संदेश

जुलाई 15, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

झारखण्ड में खाद्य सुरक्षा योजना का सफल क्रियान्वयन कर रहा भारतीय खाद्य निगम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  धनबाद । भारतीय खाद्य निगम झारखण्ड में खाद्य सुरक्षा योजना का सफल क्रियान्वयन कर रहा है तथा इसने तमाम सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । निगम के झारखंड के महाप्रबंधक (क्षेत्र) मनोज कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत झारखंड के सभी 24 राजस्व जिलों में 25,210 उचित मूल्य दर की दुकानों के माध्यम से राज्य सरकार के सहयोग से 2.64 करोड़ कार्ड धारकों को प्रति माह लगभग 1.36 लाख मी. टन खाद्यान्नों ( 5 किलोग्राम चावल एवं गेहूँ) का निशुल्क प्रदान किया जा रहा है  वहीँ अन्य कल्याणकारी योजना जैसे मध्याह्न भोजन योजना (पी.एम. पोषण योजना / पी.एम. शक्ति योजना), डब्लू. बी. एन. पी (आईसीडीएस) के माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है । वितीय वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अलावा, लगभग 1.68 लाख M अतिरिक्त खाद्यान्न अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत झारखंड के लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया है. एफसीआई के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि  अप्रैल 2020 से दिसम्बर 2022 के

एचडीएफसी बैंक ने सीबीडीसी पायलट प्रोग्राम के साथ 1 लाख से अधिक ग्राहकों और 1.7 लाख व्यापारियों को अपने साथ जोड़ा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एचडीएफसी बैंक ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) के साथ भारत की अपनी डिजिटल करेंसी इंटरऑपरेबल यूपीआई क्यूआर कोड लॉन्च किया। इसके साथ, एचडीएफसी बैंक सीबीडीसी को लेकर इंटीग्रेशन प्रोसेस को पूरा करने वाले देश के पहले बैंकों में से एक बन गया है। इंटरऑपरेबल यूपीआई क्यूआर कोड एचडीएफसी बैंक के व्यापारियों को, जो बैंक के सीबीडीसी प्लेटफॉर्म पर शामिल हैं, अपने ग्राहकों से डिजिटल रुपया करेंसी के रूप में भुगतान स्वीकार करने की सुविधा देता है, जिससे दिन-प्रतिदिन के लेनदेन में सीबीडीसी के उपयोग को काफी तेजी से बढ़ावा मिलेगा। यह पहल पिछले साल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुरू किए गए सीबीडीसी पायलट का विस्तार है। सीबीडीसी या डिजिटल रुपया भारतीय रुपये का एक टोकन डिजिटल वर्जन है, जिसे आरबीआई द्वारा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के रूप में जारी किया गया है। एक इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड बेसिक क्यूआर पेमेंट असेप्टेंस टर्मिनल को विभिन्न फैक्टर्स और भुगतान विकल्पों से स्कैन और भुगतान सुविधा का सपोर्ट करने में सक्षम बनाता है। यह विभिन्न फॉर्म फैक्टर से एक ही क्यूआर का उपयोग कर

पोको सी51 के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  पोको और एयरटेल के बीच यह साझेदारी पूरे भारत में उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के किफायती स्मार्टफोन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपनी शानदार विशेषताओं, आकर्षक मूल्य, और एयरटेल सर्विसेज़ के अतिरिक्त फायदों के साथ पोको सी51 स्मार्टफोन बाजार में काफी मजबूत छवि पेश करता है।*5,999 रु. में एयरटेल एक्सक्लुसिव डिवाईस 4+64 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध है।  भारत के अग्रणी कंज़्यूमर टेक्नॉलॉजी ब्रांड्स में से एक, पोको इंडिया ने आज भारत का सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए भारती एयरटेल के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। पोको सी51 एयरटेल के पोस्टपेड कनेक्शंस के लिए लॉक होगा और यह फ्लिपकार्ट पर 5,999 रु. में मिलेगा। ग्राहक 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। इस खास मूल्य के अलावा यह डिवाईस खरीदने वाले एयरटेल प्रिपेड ग्राहकों को एयरटेल की ओर से एक बार 50 जीबी का मोबाईल डेटा भी दिया जाएगा। यह ऑफर खरीदने के इच्छुक नॉन-एयरटेल ग्राहक एयरटेल से डोरस्टेप सिम डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं, और यह बेनेफिट लेने के लिए इसका इंस्टैंट एक्टिवेशन होग

इलेक्ट्रिक वेहिकल इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए "ईवीएम सेंटर ऑफ एक्सिलेंस: दी वर्ल्ड ऑफ ईवी" का अनावरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ग्रेटर नोएडा, उत्तर भारत के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएल बजाज) ने ग्रेटर नोएडा परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अपने "ईवीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: द वर्ल्ड ऑफ ईवी" का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री सहित कई उल्लेखनीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  यह "ईवीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: द वर्ल्ड ऑफ ईवी" इलेक्ट्रिक वेहिकल (ईवी) क्षेत्र में रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन के लिए एक अग्रणी मंच बनने के लिए तैयार है। उद्योग जगत के प्रोफेशनल्स, रिसर्चर्स और नीति निर्माताओं के बीच सहयोग और नॉलेज शेयरिंग को बढ़ावा देकर, इस केंद्र का लक्ष्य सस्टेनेबल परिवहन समाधानों को अपनाने में तेजी लाना है। व्यावहारिक प्रशिक्षण के महत्व को समझते हुए जीएल बजाज ने अपने पूर्व छात्र आलोक त्रिपाठी के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है। यह केंद्र छात्रों को पारंपरिक वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की प्रक्रिया सीखने में सक्षम बनाने के लिए समर्पित है। संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए

CSU में बीएस.सी. इन यौगिक साईंस में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - केन्द्रीय  संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली में प्रथम बार बीएस.सी इन यौगिक साईंस की पढ़ाई हेतु नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है जो पाठ्यक्रम पारम्परिक तथा विज्ञान दोनों धाराओं के छात्र- छात्राओं के लिए बहुपयोगी होगा । इससे योग विद्या आध्यात्मिक तथा वैज्ञानिक धरातल पर प्रतिष्ठित होगी । प्रो वरखेड़ी ने इस बात पर बल देते हुए आगे यह भी कहा कि इस तरह के पाठ्यक्रमों के निर्माण से योग को मजबूत धरातल मिलेगा क्योंकि योग के मूल में संस्कृत ही तो है । इससे इसके दार्शनिक तथा वैज्ञानिक आयाम और विस्तारित तथा वैश्विक हो सकेगा । शैक्षणिक डीन एवं छात्र कल्याण प्रो बनमाली बिश्वाल ,परीक्षा नियंत्रक प्रो पवन कुमार , आचार्य आर.जी. कृष्ण मुरली एवं आचार्य मधुकेश्वर भट्ट ,निदेशक शोध एवं प्रकाशन,डा श्रीनिवासू मन्था, परियोजना अधिकारी के साथ साथ श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर,देवप्रयाग , उत्तराखण्ड के निदेशक प्रो पीवीसी सुब्रह्मण्यम जिस परिसर में इस पाठ्यक्रम का फिलहाल आरंभ किया जाना है , उन्होंने भी हार्दिक तोष जताया है । प्रो विश्वबाल ने कहा है कि कुलपति प्रो