संदेश

दिसंबर 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डी.पी.आई.आई.टी. में हिन्दी कार्यशाला संपन्न

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डी.पी.आई.आई. टी. विभाग द्वारा वाणिज्य भवन,नई दिल्ली के समभागार में विभाग द्वारा हिन्दी के “अनुवाद टूल- कंठस्थ 2.0” पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें वक्ता सह निर्देशक के रूप में राजभाषा विभाग से विषय विशेषज्ञ श्रीमती भावना सक्सैना ने कार्यशाला का संचालन किया। इस कार्यशाला में अनुवाद टूल कंठस्थ 2.0 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा साथ ही ई-ऑफिस से इसके इंटीग्रेशन के बारे में भी बताया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभाग में अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने तथा प्रौद्योगिकी का दैनिक कार्यालयी कार्य करने में उपयोग करने के महत्व के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई। इस कार्यशाला नियमित प्रवृति के कार्य करने तथा उनका अनुवाद करने के दोहराव से बचने में यह टूल बहुत उपयोगी साबित होगा। इसके अतिरिक्त गोपनीयता तथा प्रशासनिक प्रवृति के कार्य करने में इसके अनुवाद की गुणवत्ता उच्च कोटि की है।  इस कार्यशाला में विभाग के दर्जनों अधिकारियों और कर्मचारियों उनमें अमित कुमार,जोगेन्द्र मीणा,लाल बिहारी गुप्ता ,संदीप कुमार , सो...

Rajsthan Assembly By-Election कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह के समर्थन...

चित्र

राजस्थान : कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया । कांग्रेसजनों ने प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये।  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर ध्वजारोहण हुआ तथा उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने कांग्रेस ध्वज को सलामी देते हुये महात्मा गाँधी के दिखाये मार्ग पर चलते हुये लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास,  आरसीए के चेयरमेन वैभव गहलोत, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, डॉ. कर्णसिंह यादव, नमोनारायण मीणा, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, देशराज मीणा, आर. सी. चौधरी, फूलसिंह ओला, सचिव अय्यूब खान, श्री मुकेश वर्मा, श्रीमती तारा बेनीवाल, श्रीमती अनीता मीणा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीणा, रामजीलाल शर्मा, अजय अग्रवाल, हरीसिंह रूण्डला, जयकिशन, श्र...

अलीराजपुर की जेएमएफसी अदालत ने मेधा पाटकर, डॉ सुनीलम एवं अन्य छह लोगों को किया बरी

चित्र
० आशा पटेल ०  अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर की जेएमएफसी, रूपेश कुमार साहू की अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम सहित 6 आंदोलनकारियों को बरी किया है। ज्ञात रहे कि मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 3 जुलाई 2017 को 'नर्मदा संवाद यात्रा' के दौरान 150 से 200 आंदोलनकारियों के खिलाफ फर्जी एफ आई दर्ज की गई थी। आई पी सी की धारा 147, 341 के तहत 27 फरवरी 2021 को मेधा पाटकर, डॉ सुनीलम, कमला यादव, सनोबर बी, देवराम एवं अन्य के खिलाफ चालान पेश किया गया था। जिस पर 28 दिसंबर 23 को अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया ।  उक्त प्रकरण में अधिवक्ता अनवर जावेद खान ने सभी आंदोलनकारियों की नि:शुल्क पैरवी की। उल्लेखनीय है कि नर्मदा घाटी के विस्थापितों के सम्पूर्ण पुनर्वास की मांग को लेकर 'नर्मदा संवाद यात्रा' महाराष्ट्र जा रही थी, तभी गुजरात पुलिस ने यात्रा को सीमा पर ही रोक दिया था। कई घंटे के सत्याग्रह के बाद गुजरात पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को मध्य प्रदेश के नानपुर थाने गाड़ियों से पहुंचाया था। यात्रा में कई राज्यों के...

