मीडिया, युवा, महिला और विधि प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। नई दिल्ली में छतरपुर मंदिर परिसर में भारत रक्षा मंच द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पूर्व प्रचारक सूर्यकांत केलकर के निर्देशन में कार्यकारी अध्यक्ष सेवानिवृत्त कमांडर ड्रा.भूषण दीवान, राष्ट्रीय महामंत्री अशोक आचार्य और राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत कोतवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री शशांक चोपड़ा,रूपेश कुमार,सुजित पाठक,ड्रा.पीके सिंघल,सुनील गर्ग और संगठन के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की आम समिति से भारत रक्षा मंच की मीडिया, युवा, महिला और विधि प्रकोष्ठ का गठन किया गया। मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रमुख की ज़िम्मेदारी भाजपा दिल्ली प्रदेश के सह प्रमुख और वरिष्ठ पत्रकार हरिहर रघुवंशी को सौंपी गई। अनुज पांडेय को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है।बीना गोगरी को महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय प्रमुख और रंजना गंडोत्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष और निभाकर मिश्रा को विधि प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। युवा का संगठन रोहित भरीजा, महामंत्री तरूण रिषी जैसवाल और सदस्य प्रवीण दत्त चतुर्वेदी, वरूण सिंगल, सावन श्रीवास्...