संदेश

जुलाई 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अग्र महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष राजेन्द्र केडिया का हुआ अभिनंदन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। अग्रवाल समाज के अग्र महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा ने गौरांग पैराडाइज में महा कुम्भ के स्वागत अध्यक्ष राजेंद्र केडिया के लिए एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया । महाकुंभ के स्वागत अध्यक्ष राजेंद्र केडिया का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। हाथोज कालवाड रोड स्थित केडिया मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में अग्रवाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष और फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने भी केडिया का स्वागत किया। इस अवसर पर राजेंद्र केडिया ने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से जो प्रस्ताव पारित किए गए थे उनकी जानकारी सरकार तक भिजवा दी गई है और हमें उम्मीद है  कि सरकार शीघ्र ही प्रदेश में श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन भी करेगी। इस भव्य कार्यक्रम में अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अगुवाई में समिति सदस्यों ने केडिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

नंद चतुर्वेदी शताब्दी समारोह : आधुनिक हिन्दी कविता में समाजवादी चेतना के प्रथम कवि थे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . जयपुर में झालाना इंस्टिट्यूट एरिया स्थित प्रौढ़ शिक्षण समिति के सभागार में नंद चतुर्वेदी शताब्दी समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें जयपुर के जाने माने लेखक, कवि, बुद्धिजीवी, कुलपति, संपादक, राजनेता और पत्रकार उपस्थित थे । समारोह की अध्यक्षता डॉ हेतु भारद्वाज ने की और अनुराग चतुर्वेदी ने कुशल संचालन किया । आयोजन नंद चतुर्वेदी फाउंडेशन की ओर से किया गया । ओम थानवी, अरुण चतुर्वेदी, हेमंत शेष, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, नंद भारद्वाज, राजाराम भादू, कृष्ण कल्पित, फारूक आफ़रीदी, राजेंद्र बोरा, आशा बोथरा ने इस अवसर पर नंद बाबू को आत्मीयता के साथ याद किया ।  सभी का मानना था कि हिन्दी की मुख्यधारा ने नंद चतुर्वेदी की दशकों तक उपेक्षा की लेकिन आने वाले समय में नंद चतुर्वेदी और उनके रचनाकर्म का महत्व बढ़ता जायेगा । अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि शीघ्र ही इस शृंखला के आगामी कार्यक्रम उदयपुर, कोटा, अलवर, दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे । यह एक यादगार समारोह कहा जा सकता है !जिसमे अधिकांश लोगों का नन्द बाबू से वर्षों तक आत्मीय सम्बन्ध रहा . अंत में अरुण चतुर्वे

4 अगस्त को होगा ‘बाघोदय’-आरआईसी में जुटेंगे बाघ संरक्षणवादी

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः नेशनल टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने और सरिस्का में बाघ विस्थापित करने के 15 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बाघों के संरक्षण और संख्या में वृद्धि के नए उपाय खोजने के उद्देश्य के साथ वर्ल्ड वाइल्डर्नेस कांग्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूडब्ल्यूटीआई) और सरिस्का टाइगर फाउंडेशन (एसटीएफ) की ओर से 4 अगस्त को ‘बाघोदय’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के मिनी ऑडिटोरियम-2 में होने वाले कार्यक्रम में पर्यावरण व बाघ संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत मशहूर हस्तियां बाघों से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगी। जयपुर में पहली बार ऐसा आयोजन होगा जब बाघ संरक्षण से जुड़ी इतनी विश्वस्तरीय शख्सियत एक मंच साझा करेंगी। बाघोदय में हिस्सा लेने वालों में विश्व के अग्रणी संरक्षणवादी और आइयूसीएन के वाइल्डर्नेस स्पेशलिटी ग्रुप के अध्यक्ष और वर्ल्ड वाइल्डर्नेस कांग्रेस के वैश्विक अध्यक्ष वेंस जी. मार्टिन, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के अध्यक्ष और ताडोबा परियोजना में अपने काम के साथ-साथ महाराष्ट्र को भारत में शीर्ष बाघ राज्य के रूप में स्थापित करने के