पायलट की रुपिन्दर सिंह के समर्थन में पदमपुर ( श्री गंगानगर ) में चुनावी सभा में जुटी भारी भीड़

चित्र
० आशा पटेल ०   श्री गंगानगर-सचिन पायलट ने करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रूपिन्द्र सिंह कुन्नर के समर्थन में पदमपुर (श्रीगंगानगर) में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुर मिगलानी , पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ,विधायक  डूंगरराम गेदर जी, विधायक श्री विनोद गोढवाल जी, विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया जी, विधायक शिमला नायक  , विधायक सोहनलाल नायक , पूर्व विधायक  जगदीश जांगिड़ , एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौरा , कांग्रेस प्रत्याशी  रूपिंद्र सिंह कुन्नर एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान, नौजवान मौजूद रहे। सचिन ने सम्बोधित करते हुए कहा की जिस पार्टी की राजस्थान में सरकार हैं । यह वह पार्टी है जो न किसान की है और न ही नौजवान की है.. यह सिर्फ चंद उद्योगपतियों की है और उनके लिए पूरे देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हवाई अड्डे, रेलवे लाइन, गोदाम, खान सब औने-पौने दाम में बेच कर चंद लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।’’ श्री पायलट ने कहा,‘‘किसानों को कमजोर करने का काम किसी ने किया है तो वह...

यू.के.में हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं चेयर ऑफ यू.एन वुमेन बोरोनिस आई जयपुर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर अपने आप में विश्व का एक बेहतरीन शहर है और जयपुर आकर हमें अच्छा लगता है यहां के लोगों का अपनापन साथ ही एक दूसरे से जुड़कर रहने का तरीका बहुत ही शानदार है हम अपने देश से दुर रहते हुए भी सदैव अपने देश से प्यार करते है और चाहते हैं कि आपका शहर विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाये। यह विचार यू.के. (लंदन) में भारतीय मूल की हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं चेयर ऑफ यू.एन वुमेन दा बाॅरोनिस संदीप वर्मा ने उनके अभिनन्दन समारोह में संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित समारोह में कही। इस अवसर पर एनआरआई फाउंडेशन, यू.के. के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा है कि आज भारत के लोग विश्व भर में अपनी अलग पहचान बना रहे है और संस्कृति युवा संस्था ने विश्व भर के भारतीयों को एक मंच पर लाकर जो एक नई पहल ‘‘भारत गौरव’’ सम्मान समारोह प्रत्येक वर्ष विश्व के अलग-अलग देशों में करना प्रारम्भ किया है। यह एक प्रशंसनीय कार्य है ब्रिटिश पार्लियामेंट में जयपुर की संस्कृति युवा संस्था ने अब तक सात समारोह आयोजित किये है और पुरे विश्व भर के लोग वहां पहुंचे तो मुझे बड़ा अच्छा लगा कि आपकी जयपुर की एक संस्था ने एक बड़ा क...

मंगलम प्लस मेडिसिटी में आधुनिक कैथ लैब एवं नवीन तकनीकों से जटिल हार्ट ब्लॉकेज का इलाज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। ह्रदय रोगियों के इलाज के लिए मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में हृदय रोग विभाग का विस्तार हुआ है। इसमें राजस्थान के वरिष्ठ एवं अनुभवी विशेषज्ञ शामिल किये गये हैं।  इलाज के लिए उपयोग में ली जा रहीं नवीनतम तकनीकें भी शामिल की गई हैं जो राजस्थान के गिने चुने अस्पतालों में उपलब्ध है। जिससे मरीजों को हृदय रोगों का विश्वस्तरीय ट्रीटमेंट अब जयपुर में ही आसानी से संभव हो पा रहा है।  हॉस्पिटल में हृदय रोग विभाग के विशेषज्ञों ने मरीजों के इलाज में उपयोग ली जा रहीं नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी। हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग के चेयरमैन डॉ. दीपेंद्र भटनागर ने बताया कि मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल अब राजस्थान के अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी संस्थानों में से एक है। यहां उत्तर भारत की सबसे बेहतर कैथ लैब है जहां हृदय रोग उपचार के सर्वश्रेष्ठ उपकरण उपलब्ध है , जिनमे लेजर (एल्का), रोटा प्रो, ओसीटी, आइवस, एफएफआर, तथा आईवीएल शामिल हैं। इनसे अत्याधिक कैल्शियम के साथ रुकावट वाले ब्लॉकेज भी कम से कम डाई के साथ सफलतापूर्वक खोले जा सकते हैं। इस अवसर पर विभाग के डायरेक्ट...

प्रधानमंत्री अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

चित्र
० विनोद कुमार सिंह ०  नई दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 दिसंबर को अयोध्या में कई विकास परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास का कार्यक्रम है । अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे* छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे  पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे तथा नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।  प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे,जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये सभी परियोजनाएं राष्‍ट्र के लिए बहुत महत्‍व रखती हैं। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।  अयोध्या में आधुनिक विश्वस्तरीय अवसंचरना का विकास करना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और शहर के समृद्ध इतिहास व विरासत के अनुरूप नागरिक सुविधा...