संदेश

फ़रवरी 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीडिया, युवा, महिला और विधि प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।  नई दिल्ली में छतरपुर मंदिर परिसर में भारत रक्षा मंच द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पूर्व प्रचारक सूर्यकांत केलकर के निर्देशन में कार्यकारी अध्यक्ष सेवानिवृत्त कमांडर ड्रा.भूषण दीवान, राष्ट्रीय महामंत्री अशोक आचार्य और राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत कोतवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री शशांक चोपड़ा,रूपेश कुमार,सुजित पाठक,ड्रा.पीके सिंघल,सुनील गर्ग और संगठन के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की आम समिति से भारत रक्षा मंच की मीडिया, युवा, महिला और विधि प्रकोष्ठ का गठन किया गया। मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रमुख की ज़िम्मेदारी भाजपा दिल्ली प्रदेश के सह प्रमुख और वरिष्ठ पत्रकार हरिहर रघुवंशी को सौंपी गई। अनुज पांडेय को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है।बीना गोगरी को महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय प्रमुख और रंजना गंडोत्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष और निभाकर मिश्रा को विधि प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। युवा का संगठन रोहित भरीजा, महामंत्री तरूण रिषी जैसवाल और सदस्य प्रवीण दत्त चतुर्वेदी, वरूण सिंगल, सावन श्रीवास्...

देश के नव्वे प्रतिशत जनमानस अंग्रेजी ठीक से नहीं समझ पाती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  भारतीय भाषाओं के अनुकूल तकनीक शब्दावली का निर्माण करें ,ताकि उनकी भाषाओं की सटीकता और संप्रेषणीयता देश व्यापी हो सके ।  हिन्दी माध्यमों से अधिक से अधिक पाठ्य पुस्तकों का लेखन किया जाना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि आयोग लगभग तीन सौ पुस्तकों को प्रकाशित कर चुका है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के निर्देश के आलोक में संस्कृत को ही केन्द्र में रख कर अनेक महत्त्वपूर्ण नये शब्दकोशों को प्रकाशित करने के लिए कटिबद्ध है । विश्व पुस्तक मेला के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विशेष पवेलियन में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीशनाथ झा के सानिध्य में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया । इसका उद्देश्य इस शब्दावली आयोग के द्वारा भारतीय भाषाओं को लेकर चल रहे भारत सरकार के उपक्रमों को श्रोताओं तक साझा कर उनके विचारों को भी समझना भी था । वैज्ञानिक तकनीकी शब्दावली आयोग , दिल्ली के अध्यक्ष प्रो गिरीशनाथ झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अपने देश के लगभग नव्वे प्रतिशत जनमानस अंग्रेजी बहुत ठीक से नहीं समझ पाती है । यह बात अलग है...

देश, समाज और संस्कृति के प्रति भाव जागरण के उद्देश्य से "कला संकुल"

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - संस्कार भारती "कला संकुल" के द्वारा  नृत्य विधा संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का प्रारम्भ प्रसिद्ध कथक गुरु सुभाष चंद्र,संस्कार भारती दिल्ली प्रान्त कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता सहित नृत्यांगना श्रुति सिन्हा, विश्वदीप, तबला वादक प्रदीप ने दीप प्रज्वलित कर किया। तबला युगल सूरज कुमार एवं सुश्री स्मृति चंद्र ने प्रस्तुत किया, नगमा पर संजीव दुबे थे। कथक एकल प्रस्तुति साक्षी शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र ने कलाकारों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर संस्कार भारती के अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष सुबोध शर्मा, चित्रकार प्रवीण सैनी, प्रो. हेमलता ,संसद टीवी के सीनियर प्रोड्यूसर प्रसून,ज्योतिषाचार्य एवं लेखक मुरारी शुक्ल सहित अन्य कई कलाकार,कला प्रेमी उपस्थित थे।। संगोष्ठी का सफल संचालन कुलदीप शर्मा ने किया। संगोष्ठी को सफल बनाने में आँचल शर्मा,आस्था गुप्ता आदि ने योगदान दिया।कला जगत में कलाकारों का सही मार्गदर्शन एवं उनके अंदर पारिवारिक भाव सहित देश, समाज और संस्कृति के प्रति भाव जागरण के उद्देश्य से प्रत्येक माह "कला संकुल...

साहित्यकार एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' की दो पुस्तकों का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - विश्व पुस्तक मेले के थीम पवेलियन में एन बी टी द्वारा प्रकाशित डॉ. निशंक की दो पुस्तको 'पेशावर कांड की महानायक: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली' तथा ' हिमनद:मानव जीवन का आधार' का विमोचन अनिल वरिष्ठ साहित्यकारों तथा शिक्षाविदों द्वारा किया गया।अम्बेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफे. सत्यकेतु सांकृत ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाली पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कि किसी तो को समाज के सामने लाकर डॉ निशंक ने निसंदेह एक प्रशंसनीय कार्य किया है। हंसराज कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रमा ने कहा की डॉ. निशंक की यह पुस्तक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणापुंज का कार्य करते हुए उसमें राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करने में कामयाब होगी। मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति सुमित्रा कुकरेती ने कहा हिमालय और पर्यावरण तथा हिमनद पर डॉ.निशंक की यह वैज्ञानिक पुस्तक पर्यावरण प्रिमियों, चिंतको तथा हिमालय पर शोध करने वाले छात्रों के साथ-साथ आम जनमानस ने भी पर्यावरण हिमालय और हिमनद के प्रति चेतना जागृत करेंगी।कार्यक्रम की अध्य...

