संदेश

मई 21, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षा के साथ हुनर भी सीखना आज की जरुरत : जाकिर खान Says Delhi Minority...

चित्र

प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी बने भारतीय सैफ़ी डे कमेटी के अध्यक्ष

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली- दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के कॉन्फ्रेंस हॉल में अल्पसंख्यक जागरूकता अभियान के अंतर्गत भारतीय सैफ़ी डे कमेटी की समीक्षा बैठक तथा कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया इस अवसर पर  अप्रैल 2023 को मनाये गये सैफ़ी डे की समीक्षा भी की गई. मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सैफी समाज के चिंतक डासना से अनवार अहमद सैफ़ी ने की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग़ाज़ियाबाद हिंडन विहार के इक़रार अहमद, मास्टर अलीशेर सैफ़ी, बुज़ुर्ग हाजी शमसुद्दीन सैफ़ी और दिल्ली के सोशल एक्टिविस्ट सुहैल सैफ़ी, माइनारिटी कमीशन के सेक्रेटरी रंजीत सिंह मंच पर मौजूद रहे। मंच संचालन एडवोकेट मोहम्मद सलीम सैफ़ी ने किया। इस अवसर पर  मुस्तफाबाद में मनाए गए 49 वें से सैफ़ी डे की रिपोर्ट पेश की गई और लोगों से 2024 के लिए मशवरे मांगे गए इसके बाद कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया जिसमें दिल्ली बख़्तावर पुर के प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी को भारतीय सैफी डे कमेटी का सदर नियुक्त किया गया। वहीं सैफ़ी ...

नैक ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड की मान्यता दी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ) ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली को A++ (सीजीपीए 3.60) ग्रेड दिया है । यह श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने से विश्वविद्यालय के लिए अनेक अकादमिक अवसरों के रास्ते खुल गये हैं । साथ ही साथ इस उपलब्धि के कारण समग्र अकादमिक स्वायत्तता भी मिल गयी है   । साथ ही साथ इससे भगनि भाषा के अध्ययन अध्यापन और नये नये नवाचारी पाठ्यक्रमों यथा एम .ए .सी. योग या ज्योतिष या आयुर्वेद वायोलौजी जैसे नये नये पाठ्यक्रमों का आरंभ किया जा सकेगा । इससे संस्कृत में निहित प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा दुनिया के सामने आ सकती है ।  कुलपति ने आगे यह भी कहा कि इस नितान्त चुनौतीपूर्ण सफलता सीएसयू के आईक्यूएसी तथा इससे जुड़े गण कार्य संस्कृति के कारण ही संभव हो सका है   ।इस अद्भुत उपलब्धि के लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार साभार धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी मल्टी कैम्पस विश्वविद्यालय सीएसयू को नैक के निरीक्षण में इतना श्रेष्ठ स्थान दिला कर देश के किसी भी पारम्परिक विश्वविद्यालय के लिए नैक निरीक्षण...

केन्द्र व दिल्ली सरकार के मध्य तकरार थमने का नाम नहीं

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - देश की राजधानी दिल्ली है,जिसे दिलवालों का शहर भी कहा जाता है।यूँ तो दिल्ली का अपना इतिहास है ।दिल्ली हमेशा भारत की राजनीति के विश्व की राजनीति के केन्द्र में रहा है।चाहे वह विश्व के उभरते हुए तृतीय महाशक्ति में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजक के रूप में।आज हम आप के समक्ष केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार के मध्य अपनी शक्ति को लेकर आये दिनो आपसी तकरार देखने को मिलती रहती है।हॉलाकि विगत दिनों दिल्ली केअफसरों पर किसका नियंत्रण होगा,इसका फैसला भले ही माननीय सर्वोच्य न्यायलय ने कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार के मध्य आपसी तकरार खत्म होने का नाम नही ले रही है।एक बार फिर से यह मामला एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के खिलाफ एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। आप को बता दे कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 11 मई के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है।केंद्र सरकार का यह कदम ऐसे वक्त में आया है,जब एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया है,जिसे लेकर एक बार फिर से केन्द्र...

