संदेश

मई 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Raebareli : Rahul Gandhi रायबरेली से राहुल गाँधी ने भरा अपना नामांकन LOK...

चित्र

निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का योगदान ही लोकतंत्र की शक्ति का आधार : कर्नल राज्यवर्धन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले, जनसरोकार की पत्रकारिता के पैरोकार और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सशक्त प्रहरी के रूप मे कार्यरत पत्रकार साथियों को "विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।  कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, आपका निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का योगदान ही लोकतंत्र की शक्ति का आधार है। प्रेस की स्वतंत्रता ही संवैधानिक अधिकार एवं मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने का बड़ा आधार है। आप सभी निर्भीक होकर निरंतर देश की सेवा करते रहें, यही कामना है।

भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा में 51 झांकियां 2100 महिलाएं और 10000 बच्चे युवा बुजुर्ग शामिल होंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा शनिवार जलेबी चौक से छोटी चौपड़ तक होगी जिसकी कार्यक्रम की सफलता के लिए गणेश जी महराज को निमत्रण दिया। इसमें राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संरक्षक एस.डी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष आर एस जैमिनी,जयपुर महानगर अध्यक्ष मोहन प्रकाश शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पार्षद पंडित करण शर्मा,महामंत्री शिवकुमार भारद्वाज संयोजक हनुमान सहाय शर्मा,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष स्मृति शर्मा,एवम महानगर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति शर्मा, केदारनाथ शर्मा,  महामंत्री कार्यालय धर्मेंद्र शर्मा महामंत्री कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल शर्मा,सत्यनारायण कांकर,दिनेश वशिष्ठ,काशीनाथ मिश्रा,ऐरावत शर्मा,सर्वेश बगरेट,जगदीश शर्मा,सोहनलाल शर्मा, प्रोफेसर भगवान सहाय शर्मा,रोशन लाल शर्मा,अमिता शर्मा आदि लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पार्षद पंडित करण शर्मा ने बताया कि भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा में 51 झांकियां 2100 महिलाएं एक गणवेश में और लगभग 10000 बच्चे युवा बुजुर्ग इसमें ...

टीरा ब्यूटी ने लॉन्च किया नया ‘नेल्स अवर वे’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है। ‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं। रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहक...

श्रद्धालुओं को हनुमंत कथा सुनाएंगे पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हनुमान ग्राम सेवा समिति के तत्वावधान में बागेश्वर धाम सरकार का तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 मई से 1 जून तक आयोजित किया जाएगा। आयोजक सीताराम यादव सरपंच ने बताया कि रघुनाथ धाम जयपुर के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेन्द्राचार्य महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम जेडीए स्कीम, लालचंदपुरा निवारू रोड पर आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, हनुमान भक्तों को तीन दिवसीय हनुमंत कथा सुनाएंगे। यादव ने बताया कि कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले 29 मई को कलशयात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। कलशयात्रा पर आसमान से हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प-वर्षा भी की जाएगी।  सनातन हिन्दु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि इस आयोजन के दौरान 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ भी होगा। यज्ञ का श्रीगणेश बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पूजन-अर्चन के बाद होगा। इस महायज्ञ में एक कुंड पर तीन यजमान जोड़े बैठेंगे।...

नारायणा हॉस्पिटल जयपुर में हुई राजस्थान की पहली डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर: नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर ने राजस्थान की पहली डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डी.बी.एस) सर्जरी सफलतापूर्वक की है, जो राज्य में मूवमेंट डिसऑर्डर के इलाज में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रक्रिया द्वारा पार्किंसंस रोग, डिस्टोनिया और अन्य कंपन जैसी समस्याओं से जूझ रहे रोगियों को नई उम्मीद जगी है। रोगियों की देखभाल को लेकर नारायणा हॉस्पिटल हमेशा से सजग रहा है और नारायणा हॉस्पिटल का यही प्रयास रहता है कि लोगों को समय रहते उचित परामर्श मिले, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो पाए। 66 वर्षीय मरीज कृष्णा देवी पिछले छह वर्षों से क्रोनिक पार्किंसंस के लक्षणों से पीड़ित थी। अन्य समस्याओं के अलावा वह खाना खाने, लंबे समय तक बैठे रहने और चलने जैसे साधारण दैनिक कामों को भी करने में असमर्थ थी। न्यूरोलॉजिस्ट एवं मूवमेंट डिसऑर्डर विशेषज्ञ डॉ. वैभव माथुर के बारे में बताया जिनसे संपर्क में आने के बाद यह पाया गया कि मरीज क्रोनिक पार्किंसंस की समस्या से पीड़ित हैं जिसे डी.बी.एस सर्जरी करने के बाद काफी हद तक सही किया जा सकता है।  इस सफलतापूर्वक इलाज का श्रेय राजस्थान के पहले मूवमेंट डिसऑर्डर स्...

