संदेश

जनवरी 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

BIFF Film Festival 2024 : Mumbai देश,विदेश की फिल्मों को मिला अवार्ड { Q...

चित्र

मधु दंडवते ईमानदारी,सादगी और संघर्ष के प्रतीक थे : शरद पंवार

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई । मधु दंडवते जन्म शताब्दी समारोह समिति द्वारा मधु दंडवते जन्मशती समापन समारोह मुंबई के यशवंतराव चौहान सभागार में मेधा पाटकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मधु दंडवते के जीवन पर एक फिल्म दिखलाई गई। प्रसिद्ध ओडिसी कलाकार झेलम परांचपे ने नृत्य के माध्यम से आदरांजलि दी । कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजवादी, स्वतंत्रता सेनानी डॉ जी जी परीख, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक अब्दुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, सांसद दानिश अली, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सलाहकार,  पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं विधायक बी आर पाटिल, एच एम के पी के अध्यक्ष माईकल फर्नांडिस और सी पी आई, सी पी एम एवं शेकप के नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नाना पटोले, समाजवादी नेत्री मंजू मोहन, एम एल सी विद्या चौहान, पूर्व सांसद पंडित रामकिशन एवं मुंबई के विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने मधु दंडवते द्वारा रेल मंत्री, वित्त मंत्री तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष के तौ

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला : कांग्रेस द्वारा विरोध-प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से युवाओं, महिलाओं एवं पिछड़ों को न्याय दिलाने हेतु मणिपुर से निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को भारतीय जनता पार्टी विशेष कर असम की भ्रष्ट सरकार द्वारा रोकने का प्रयास किया गया है तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला कर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है  उसके विरुद्ध राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार समस्त जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा 23 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा अथवा उनकी तस्वीर के समक्ष "मौन सत्याग्रह" का आयोजन कर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर में गाँधी सर्किल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर आयोजित होने वाले मौन सत्याग्रह में शामिल होंगे। विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण,

JIFF अवार्ड्स की घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी

चित्र
० आशा पटेल ०  - 19 देशों की 71 फिल्मों का हुआ चयन. -82 देशों से प्राप्त 2971 फिल्मों में से 67 देशों की 326 फिल्मों को जिफ 2024 के लिए नामांकित किया गया. -प्रतियोगिता में कुल 101 पूर्ण लंबाई वाली फीचर फिक्शन फिल्में हैं। यह एक विश्व रिकॉर्ड है.-अवार्ड्स की घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी. जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ, विश्व फिल्म समुदाय के लिए एक उत्सुकता का माहौल पैदा कर चुका है. जिफ खुद ही रिकार्ड बनाता है और रिकार्ड तोड़ता है. विश्व में सबसे ज्यादा फूल लेंथ फीचर फिक्शन फिल्मों का कॉम्पिटिशन जिफ ने शुरू किया, फिक्शन फिल्म फेस्टीवल में नॉन फिक्शन कॉम्पिटिशन बड़े पैमाने पर शुरू किया. अब इस दायरे को और बड़ा बना दिया है. कुछ साल पहले तक विश्व के पुराने और बड़े फिल्म फेस्टिवल्स के कॉम्पिटिशन में 8 से 12 फीचर फ़िल्में हुआ करती थी.  जिफ ने इन मिथकों को तोड़ा. और विश्व के अन्य फिल्म फेस्टिवल्स में कॉम्पिटिशन का दायरा बड़ा. इसका फायदा डेब्यू कर रहे फिल्मकारों और विश्व फिल्म इंडस्ट्री को मिला. जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा का कहना है की इसका फायदा जयपुर और राजस्थान को भी मिला यहां भारत

बिफ़्फ़ फेस्टिवल मुंबई : सार्थक सिनेमा के साथ जुड़ी बॉलीवुड की अनेक बड़ी हस्तियाँ

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  मुंबई - बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल सीज़न 4 का आयोजन मुंबई में हुआ। इस एक दिवसीय आयोजन में देश-विदेश से आईं अनेक शख्सियतें जुड़ीं। फेस्टिवल में जहाँ देश विदेश की बेहतरीन फ़िल्में, शॉर्ट फ़िल्म, मोबाइल फ़िल्म, स्टूडेंट्स फ़िल्म, डॉक्युमेंट्रीज़ व म्युज़िक वीडियो दिखाए गए वहीं इस मंच से फ़िल्म जगत की अनेक महान हस्तियों से रूबरू होने का अवसर भी प्राप्त हुआ। बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल तीन साल से लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है। बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा एवं बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा इसकी संस्थापक हैं। फेस्टिवल में आईं बेस्ट फ़िल्म तथा अन्य बेस्ट कैटेगरी को चुनने के लिए पाँच निर्णायक मंडल को नियुक्त किया गया है। इस निर्णायक मंडल में देश विदेश से फ़िल्म समीक्षक व नेशनल अवार्ड प्राप्त हस्तियाँ शामिल हैं। जिसमे इंडिया के अजीत राय, धर्मेंद्र नाथ ओझा, नंदिता पुरी और बांग्ला देश के डायरेक्टर तौक़ीर अहमद शामिल हैं। इस फेस्टिवल का संचालन इस बार भी मुंबई के वेदा कुनबा थियेटर अंधेरी वेस्ट में हुआ। फेस्टिवल का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसमें यशपाल शर्मा