डॉ.ज्वाला प्रसाद बने गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  नई दिल्ली l डॉ.ज्वाला प्रसाद को भारत सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के स्वायत संस्थान गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, दिल्ली के निदेशक नियुक्त किया है। इस संस्थान के अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं l इससे पूर्व डा. ज्वाला प्रसाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली के रजिस्ट्रार रह चुके हैं। डा ज्वाला प्रसाद पूर्व में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार में डिप्टी रजिस्ट्रार, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति के विशेष कार्य अधिकारी, डिप्टी रजिस्ट्रार एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव भी रहें हैं। डा. ज्वाला प्रसाद की प्रारंभिक पढ़ाई स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर , बरवत सेना विद्यालय से हुई है। उसके बाद उन्होंने सायंस कॉलेज, पटना से प्लस टू किया। तदोपरांत उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली गए और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से बीए एवं संस्कृत विभाग से एमए एवं पी एच डी की पढ़ाई की। डा ज्वाला प्रसाद ने अपनी करियर की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन से किया एवं बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन में आ गए।  डा ज्वाला प्रसाद ने अ...

उज्जवला योजना के चेयरमैन मनोनीत हुए राजकुमार अग्रवाल

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के त्रिलोक पुरी विधान सभा क्षेत्र से राजकुमार अग्रवाल को भाजपा प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का चेयरमैन राजकुमार ढिल्लो चेयरमैन जनपद मयूर विहार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना द्वारा मनोनीत किया गया। इस अवसर पर राजकुमार ढिल्लो ने कहा की राजकुमार अग्रवाल को विधान सभा का चेयरमैन मनोनीत करते हुए  हमें बड़ा हर्ष महसूस हो रहा है। औऱ उन्हें यह दायित्व उनकी मेहनत और लगन के आधार पर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि हमें यह उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अग्रवाल अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे तथा त्रिलोक पुरी विधान सभा के जन जन तक इस योजना का लाभ पहुंचा कर आदरणीय प्रधान मंत्री कि इस योजना को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थिति रहे। वही राज कुमार अग्रवाल ने जहाँ राज कुमार ढिल्लो का आभार प्रकट किया  वहीं उपस्थिति कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका मै पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। राज कुमार अग्रवाल से...

जयपुर रंगमंच के अभिनेता मोईन अयान यूरोप में देंगे प्रस्तुति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - नाटक भँवरया कालेट जो कि मोईन अयान द्वारा अभिनीत एवं सिकंदर खान द्वारा लिखित एवं निर्देशित है, का चौथी बार चयन अंतराष्ट्रीय मंच के लिए हुआ है। पिछले बर्षो में इस नाटक के लिए दो बार केन्या, इजरायल एवं कंबोडिया से आमंत्रित किया जा चुका है। पूरी कलंदर ग्रुप की मेहनत से कंबोडिया में इस नाटक का सफल मंचन किया जा चुका है। कलाकार अभी भी अपने जोशोखरोश के साथ तिरंगा यूरोपियन मंच पर तिरंगा फहराने के लिए उत्सुक है। इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल व्रेमे 2023, बुल्गारिया के लिए मोईन अयान अभिनीत नाटक भँवरया कालेट को निमंत्रण मिला है। मोईन अयान कलंदर सोसाइटी जयपुर से जुड़े हुए रंगकर्मी है। कंबोडिया के बाद एक बार फिर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व, आने वाले इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल बुल्गारिया में करेंगे। विश्व भर से आये कई रंग कलाकारों के मध्य एक बार फिर मोईन अपनी प्रस्तुति विश्वपटल पर देंगे। विश्वभर में प्रसिद्ध इस थिएटर फेस्टिवल में भारत के साथ साथ विश्वभर से कई देश भाग लेंगे। 16 से 21 जून तक होने वाले इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, आर्मेनिया, इज़राइल, साउथ अफ्रीका, क्...

राजस्थान चैंबर भवन में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान चेंबर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में विभिन्न कंपनियों के लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लेकर आपदा प्रबंधन और उनके बचाव के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त कर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्राप्त किय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए राजस्थान चेंबर के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि लोगों को उचित जागरूक किया जाए ताकि भविष्य और वर्तमान में किसी भी प्रकार के आपदा की स्थिति में संभावित जान व माल की हानि को कम किया जा सके तथा आपदा के समय पर राहत उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान चेंबर भविष्य में भी विभिन्न विषयों पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करता रहेगा आगे उन्होंने बताया कि धैर्य और सहयोग से आपदा पर पार पाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर आपदा प्रबंधन को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए । कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि आईं जी पुलि...