IIMC 23 पूर्व विद्यार्थी 'ईमका अवॉर्ड 2023' से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।  आईआईएमसी के पूर्व छात्रों के संगठन 'ईमका' की सराहना करते हुए कहा कि किसी संस्‍था को लगातार चलाना आसान काम नहीं है। ईमका सदस्‍य जिस लगन और मेहनत से काम कर रहे हैं, वह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का यह संगठन बिना किसी स्‍वार्थ के अपने साथियों के हित और सम्‍मान के लिए लगातार काम करता आ रहा है। आईआईएमसी के महानिदेशक के अनुसार जिस तरह से 'ईमका' ने अपनी गतिविधियों की निरंतरता बनाए रखी है और खुद को अपग्रेड करना जारी रखा है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। ''भारतीय जन संचार संस्थान के विद्यार्थी मीडिया और जनसंचार के क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका में हैं। अपनी प्रतिभा से आईआईएमसी के विद्यार्थियों ने पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन किया है।'' यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी ने आईआईएमसी एलुमिनाई मीट 2023 के दौरान पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।  'ईमका' के वार्षिक कार्यक्रम 'कनेक्शन्स 2023' में संस्थान से पढ़कर निकले और देश के अलग-अलग संस्थानों म...

'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना' की शुरुआत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर: प्रदेश के मेधावी छात्र—छात्राओं को विश्वविख्यात विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना' की शुरुआत की गयी है।  राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी लाभान्वित विद्यार्थियों के साथ ऑनलाइन वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें उषा शर्मा मुख्य सचिव राजस्थान, वीनू गुप्ता, अति. मुख्य सचिव भवानी सिंह देथा, प्रमुख सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, सुनील शर्मा, आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों, उनके परिजनों व एनआरआर मित्रों के साथ बातचीत की। सभी बच्चों ने राजस्थान सरकार की इस योजना से होने वाले लाभ गिनाए, वहीं एनआरआर मित्रों ने बच्चों की विदेश में हर संभव मदद का आश्वासन दिय जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय से पी.जी कर रहे कोटा निवासी देवांग जैन ने कहा कि यह स्कीम बहुत ही मददगार साबित हुई है, इससे विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला। ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी से डेटा साइंस में बी.एससी कर रहे दक्ष अग्रवाल ने योजना के तहत मिलने व...

समता संपर्क अभियान के जरिए वैकल्पिक राजनीति के लिए काम होगा

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा । समाजवादी कार्यकर्ता समूह ,नारी चेतना मंच एवं विंध्यांचल जन आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में मध्य प्रदेश के रीवा शहर के नेहरू नगर स्थित पूनम जनवासा में देश की वर्तमान चुनौतियों का सामना करने संपूर्ण क्रांति आंदोलन के साथियों का वैकल्पिक राजनीति के लिए मिलन कार्यक्रम रखा गया। इस विषय पर संवाद को शुरू करने के लिए बिहार , झारखंड , उत्तर प्रदेश , दिल्ली एवं मध्य प्रदेश के जुझारू साथी एकत्रित हुए। संपूर्ण क्रांति के साथियों ने शहर के नेहरू नगर, बदरांव, पड़रा , ढेकहा मोहल्ले में रखी गई बैठकों के अलावा यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर ग्राम लूक आश्रम में भी बैठक आयोजित की। पूनम जनवासा में लोकतंत्र सेनानी इंजीनियर राम सिया सिंह की अध्यक्षता में वैकल्पिक राजनीति पर खुली चर्चा की गई।  कार्यक्रम का संचालन नारी चेतना मंच की वरिष्ठ नेत्री डॉ श्रद्धा सिंह ने किया । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर सन 1975 में देश पर थोपे गए आपातकाल से भी खतरनाक बन चुका है जिसके चलते अघोषित रूप से संवैधानिक संस्थाओं की हत्या की जा रही है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जनता के द्वारा चुनी हु...

किया गांधी विचारको ने युवा पीढ़ी को जुड़ने का आवाह्न

चित्र
० आशा पटेल ०  अजमेर। देश की प्रख्यात गांधीवादी संस्थाओं का दो दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इसमें शामिल हुए गांधी विचारक देश में एक बार पुनः अमन चैन आपसी, भाईचारा, तरक्की और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत को खड़ा करने के लिए पूरी ताकत से जुटने का संकल्प लेकर लोटे।सम्मेलन में गांधी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने कहा कि गांधी दर्शन में प्रत्येक समस्या का समाधान है। गांधी स्मारक निधि राजघाट दिल्ली के अध्यक्ष रामचन्द्र राही ने गांधी विचारों को जीवन में उतारने की आवश्यकता को जरूरी बताया। शांति व अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि मार्च तक सभी जिलों में जिला स्तरीय सम्मेलन हो जाएंगे। राजस्थान समग्र सेवा संघ अध्यक्ष सवाई सिंह एवं सेवाग्राम आश्रम अध्यक्ष आशा बोथरा ने गांधी विचार कार्यो को युवाओं के साथ जोड़ने पर बल दिया। गांधी जीवन दर्शन समिति के सयोंजक डॉ गोपाल बाहेति ने सम्मेलन का परिचय दिया। नरेश ठकराल ने आभार व्यक्त किया। सह सयोंजक शक्ति प्रताप सिंह ने स्वागत किया। सम्मेलन के प्रथम व द्वितीय दिन महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के विभिन्न जिले के सयोंजक धर्मवी...