ऐबकस के मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिए गए
"ब्रेनीऐक जिम" में लगातार अभ्यास से बच्चों के दिमाग का सर्वांगीण विकास होता है जिससे न सिर्फ गणित में अपितु अन्य विषयों में भी स्मरण शक्ति का विकास होता है। दिमाग के विकास से ही भविष्य में बच्चे डॉक्टर,इंजीनियर व अन्य क्षेत्रों में अपनेआप को स्थापित कर के अपने माँ-बाप के सपनों को पूरा कर सकते हैं। नई दिल्ली ,राजौरी गार्डन सरस्वती बाल मंदिर स्कूल के ऑडिटोरीयम में "ब्रेनीऐक जिम" मोती नगर (अकैडमी ऑफ ऐबकस ) आर्य समाज मंदिर के सौजन्य से ऐबकस के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम अति उत्साहपूर्वक वातावरण में संम्पन्न हुआ। "ब्रेनीऐक जिम" मोती नगर (अकैडमी ऑफ ऐबकस )के संयोजक सुखप्रीत सिंह ने बताया कि यह एक विशेष कला है जो सिखायी जाती है, जिसमें बच्चे बड़ी से बड़ी संख्या का गुणा-भाग,जोड-घटा ,परसेंटेज, LCM, HCF आदि कुछ ही सेकेंडों में ही बिना कलम कागज़ पर लिखे मन ही मन में कर लेते है।अकादमी की मुख्य शिक्षिका दशमीत कौर ने बताया कि अकादमी में ऐबकस के साथ शतरंज,क्यूब, हैंडराइटिंग की भी प्रैक्टिस करवाई जाती है।"ब्रेनीऐक जिम" के चार बच्चों का न...