संदेश
अप्रैल 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
रक्तदान के लिये जयपुर वासियों ने पुरुषो के साथ महिलाओ और युवाओ ने निभाई भागीदारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर ! जैन सोशल ग्रुप जैम सिटी के 19 हाऊसो द्वारा प्रेरित जैमसिटी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान और वंडर सीमेंट के सहयोग से अवेद्ना आश्रम परिसर, दुर्लभजी अस्पताल में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का उद्घाटन श्री महावीर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल , मानद सचिव सुभाष चंद जैन और कोषाध्यक्ष और प्रमुख समाज सेवी विवेक काला, वाइस प्रेसीडेन्ट सी.पी जैन और कमेटी मेम्बर सुरेश सबलावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ट्रस्ट के चैयरमेन देवेंन्द्र अजमेरा और चीफ पेट्रन संजय काला ने बताया की इस शिविर के लिये 8500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए , रक्तदान के लिये लोगों की जागरुकता की वजह से कुल 2376 रक्त यूनिट का रक्तदान हुआ |इस एकत्रित ब्लड यूनिटस को जयपुर के बारह ब्लड बैंको द्वारा जिसमें सवाई मान सिंह अस्पताल ने 384 यूनिट,100 यूनिट स्वास्थ्य कल्याण,100 यूनिट भगवान महावीर केन्सर अस्पताल,157 यूनिट जयपुरिया, ,152 ईएचसीसी,100 एसएमएस ट्रोमा, 100 यूनिट महत्मा गाँधी अस्पताल, 51 महिला चिकित्सालय, 50 जेके लोन,51 सोनी हॉस्पिटल, 56 स्टेट केन्सर और शेष...
इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | इशरे ने बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु एक सम्मेलन का आयोजन किया | डॉ. प्रेम चंद बैरवा उप मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया और इशरे सदस्यों के 250 से अधिक बिजनेस हस्तियों की गरिमामयी सभा को संबोधित किया। आयोजित सम्मेलन होटल हिल्टन जयपुर में आयोजित किया गया था | प्रारंभ में प्रमुख आर्किटेक्ट, इंजीनियर, पेशेवरों ने उप मुख्यमंत्री डॉ बेरवा का स्वागत किया | जिसमे प्रमुख थे अनूप बल्लानी, राष्ट्रीय सोसायटी अध्यक्ष, आईएसएचआरएई, एन राम, अध्यक्ष, आईएसएचआरएई जयपुर चैप्टर , जैमनी उबेरॉय,संभाग अध्यक्ष, भारतीय उद्योग परिसंघ,इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल , आर्किटेक्ट शालिनी गहलोत, अध्यक्ष, WICCI और अर्किटेक्ट तुषार सोगानी, अध्यक्ष, IIA• मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ बैरवा ने जलवायु परिवर्तन में हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की और उल्लेख किया कि हमारी सरकार जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए मिलकर काम करेगी। कार्यक्रम में भूपेश, एसई, पीडब्लूडी; अमित कक्कड़, सीई, पीडब्ल्यूडी और निदेशक, डीओआई...
सैफी काउंट द्वारा गोल्डन जुबली सैफ़ी स्थापना दिवस मनाया गया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० इरफान राही ० नई दिल्ली, सैफी सरनेम के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली की सैफी समाज की संस्था सैफी काउंट द्वारा गोल्डन जुबली सैफ़ी डे का आयोजन किया गया 50वें सेफ़ी सरनेम स्थापना दिवस के अवसर पर, मौलाना मुहम्मद उस्मान फ़ारंक़लीत सैफ़ी रत्न पुरस्कार समारोह एवान ग़ालिब के सभागार में आयोजित किया गया । शुरुआत में इरफ़ान राही सैदपुरी सैफी ने हम्द बारी प्रस्तुत की और बाद में नात सरवरे कुनन (सल्ल.) से प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इशाक अली सुंदर ने सैफी के कैमल के लक्ष्य और उद्देश्यों को समझाया और बुजुर्गों की कुर्बानियों और जिहाद का जिक्र किया। जमील अहमद ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और भविष्य में भी बुजुर्गों के सहयोग से यात्रा जारी रखने की बात दोहराई। समारोह की अध्यक्षता जज गुलाम मुस्तफा सैफी साहब ने की तथा मंच संचालन संयुक्त रूप से जमील अहमद व सोहेल सैफी ने किया। गोल्डन जुबली सेफी समारोह के अध्यक्ष महामहिम जज गुलाम मुस्तफा साहब ने कहा कि शिक्षा नीति 2020 के बिंदुओं को समझने की जरूरत है, मेरा सुझाव है कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की तालीम पर भी विशेष ध्या...
इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर ने आजीवन सदस्य मिलन समारोह आयोजित किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली । इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) ने दिल्ली में रहने वाले अपने आजीवन सदस्यों के लिए एक गेट-टूगेदर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वसंत कुंज के कावेरी सोसाइटी में आयोजित किया गया, जिसमें वसंत कुंज, वसंत विहार, मलवीय नगर, गुरुग्राम, और फरीदाबाद के सदस्य शामिल हुए। इस मिलन समारोह में लगभग 100 से अधिक आजीवन सदस्य शामिल हुए, जिसका उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को बढ़ावा देना और IICC के भविष्य की दिशा पर चर्चा करना था। कार्यक्रम में IICC के प्रमुख लोग उपस्थित थे। सिराजुद्दीन कुरैशी, मुख्य अतिथि के रूप में थे, साथ ही एसएम खान, कलीमुल हफीज, सिकंदर हयात, अधिवक्ता इरशाद अहमद, प्रोफेसर अफरोजुल हक, और डॉ. मुजफ्फर अहमद अतिथि थे। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया और चर्चाओं में गंभीरता जोड़ी गई। डॉ. वारिस अहमद खान, मुबीना अबरार, शम्स होदा हुज्जाजी, शफीक कुरैशी, आरिफ हुसैन, सफिया बेगम, प्रोफेसर रीता सिन्हा, रिजवाना मुश्ताक, अबरार अहमद, शेख मंज़ूर, अलका मधोक, नीलोफर शमा, गुलनार मिर्जा, दानिश महफूज, कैलाश एरेन, इस्माइल खान, अब्दुल गफ्फार कुरैश...