार जेजेएस 2023 में अपनी डिजाइन को एक शानदार पेवेलियन में नई थीम के साथ प्रदर्शित किया गया है . उन्होंने बताया कि दरअसल सीतापुरा स्थित आईआईजीजे जयपुर के द्वितीय वर्ष के छात्र ने असम जाकर वहां की बांस और मूंगा सिल्क की बारीक तकनीक को सीखकर उसे अपनी ज्वेलरी में जोड़ कर शानदार डीज़ाइन का रूप दिया है . छात्रों ने अपनी डिजाइन को धातु और बांस से बनाया है और इस प्रकार सिल्क को प्रयोग में लाकर नए डिजाइन बनाई है जो सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं . उसके साथ- साथ फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग मटेरियल के साथ इनोवेटिव ज्वेलरी मेकिंग का लाइव डेमो दिया जो कि आने वाले दर्शकों को लुभा रहा है .इस अभिनव कलाकारी के काम में आइआइजीजे की कई विद्यार्थी उत्साहित हो नए इनोवेशन मे...