बेस्टसेलर आत्मकथात्मक उपन्यास बना ‘तुम्हारी औक़ात क्या है पीयूष मिश्रा’
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली, पीयूष मिश्रा के आत्मकथात्मक उपन्यास 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। इस किताब की 13000 प्रतियों की बिक्री ने हिन्दी साहित्य जगत में लोकप्रियता का नया प्रतिमान स्थापित किया है। राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने पाठकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "बहुत लंबे समय के बाद हिन्दी सिनेमा के किसी जाने माने अभिनेता ने अपनी औपन्यासिक कथा अंग्रेज़ी में न लिखकर मातृभाषा हिंदी में लिखी और हिन्दी में ही छपवाने को प्राथमिकता दी। हिंदी पाठकों का यह उत्साह और प्रेम लेखक के साथ-साथ प्रकाशक का भी हौसला बढ़ाता है।" ‘तुम्हारी औक़ात क्या है पीयूष मिश्रा’ में पीयूष मिश्रा ने अपने जीवन संघर्ष और ख़ुद को साबित करने की बेमिसाल कहानी लिखी है। बतौर अभिनेता उनके जीवन का अब तक का सफ़र किस तरह के उतार-चढ़ाव, संघर्ष-सफलता का रहा है, उसे यह किताब पहली बार मुकम्मल ढंग से सामने लाती है। उपन्यास विधा में लिखी गई इस आत्मकथा से हम पीयूष मिश्रा के जीवन से जुड़े शहरों — ग्वालियर, दिल्ली और मुम्बई की फ़िल्मी दुनिय...