राय सिख फाउंडेशन ने करियर काउंसलिंग और मोटिवेशनल सेमिनार किया

चित्र
 ० योगेश भट्ट ०  अलवर - शिक्षा सुधार प्रक्रिया के तहत अलवर जिले के सैदामपुर टिब्बा साहिब परिसर में राय सिख फाउंडेशन द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें शिक्षा विभाग में आसीन परामर्शदाताओं ने विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मार्गदर्शन किया। इन सलाहकारों में राजिंदर सिंह विरासत (संयोजक पंजाबी भाषा प्रचार समिति, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति), आरिश (प्रोफेसर जामिया मिलिया इस्लामिया), ज्ञानी सुबरन सिंह (श्री गुरु ग्रंथ साहिब विद्या केंद्र), रेशम सिंह (सेवानिवृत्त डीएसपी) और गुरदेव सिंह (आईटी प्रोफेशनल, टीसीएस) उपस्थित थे। राजिंदर सिंह ने सरकारी संस्थानों में सिख बच्चों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बच्चों को सरकारी नौकरियां पाने के लिए प्रोत्साहित किया, ज्ञानी सुबरन सिंह ने बच्चों को गुरमति और तकनीकी कोर्स के बारे में जानकारी दी। आरिश ने यूपीएससी व अन्य विषयों की तैयारी के लिए जानकारी दी,  रेशम सिंह ने बच्चों को सेना में भर्ती होने की जानकारी दी। राय सिख फाउंडेशन

सपना सच सच में हुआ, बोलो ‘जय श्री राम’

चित्र
 ० प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ ० सपना सच सच में हुआ, बोलो ‘जय श्री राम’| सदियों थे वनवास में, पहुँचे हैं निज धाम || हर्षोल्लास से भर गए, नाच उठे मन-मयूर| धाम बना प्रभु राम का, बाधा हुइ हर दूर|| अवध पुरी में फिर हुई, प्रभु की जय-जयकार| भव्य भवन तैयार हुआ, जन-मन है बलिहार|| जनता जब करने लगी, मोदी का गुणगान| मोदी हँस कहने लगे, कृपा करें प्रभु राम|| आज दीप घर-घर जलें, हर घर हो त्योहार| भाव-पुष्प कर में सजें, कर सोलह शृंगार|| योगी मोदी सा नहीं, जग में कोई वीर| जो कहा, कर दिखा दिया, रख मनवा में धीर||

रानी बाग में श्री राम रथ एवं ध्वजा यात्रा का आयोजन

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली के रानी बाग में श्री नागरिक रामलीला एवं दशहरा कमेटी (पंजीकृत) एवं मेरी सरकार सेवा समिति, रानी बाग के संयुक्त तत्त्वावधान में श्री राम रथ एवं ध्वजा यात्रा अत्यंत धूमधाम से निकाली गई| शिव मंदिर, संत नगर चौक से प्रारंभ हुई यह यात्रा रानी बाग मेन मार्केट से होते हुए ऋषि नगर, राजा पार्क, महिंद्रा पार्क आदि से होते हुए मुल्तानी मोहल्ला स्थित कृष्णा मंदिर में पहुँची| इस भव्य यात्रा में श्री नागरिक रामलीला एवं दशहरा कमेटी के कलाकारों द्वारा श्री राम, माता जानकी एवं लक्ष्मण की झाँकी तैयार की गई थी| कमेटी के अध्यक्ष मदन खुराना एवं लीला के सह निर्देशक कुलदीप कालिया के मार्गदर्शन एवं मनोहर लाल सचदेवा एवं सुनील शर्मा के सान्निध्य में क्षेत्र के गणमान्य महानुभावों द्वारा अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ यह आयोजन किया गया| रामलीला के वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रवि शर्मा ‘मधुप’ एवं राधे श्याम शर्मा के साथ सभी कलाकारों ने पूरे भक्ति भाव से इसमें भाग लिया|  क्षेत्र की गलियों से जब यह शोभायात्रा निकली, तो सैंकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष एवं बच्चे भक्ति भाव से ‘जय श्री राम