लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में वृक्षारोपण
० आशा पटेल ० जयपुर - शिक्षा संकुल, मालवीय नगर, में लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । लायंस क्लब के अध्यक्ष रवि सोंखिया ने बताया की लायंस क्लब द्वारा निरंतर रूप से पौधारोपण कार्यक्रम मनाया जाता रहा है जिसमे सभी सदस्यों द्वारा 251 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है । लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सचिव सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज मुद्गल पार्षद, जयपुर नगर निगम हैरिटेज के कर कमलों द्वारा हुआ कोषाध्यक्ष सीए रजत चेतानी ने बताया की पोधारोपण के पश्चात् आगामी वर्ष के कार्यक्रम पर एक सामूहिक चर्चा हुयी और विभिन्न सामाजिक कार्यो को रक्तदान शिविर लगाने, विकलांग सहायता शिविर का आयोजन करने आदि करने की रुपरेखा बनायीं गयी | इस उपलक्ष में कार्यक्रम के संयोजक सी ए एल डी शर्मा ने बताया लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए रवि सोंखिया, सचिव सीए सचिन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सीए रजत चेतानी , सीए आर पी विजय, सीए टी आर मुंजाल, सीए विरेन्द्र परवाल, सीए शिशिर अग्रवाल, सीए अरविन्द अग्रवाल, सीए अखिल भा...