संदेश

मई 31, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुंदरम फाइनेंस का FY23 के लिए लाभ 20% बढ़कर रु. 1,088 करोड़ हुआ

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता  - सुंदरम फाइनेंस का अब तक का सर्वाधिक रु. 20,966 करोड़, FY22 से 58% अधिक; एयूएम बढ़कर 17% रु. 34,552 करोड़। FY23 के लिए शुद्ध लाभ 20% बढ़कर रु. 1,088 करोड़ रहा। Q4 FY23 के लिए डिस्बर्समेंट्स Q4 FY22 की तुलना में 40% अधिक है और Q4 FY23 के लिए कर के बाद लाभ 6% Q4 FY22 में रुपये 299 करोड़ से बढ़कर रुपये 316 करोड़। सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) के निदेशक मंडल ने चेन्नई में हुई बैठक में 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए लेखापरीक्षित स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी। इस दौरान कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाईस चेयरमैन हर्षा विजि ने कहा “हमने अपने पारंपरिक मानकों के लिए संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार करते हुए FY23 में अपने प्री- कोविड ग्रोथ ट्राजेक्टोरी को फिर से स्थापित किया है। प्रबंधन के तहत संपत्ति में 17% की वृद्धि हुई, सकल चरण 3 की संपत्ति 1.66% तक शुद्ध चरण 3 संपत्ति के साथ 0.86% और कर के बाद मुनाफे में 20%, रु.1,088 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई। एसेट मैनेजमेंट, जनरल इंश्योरेंस और होम फाइनेंस में हमारी समूह की कंपनियों ने जोरदार प्रदर्शन जारी रख

रे फाऊंडेशन ने सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन, नेपाल संग अनोखा इतिहास रचा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  महेंद्र नगर : नेपाल -  वायस एशिया के नेतृत्व में ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एवं स्टार्ट अप मीडिया प्रोडक्शन के संयुक्त प्रयासों द्वारा फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन महेंद्र नगर नेपाल स्थित सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन के कालेज सभागार में किया गया। इस इन्नोवेटिव वर्कशॉप के संयोजक रे फऊंडेशन के चेयरमैन कौशल कुमार ने बताया कि सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन के साठ विद्यार्थियों को वरिष्ठ फिल्ममेकर विकास रंजन सिंह तथा लेखक-पत्रकार-मीडिया शिक्षाविद् एस.एस.डोगरा ने मोबाइल से फिल्मांकन करने के प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन की तमाम विधाओं के प्रैक्टिकल गुर सिखाए।  फिल्म मेकिंग वर्कशॉप आयोजित करते हुए चिल्ड्रेन फ़िल्म जगत में, रे फाऊंडेशन ने सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन, नेपाल संग अनोखा इतिहास रच डाला । वर्कशॉप के दौरान एस. एस. डोगरा द्वारा अंग्रेजी भाषा में निर्देशित शार्ट फिल्म लाईब्रेरी को भी स्क्रीन किया गया जिसे उपस्थित विद्यार्थियों ने बड़े चाव से देखा। सभी विद्यार्थियों को स्थानीय प्राचीन बिष्णु मंदिर भ्रमण तहत आउटडोर शूटिंग भी करवाया गया। जिसमें न्यूज मीडिया एवं म

राज्य में निवेशकों के लिए सकारात्मक वातावरण विकसित हुआ : वीनू गुप्ता

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर । राजस्थान सरकार, सीआईआई तथा यूसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जहां एक ओर रिप्स-2022 से मिल रहे विभिन्न प्रकार के फ़ायदों की विस्तार से जानकारी दी गई तो वहीं निवेशकों एवं औद्योगिक संस्थाओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। कार्यशाला में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही।  इसके अलावा मंच पर निवेश संवर्धन ब्यूरो आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा, खान एवं भू विज्ञान विभाग निदेशक संदेश नायक, रिको एमडी सुधीर कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, सीआईआई के उपाध्यक्ष एवं हिंदुस्तान जिंक लि के सीईओ अरुण मिश्रा, सीआईआई राज्य प्रमुख एवं वरिष्ठ निदेशक नितिन गुप्ता, सीआईआई उदयपुर जोनल कार्यालय अध्यक्ष कुणाल बागले, उपाध्यक्ष उदयपुर सुनील लुनावत, युसीसीआई अध्यक्ष एवं सिक्योर मीटर चेयरमेन संजय सिंघल आदि उपस्थित रहे। अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों को प्रोत्साहन देने एवं अधिक