संदेश

फ़रवरी 18, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बड़ी चुनौती अलका लांबा के सामने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में

चित्र
कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अलका लांबा के सिर पर एक बड़ी चुनौती दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत करने की रख दी है । दिल्ली में कांग्रेस के पास कम से कम वर्तमान समय में कोई दूसरा चेहरा नहीं है ।। अलका लांबा के लिए दिल्ली की यह बड़ी चुनौती वाली जिम्मेदारी है ।। अलका के पास छात्र राजनीति से लेकर 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधायक के रूप में जीत का अच्छा अनुभव है। अलका अच्छी वक्ता और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और अपनी बात को मज़बूती के साथ रखने की सलाहियत रखती हैं साथ ही दिल्ली के मुस्लिम, पंजाबी वर्ग के बीच उनकी छवि अच्छी है । अगर अलका दिल्ली के जाटों, गांवों और पूर्वांचल के लोगों में कांग्रेस को मजबूत कर पायीं तो दिल्ली में कांग्रेस के लिए शीला दीक्षित के बाद एक मज़बूत और लोकप्रिय चेहरा साबित होंगी ।। दिल्ली में 2014 के बाद जितने भी चुनाव हुए है उनमें कोई अच्छा नतीजा कांग्रेस को नहीं हासिल हुआ । लोकसभा,विधानसभा या दिल्ली नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है यही नहीं, दिल्ली में कांग्रेस का वोटर लगातार फिसल रहा है ।। ऐसे में इस फिसले हुए वोटर को दिल्ली न...

अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की कार्य समिति की बैठक

चित्र
पटना - अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की कार्य समिति की बैठक आश्रा आपार्टमेन्ट आरागार्डेन रोड पटना मे संपन्न हुई । जवना के अध्यक्षता पूर्व कुलपति डाँ  रिपुसुदन श्रीवास्तव ने की । यह बैठक सर्व सहमति से तय की गई कि केसरिया के पावन धरती पर अगला 26वाँ अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन कराया जाए । इस बैठक मे महामंत्री माहामाया प्रसाद बिनोद ,भोजपुरी विभागाध्यक्ष एल एल काँलेज  डाँ जयकान्त सिह जय ,पुर्व माहामंत्री डाँ ब्रजभुषण मिश्र,कौशल मोहब्बतपुरी ,दिलिप कुमार ,रबिन्द्र शाहाबादी,ब्यास मिश्र ,जितेन्द्र मिश्र ,ब्रजकिशोर दूबे और रामकुमार चम्पारणी शामिल थे।  इस अवसर पर ब्रज किशोर दुबे राष्ट्रपति से सम्मानित दूरदर्शन के गायक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।