कपड़ा बैंक के स्वयंसेवक सभालेंगे रामकथा में व्यवस्था कार्य
० संवाददाता द्वारा ० छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक लोगो के सहयोग के साथ-साथ आस्था एवं भक्ति के लिए भी कार्य करके पुन्य कार्यों के लिए सेवा बने स्वाभाव के साथ जोड़कर कार्य कर रही है l कपड़ा बैंक शाखा चौरई सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा द्वारा पद्मश्री श्री रामभद्राचार्य के श्री राम कथा की अमृत वर्षा 20 से 28 सितंबर के कार्यक्रम में सेवा कार्य में सम्मिलित होने का निर्णय लिया है इस हेतु कपड़ा बैंक की टीम की बैठक हनुमान मंदिर ब्लॉक कॉलोनी चौरई में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कलश यात्रा एवं भोजन वितरण कार्यक्रम में सहयोग करने के सहमति बनी। कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला में गरीब एवं जरुरतमंदो की निःस्वार्थ मदद के लिए लिए पिछले कई वर्षों से कार्य करते चले आ रहा है l कपड़ा बैंक ने अपने सेवा भाव के लिए छिन्दवाड़ा जिला में ही नहीं अपितु अन्य जिलों में भी अपना एक विशेष स्थान बनाया है l कपड़ा बैंक पुर्णतः वालंटियर्स सहयोगी संस्था है जिसमे जन सामान्य अपना समय एवं सहयोग सेवा कार्यों के लिए निःस्वार्थ देते है l संस्थापक एवं अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के अनुसार जरूरतमंद लोगो को कपड़ा के...