संदेश

जनवरी 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे टीनू आनंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (नॉर्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 27 से 31 जनवरी को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रख्यात एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनिया की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है । टीनू आनंद भारतीय सिनेमा का एक जाना पहचाना नाम हैं । टीनू आनंद बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही बड़े निर्देशक और लेख़क हैं और लंबे समय से फिल्मी दुनिया में शामिल हैं। टीनू आनंद 1988 में फिल्म ‘शहंशाह’ का लेकर आए थे जिसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लिया था । इस फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का ‘शहंशाह’ कहा जाने लगा था । टीनू

सीएमए फाउंडेशन जयपुर चैप्टर से 10 स्टूडेंट्स मैरिट में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने दिसंबर-2023 में आयोजित सीएमए फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए । सीएमए जयपुर चैप्टर के डाइरेक्टर पी डी अग्रवाल ने बताया की जयपुर से 638 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी और 490 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार रिजल्ट 76.80 परसेंट रहा। जयपुर चैप्टर से 10 स्टूडेंट्स मैरिट में शामिल रहे। इन परिणामों में रूपेश कुमार 400 में से 380 अंकों के साथ पहले स्थान पर रह कर जयपुर चैप्टर और सिटी के टॉपर बने।  चैप्टर से हिरांशु सैन दूसरे, अर्जित अकार व भूमिका वाजपेयी तीसरे, खुशबू चौथे, कशिश सैनी 5वें, विशाल सोरठिया 6वें, महेश कुमार सोनी व सोनिया शर्मा 7वें, हर्षिता सैनी व अनुष्का गुप्ता 8वें, प्रियांशी अग्रवाल 9वें स्थान पर रहीं। वहीं, 5 स्टूडेंट्स में पार्थ खंडेलवाल, नंदिनी राजोरिया, मीनल गुप्ता, वैभव चौधरी, यश गुप्ता 10वें स्थान पर रहे हैं। सीएमए पी.डी. अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट की जून 2024 में होने वाली फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इस अवसर पर चैप्टर की वाइस चेयरपर्सन सीएमए पू

'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' पर कॉन्फ्रेंस मे सीएम ने राष्ट्र निर्माण हेतु किया प्रेरित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । 'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' पर आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह मे सीएम भजनलाल शर्मा ने राष्ट्र निर्माण हेतु आगंतुक सी ए प्रोफेशनलस को अपने सम्बोधन मे प्रेरित किया । आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सीए प्रोफेशनल्स के लिए आने वाले समय मे एक बड़ी चुनौती होगी। प्रोफेशनल्स के लिए कुछ रास्ते कम होंगे। कई नए रास्ते खुलेंगे यानी सीए को अपनी नॉलेज बढ़ानी होगी। दिमागी तौर पर उनका सीधा मुकाबला मशीन के साथ होने वाला है। वे प्रोफेशनल्स जो अभी टेक्नो फ्रेंडली नहीं हैं उन्हें टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा। यह दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस 'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' के पहले दिन कॉन्फ्रेंस के डायरेक्टर सीए प्रकाश शर्मा ने प्रोफेशनल्स को समबोधित करते हुए कही। बिड़ला ऑडिटोरियम में इस मौके पर करीब 2700 सीए प्रोफेशनल्स जुटे। कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सीए सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसमें देश के चार्टर्ड अक

BIKANER Camel Festival : हेरिटेज वॉक,ऊंट,पारम्परिक वेशभूषा का आकर्षण { Q...

चित्र