फिटनेस कॉम्पिटिशन में Fittr को दुनिया भर से 15000 एंट्री की उम्मीद
नई दिल्ली : लोगों को लगातार फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में पुणे आधारित फिटनेस स्टार्टअप Fittr ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज का नया एडिशन (टीसी) सीरीज 11 लाने जा रहा है। टीसी 11 के विजेता को कावासाकी निंजा 650 या एक एपल किट दी जाएगी। इसके अलावा हीरो साइकल्स लिमिटेड से स्पॉन्सर्ड 50 रनर अप को हीरो साइकल की जाएगी। Fittr 9वें, 10वें और 11वें संस्करण से 10 चैलेंजर का चयन करेगा। शीर्ष 30 भागीदारों में से किसी एक को उनकी ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा और निरंतरता के लिए महिंद्रा थॉर दी जाएगी। ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज में विशेष ऑफरिंग के लिए पहचाने जाने वाले Fittr ने ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज के 9वें एडिशन में शीर्ष पुरुस्कार के रूप में हार्ले डेविडसन 750 दी थी। प्रत्येक सीरीज के साथ इनाम बेहतर होते चले गए हैं। इस चैलेंज के अंतर्गत प्रतिभागियों को 12 सप्ताह तक प्रत्येक सप्ताह अपना ट्रांसफॉर्मेशन स्पष्ट दिखाते हुए वीडियो अपलोड करना होगा। इसका सोच का लक्ष्य प्रतिभागियों को उनकी पिछली यात्रा के आधार पर परखना है। इसमें मशल मास, फैट लॉस, और पिछले ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज के आधार पर निरंतरता को परखा जाएगा। जो...