संदेश

अप्रैल 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दाउदनगर गौरव सम्मान से दस विभूतियां सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद। प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा है कि बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किए जाएंगे और टेक्सटाइल, खादी एवं लेदर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। दैनिक नवबिहार टाइम्स द्बारा दाउदनगर अनुमंडल के स्थापना दिवस पर आयोजित 'दाउदनगर अनुमंडल के विकास की संभावनाएं’ विषय पर आयोजित सेमिनार का उदघाटन करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से राज्य में गांव-पंचायत स्तर पर औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो चुकी है और इससे लोगों को रोजगार मिलने एवं आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को उद्योग व्यवसाय के लिए 1० लाख रुपए दिए जा रहे हैं जिसमें 5 लाख की सब्सिडी है यानी उसे लौटाना नहीं है और 5 लाख बिना ब्याज का ऋण है। श्री महासेठ ने कहा कि बिहार को औद्योगिक रूप से विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऐसी योजना है जिससे बेरोजगारों का न केवल राज्य से पलायन रुकेगा बल्कि इससे राज्य में आर्थिक समृद्धि भी आएगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को उद्योग-व्य

WPI ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तत्काल इस्तीफे की मांग की

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली-वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश में बढ़ती अराजकता की कड़ी निंदा की और सीएम योगी के इस्तीफे और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसक्यूआर इलयास ने अतीक अहमद, उनके भाई और उनके बेटे की जघन्य हत्याओं की कड़ी आलोचना की और इसे सत्ता के संरक्षण में पोषित आतंकवाद बताया उन्होंने यूपी में दिनदहाड़े हत्याओं और मुठभेड़ों के साथ बढ़ती कानूनहीनता और अराजकता की कड़ी निंदा की और कहा कि राज्य में अपराध दर बढ़ रहा है, क्योंकि अपराधियों को वर्तमान व्यवस्था से खुली छूट मिली हुई है। उन्होंने कहा, "अगर अतीक अहमद दोषी था तो कानून अपना काम करता, हम एक सभ्य समाज में रहते हैं किसी जंगल के कानून से शासित नहीं हो रहो रहे है। न्यायिक प्रणाली और कानून के शासन का सम्मान होना चाहिए अक्षरशः भा और इसकी आतमा का भी।" डॉ. इलयास ने कहा, "इन भीषण हत्याओं और मुठभेड़ों के माध्यम से वर्तमान सरकार धार्मिक ध्रुवीकरण और घृणा को बढ़ावा दे रही है, विपक्षी नेताओं को खत्म कर रही है, अनुकूल राजनेताओं के खिलाफ गवाही को नकार रही है

चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा बनी मिस वोगस्टार इंडिया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : ग्लैमर और रोशनी से भरे ग्रैंड फिनाले में चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा ने मिस वोगस्टार इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर गोवा की अमृता कुमार केशरी और असम की संगीता पछानी ने आयोजित मिसेज वोगस्टार इंडिया ख़िताब जीता। वोगस्टार महिलाओं का एक समावेशी मंच जो उनको अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने में तत्पर है। इस फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट का आयोजन में राज्य स्तर के 80 विजेताओं ने भाग लिया। ग्रैंड फिनाले की विशेषता ये रही कि इस फैशन वीक में राज्यों से आये उभरते डिजाइनरों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट डिज़ाइन को ब्यूटी पेजेंट में भाग ले रही युवा प्रतिभागियों द्वारा रैंप पर प्रदर्शित किया गया इस शो में जयपुर फैशन उद्योग की हस्तियां देखी गईं जिसमें स्टाइल्स कूल के संस्थापक अभिमन्यु तोमर, एचआईएफटी की निदेशक अंजलि गुप्ता और भूतपूर्व क्राउन होल्डर स्वाति कुमार जैसे नाम शामिल हैं। वोगस्टार ब्यूटी पेजेंट और फैशन शो की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए वोगस्टार की संस्थापक कीर्ति चौधरी ने कहा, “महीनों तक कड़ी मेहनत के बाद इन उत्साही महिलाओं को ताज पहनते हुए हुए देखना मेरे लिए ये एक गर्व और संतु