जेंडर के डर को मिटाएं,शोषण मुक्त समाज बनाएं : डॉ.कृति भारती

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर। सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. कृति भारती ने एमएनआईआईटी इलाहाबाद के टेक्नो फेस्ट को संबोधित करते हुए युवाओं को जेंडर के डर और भेद को मिटाकर शोषण मुक्त समाज का निर्माण करने का आह्वान किया। देश के विभिन्न आईआईटी के प्रतिभागियों की मौजूदगी में कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों के जन्म के साथ ही जेंडर का डर जन्म ले लेता है। फिर जैसे जैसे बच्चियां बड़ी होती है ये जेंडर का डर बढ़ता जाता है।  बाद में यही जेंडर का डर छेड़छाड़, यौन शौषण, बाल विवाह, दहेज का विकराल रूप ले लेता है। डॉ.कृति ने विरोध और एडजस्टमेंट के बारे में कहा कि बेटियों को खुद यह सीमा निर्धारित करनी होगी कि किस स्तर तक एडजस्टमेंट किया जाना है और उसके बाद विरोध मुखर करना है। विडंबना यह है कि महिलाएं जहां एडजस्टमेंट करना होता है, वहां तो विरोध कर देती है। वहीं जहां विरोध करना होता है, उस परिस्थिति में एडजस्टमेंट करके शोषण की शिकार होती है। इस दौरान कार्यक्रम में विश्व की सबसे यंग मैजिशियन और मेंटलिस्ट सुहानी शाह, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के एमएस बिट्टा, ...

जेईई मेन रिजल्ट 2024: दिल्ली-एनसीआर फिजिक्स वाला विद्यापीठ के 615 छात्र उत्तीर्ण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने दिल्ली-एनसीआर में अपने विद्यापीठ केंद्र से जेईई मेन सैशन 2 परीक्षा के परिणामों की घोषणा की। यहाँ से 615 छात्रजेईई एडवांस में उत्तीर्ण हुए हैं, और 36 छात्रों ने 99 प्रतिशतता से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर, पूरे भारत में 4000 से अधिक विद्यापीठ छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें से 399 छात्रों ने 99 प्रतिशतता से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 192 छात्रों ने प्रभावशाली 99.5 से अधिक अंक प्राप्त किए | इसके अतिरिक्त, विद्यापीठ के 118 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR), समान रैंक सूची (CRL) और श्रेणी रैंक सूचियों के तहत 1000 केअंदर रैंक हासिल किए । दिल्ली-एनसीआर पीडब्ल्यू विद्यापीठ में, 15 छात्रों ने शीर्ष 1000 के तहत रैंक हासिल की, जिनमें विनायक गुप्ता 200 (एआईआर), हिमांशु 283 (एआईआर) (जनरल-ईडब्ल्यूएस 31), जयेंद्र विजय बिरहाडे- 121 (एससी), आदित्य कुमार- 136 ( एससी), जो स्टार छात्र थे I यह परिणाम उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में पीडब्लू की सफलता को दर्शाता है जो छात्रों को उनके लक्ष्यों तकपहुँचने में सशक्त बनात...

बाल विवाहों की रोकथाम में नाकामी पर पंच व सरपंच होंगे जवाबदेह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर - प्रदेश में बाल विवाह की मौजूदा स्थिति को ‘चिंताजनक’ बताते हुए राजस्थान हाई कोर्ट ने तत्काल सुनवाई के बाद अंतरिम आदेश जारी कर राज्य सरकार से कहा है कि वह अक्षय तृतीया के मद्देनजर यह सुनिश्चित करे कि कहीं भी बाल विवाह नहीं होने पाए। साथ ही कहा गया है कि बाल विवाह को रोकने में विफलता पर पंचों-सरपंचों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। हाई कोर्ट का यह आदेश ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस’ की जनहित याचिका पर आया है। इन संगठनों ने अपनी याचिका में इस वर्ष 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर बड़े पैमाने पर होने वाले बाल विवाहों को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। न्यायमूर्ति शुभा मेहता और पंकज भंडारी की खंडपीठ ने याचियों द्वारा बंद लिफाफे में सौंपी गई अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले 54 बाल विवाहों की सूची पर गौर करने के बाद राज्य सरकार को इन विवाहों पर रोक लगाने के लिए ‘बेहद कड़ी नजर’ रखने को कहा है। खंडपीठ ने कहा, “सभी बाल विवाह निषेध अफसरों से इस बात की रिपोर्ट मंगाई जानी चाहिए कि उनके अधिकार क्षेत्र में कितने बाल विवाह हुए और इनकी रोकथाम के लिए क्या प्रया...

लक्ष्य तय कर मेहनत करें तो सफलता निश्चित : मोनिका श्रीवास्तव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद । ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन में संघ लोक सेवा आयोग में चयनित मोनिका श्रीवास्तव के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर, विनय कुमार सिंहा, अजय कुमार संतोष , महेंद्र प्रसाद , इं बी के श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान मोनिका श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह बुके एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए मोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी क्षेत्र में मेहनत और ईमानदारी के साथ प्रयास किया जाय तो सफलता निश्चित है । उन्होंने युवा पीढ़ी खासकर छात्र-छात्राओं से कहा कि केंद्रीय अथवा राज्य सेवाओं में जाना कोई कठिन कार्य नहीं है लेकिन इसके लिए लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करने की जरूरत है । सुश्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे जो भी दायित्व दिया जाएगा, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी , निष्ठा और लगन से करने का प्रयास करूंगी । उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि...