सर्वोदय कन्या विद्यालय पॉकेट 7 द्वारका सेक्टर 1 का वार्षिक उत्सव
० इरफान राही ० नयी दिल्ली - पश्चिमी दिल्ली द्वारका के सेक्टर 1 पॉकेट नंबर 7 दुर्गा पार्क में सर्वोदय कन्या विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण पिछले 2 साल कोई भी एनुअल फंक्शन नहीं मनाया गया जिसके बाद वर्ष 2022 के अंतिम दिनों में यह कार्यक्रम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारका विधानसभा के आम आदमी पार्टी से विधायक विनय मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को और स्टाफ को वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं पेश की वहीं उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल तथा सभी टीचर्स के लिए कोरोना का काल में अपना विशेष योगदान देने के लिए तालियां बजवाकर सराहना की। विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा से बच्चों की अच्छी शिक्षा उनके पोषण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है यही वजह है कि आपके स्कूलों को अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने बहुत अच्छा कर दिया है और बहुत सारे ऐसे बदलाव किए हैं जिससे आपकी शिक्षा दिन ब दिन बेहतर होती रहे, जैसे एसएमसी का गठन , हैप्पीनेस की क्लासेज और डीसीपीसीआर द्वारा दिए गए अधिकारों का पालन अपने आप मे...