प्रणेता साहित्य संस्थान,दिल्ली द्वारा ऑनलाइन जश्ने-आज़ादी और पुस्तक विमोचन समारोह
नयी दिल्ली - प्रणेता साहित्य संस्थान,दिल्ली द्वारा ऑनलाइन जश्ने आज़ादी काव्य गोष्ठी और पुस्तक विमोचन का सफल आयोजन संस्थान के संस्थापक एवं महासचिव एस जी एस सिसोदिया के मार्गदर्शन और सक्रिय प्रयासों से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ,जिसमें विभिन्न राज्यों के रचनाकारों ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं नीतिका सिसोदिया द्वारा माँ शारदे की वंदना तथा अतिथियों द्वारा माल्यार्पण के साथ हुआ। सरस्वती वंदना के पश्चात संस्थान के संस्थापक और महासचिव एस जी एस सिसोदिया ने अपने सभी उपस्थित साहित्यकारों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। यह गोष्ठी प्रतिष्ठित कवि डाक्टर रामनिवास इंडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवि एवं गज़लकार राजेन्द्र 'राज निगम ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से मंच को सुशोभित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जानी मानी कवयित्री श्रीमती इन्दु 'राज' निगम और कहानीकार मीनू त्रिपाठी उपस्थित थीं। प्रणेता साहित्य संस्थान की इस काव्य गोष्ठी ...