अनूठा और यादगार होने वाला है ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार
० आशा पटेल ० जयपुर। हर साल दुनिया की शादियों का 25% आयोजन केवल भारत में ही होता है, इसका मतलब है कि दुनिया में हो रही हर चार में से एक शादी भारत में हो रही है। भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां डेस्टिनेशन वेडिंग की जा सकती है। इनमें राजस्थान, गोवा, केरल और उत्तराखंड जैसे लोकप्रिय जगह शामिल हैं। गौरतलब है कि राजस्थान डेस्टिनेशन वैडिंग में देश और दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्थल है। इसी के तहत इस बार वैड इन इंडिया थीम पर वैड इन इंडिया एक्सपो आयोजित किया जा रहा है । ऐसे में जीआईटीबी के दौरान अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के वैडिंग प्लानर्स के साथ वैड इन इंडिया को लेकर पैनल डिस्कशन आयोजित किए जाएगें। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान डेस्टिनेशन वैडिंग को लेकर देशी व विदेशी सैलानियों में खासा लोकप्रिय है। इसका आयोजन राजस्थान को डेस्टिनेशन वैडिंग स्थलों में पहली पायदान पर स्थापित करने में खासा मददगार साबित होगा। ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार के 13 वें संस्करण के दौरान 11 अन्तरराष्ट्रीय स्तर के वेडिंग प्लानर व 30 राष्ट्रीय स्तर के वैडिंग प्लानर्स को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है, जिस...