टीसीएल की 4th एनिवर्सरी सेल आकर्षक छूट
एनिवर्सरी सेल के बारे में टीसीएल इंडिया के जनरल मैनेजर माइक शेन ने कहा कि “हम भारत में 4 वर्ष पूरे होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम इस दौरान मिली ग्रोथ के लिए भारतीय ग्राहकों के कृतज्ञ हैं और धन्यवाद व्यक्त करते हैं। अपने बेशकीमती ग्राहकों का शुक्रिया अदा करते हुए हम उम्मीद करते हैं कि इस पहल से ज्यादा से ज्यादा लोग कम कीमत में उत्पाद ले सकेंगे और हम भविष्य में भी भारतीय ग्राहकों के साथ अपना सफर जारी रखेंगे।” नई दिल्ली : विश्व की दूसरी सबसे बड़ी टीवी कॉर्पोरेशन टीसीएल 4th एनिवर्सरी के उपलक्ष में भारत में सेल आयोजित कर रही है। टीसीएल इस साल 39 वर्ष की हो जाएगी और यह ब्रैंड एलईडी टीवी मार्केट शेयर के मामले में अमेरिका में दूसरे स्थान पर है। हाल ही में इसने तिरुपति में स्वयं की पहली पैनल फैक्टरी का संचालन शरू किया है। कंपनी का लक्ष्य मेक इन इंडिया के अंतर्गत ब्रैंड की सबसे बड़ी ओवरसीज फैक्टरी बनाना है। यह सेल 16 से 31 जुलाई के दौरान नीचे दिए गए उत्पादों पर लागू होगी। टीसीएल S6500 सीरीज एलईडी स्मार्ट टीवी (32 इंच): S6500 एक गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉयड एलईडी एचडी टीवी है जिसमें बिल्ट-इन वाई-फा...