सिंधी समाज की सेवा पदविहीन होकर करेंगे : विजय इसरानी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। अपने नवनिर्मित निवास पर हाज़िर स्वरूप साईं साधराम साहिब जी का चरण घुमाने और उनका आशीर्वाद लेने के भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील सिंधी समाज संस्था की घोषणा करते हुए प्रगतिशील सिंधी समाज के मुख्य संयोजक विजय इसरानी ने कहा अब सिंधी समाज की सेवा पदविहीन होकर करेंगे। आगे उन्होंने कहा प्रगतिशील सिंधी समाज एक ऐसी संस्था होगी जिसमें 1 मुख्य संयोजक होंगे बाकी संस्था के सभी कार्यकर्ता संयोजक के रूप में कार्य करेंगे ताकि सभी कार्यकर्ता एक समान होने की भावना को लेकर समाज की सेवा कर सके। एस एस डी धाम के हाज़िर स्वरूप साईं साधराम साहिब के भव्य कार्यक्रम में सभी अतिथियों को साई के दर्शन के साथ साथ मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में मानव मंदिर गुरुकुल से माता जी और अरुण योगी की उपस्तिथि से आए हुए अतिथियों को आशीर्वाद मिला। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रगतिशील सिंधी समाज के मुख्य संयोजक विजय इसरानी ने सांसद शंकर लालवानी, पूर्व राज्य सभा सांसद सुरेश केशवानी, सांसद मीनाक्षी लेखी, शैलेंद्र मोंटी, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष अशोक लालवानी, सिंधी समाज दिल

SuperIsHere कैम्‍पेन ने स्‍मार्ट निवेश वाले सुपर ऐप का अनावरण किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई :  एंजेल वन  ने SuperIsHere कैम्‍पेन लॉन्‍च किया है। यह कैम्‍पेन एआई से पावर्ड है, जो देश के करोड़ों लोगों को उनकी निधि-निर्माण की यात्रा में एंजेल वन सुपर ऐप की मदद से डाटा और टेक्‍नोलॉजी की ताकत का इस्‍तेमाल करने के लिये प्रोत्‍साहित एवं सशक्‍त करना चाहता है। यह कैम्‍पेन सुपर ऐप के अनोखे और बेहद जरूरी फीचर्स जैसे कि गति, सुरक्षा एवं भरोसेमंद अनुभव पर भी रोशनी डालता है। स्‍वीडन के जाने-माने डायरेक्‍टर्स में से एक एंडर्स फोर्समैन के संचालन में SuperIsHere कैम्‍पेन निवेशकों, व्‍यापारियों और इच्‍छुक लोगों को बताता है कि सुपर ऐप प्‍लेटफॉर्म अब निवेश की विविधतापूर्ण यात्रा के लिये उपलब्‍ध है। सुपर ऐप को ग्राहक पर केन्द्रित होकर बनाया गया है और इसी कारण से ब्राण्‍ड पर 1.5 करोड़ भारतीयों का भरोसा है। इंफ्लूएंसर्स के साथ भागीदारियों, सोशल मीडिया पोस्‍ट्स, बिजनेस चैनलों, न्‍यूज चैनलों, गूगल, मेटा विज्ञापनों, ओटीटी, आदि के माध्‍यम से, टेक्‍नोलॉजी से पावर्ड यह कैम्‍पेन बताता है कि जनरेशन जेड और मिलेनियल्‍स निवेश के निजी एवं सरल अनुभव के लिये सुपर ऐप का इस्‍तेमाल कैसे कर सकत

सी20 शिखर सम्मेलन में बैठकों के साथ दिल जोड़ने का भी करे काम - राजनाथ सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, जी 20 के ऑफिशियल एंगेजमेंट ग्रुप्स में से एक सिविल 20 के शिखर सम्मेलन में भारत और दुनिया भर से 700 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राजस्थान सरकार के उद्यम और देवस्थान, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, सी20 की अध्यक्ष माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा), सी20 के कोर कमेटी सदस्य एम, सी20 शेरपा और म्यांमार पर संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव के विशेष सलाहकार विजय नांबियार और मेक्सिको दूतावास के राजदूत फेडरिको सालास लोटफे सी20 ट्रोइका और उपाध्यक्ष माता अमृतानंदमयी मठ स्वामी अमृतस्वरूपानंद पुरी और सी20 कोर कमेटी सुश्री निवेदिता भिडे संसद सदस्य चंद्र प्रकाश जोशी, विधायक जोगिंदर सिंह अवाना, संयुक्त राष्ट्र रेजिडेंट कॉर्डिनेटर शोम्बी शार्प, सी20 इंडिया के सूस-शेरपा डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, इंडोनेशिया सी20 शेरपा आह मफ़तुचान, राष्ट्रीय परिषद (स्विट्जरलैंड) के सदस्य निकलॉस गुघेर, और जी20 सूस शेरपा अभय ठाकुर शामिल हुए। जयपुर सी20 शिखर  सम्मेलन का मुख्य आकर्षण सी20 नीति पैक और सी20 विज्ञप्ति जारी करना है दुनिया भर के नागरिक-समाज संगठनों और न