संदेश

अगस्त 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देशभर के ब्राह्मण संगठनों को आमंत्रित करने का निर्णय

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस में पुरे देश की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि देशभर के सभी संगठनों को इस महासंगम में आमत्रंण भेजा जायेगा। साथ ही समारोह में देश के प्रमुख संत महंतों का सम्मान भी होगा। बैठक में इस महासंगम के मुख्य एजेंडे के रूप में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिये जायेगें। महासंगम के लिए अलग अलग समितियों का गठन 25 अगस्त तक हो जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन गांवों और तहसीलों में महासभा के कार्यकर्ता सम्पर्क अभियान कर रहे है। उनसे एक कंट्रोल रूम के माध्यम से सम्पर्क किया जाये

देश के शिक्षकों को मॉरीशस के राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। इंटेलिजेंट माइंड्स द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर के तीन दर्जन से अधिक स्कूल लीडर्स को सम्मानित करने के लिए चयनीत किया गया है। चयनीत स्कूल लीडर्स 23 अगस्त को मॉरिसस के वर्ल्ड हिंदी सेक्रेटेरिएट में वहां के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंग रूपन द्वारा सम्मानित किये जाएंगे। समारोह के दौरान मॉरिसस की उप-प्रधानमंत्री लीलादेवी दूकुन-लुचूमुन और विदेशमंत्री अलान गनू भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आईएमटी के ट्रस्टी राजेश बजाज ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी  संबोधित करते हुए आईएमटी के ट्रस्टी राजेश बजाज ने बताया कि तीसरे एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड्स-2023 के लिए दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित देशभर के 37 स्कूल लीडर्स का चयन किया गया है। जाने माने गणितज्ञ और मशहूर सुपर30 के आनंद कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा। राजेश बजाज ने बताया कि इसके पूर्व प्रथम और द्वितीय एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड्स का आयोजन भी क्रमशः लंदन और मॉरिसस में किया जा चुका है।  उन्हो

सबसे पहले न्यूज देने की होड़ मीडिया और समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भारत में मीडिया की भूमिका हमेशा सकारात्मक रही है। मानव अधिकारों को लेकर मीडियाकर्मी ज्यादा संवेदनशील हैं। मानवाधिकारों से जुड़े कई प्रमुख विषयों को मीडिया लगातार उजागर कर रहा है, जिसके कारण समाज में जागरुकता पैदा होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया को बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है, जिसका ध्यान प्रत्येक मीडियाकर्मी को रखना चाहिए। नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यान को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य अशोक टंडन ने कहा कि सबसे पहले न्यूज देने की होड़ मीडिया और समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि बिना जांचे और परखे खबर को प्रसारित करने से सामाजिक सौहार्द और शांति पर बुरा असर पड़ता है। किसी भी खबर को देने से पहले पत्रकारों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान की महानिदेशक डॉ. अनुपमा भटनागर, अपर महानिदेशक डॉ. निमिष रुस्तगी, डीन अकादमिक प्रो. गोविंद सिंह एवं आउटरीच विभाग के प्रमुख प्रो. प्रमोद कुमार सहित अन्य संकाय सदस्य भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।  सामाजिक

6th आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर,स्कूल स्टूडेंट्स के लिए 22 देशों की 62 फिल्में.

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर - 62 में से 42 शॉर्ट फिक्शन और शॉर्ट एनीमेशन और 20 फ़िल्में फुल लेंथ फ़िल्में है. फुल लेंथ में द ईयर ऑफ़ ब्लुजम (The Year Of Blossom), अ समर विदाउट फ़ायरफ्लाइस (A Summer without Fireflies) और जो बियोंड Go Beyond) चायना से, मोमो इन दुबई (Momo In Dubai0 टीटू अम्बानी (Titu Ambani), चिड़ियाखाना (THE ZOO (Chidiakhana) मुझे स्कूल नहीं जाना (Mujhe School Nahi Jaana), काजी (Kazi) भारत से, हेड स्पेस (Headspace दक्षिण अफ्रिका से, स्टूडेंट्स सिनेप्रेमियों के लिए 24 से 26 अगस्त तक आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर के 9 स्कूलों में आयोजित होने जा रहा है। स्कूल स्टूडेंट्स के लिए देश दुनियां की अलग- अलग विषयों पर आधारित 22 देशों की 62 फ़िल्में दिखाने का मकसद है की बच्चों को दुनियांभर की बेहतरीन कहानियां देखने को मिले. ये फ़िल्में केवल मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञान ही नहीं प्रदान करती है बल्कि बच्चों के दिल और दिमाग में कुतूहल, सवाल, जिगयासा भी पैदा करती है. कुछ फ़िल्में ऐसी भी रखी गयी है जो समझ में नाहीं आये

आर्च कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने किया फैशन वॉक

चित्र
  ० आशा पटेल ०  जयपुर। सेल्फ एक्सप्रेशन थीम पर आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एण्ड बिजनेस में सीनियर्स ने नव आगन्तुक विद्यार्थियों के स्वागत में एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर सीनियर्स ने नये छात्र/छात्राओं का स्वागत किया। इस पार्टी की थीम ‘‘सेल्फ एक्सप्रेशन‘‘ थी। इसके अन्तर्गत सभी छात्र/छात्राओं ने अपने युनीक स्टाईल और कॉस्ट्यूम में फैशन वॉक किया। फ्रेशर पार्टी की थीम सेल्फ एक्सप्रेशन के द्वारा फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्र/छात्राओं ने पार्टी की थीम ‘‘एम्ब्रॉस योर स्टाईल थ्रु सेल्स एक्सप्रेेशन‘‘ के अनुसार अपने यूनीक स्टाईल को कैरी करते हुए बहुत ही खूबसूरती और कान्फिडेंट के साथ वॉक किया।साथ ही साथ छात्र/छात्राओं के लिए टैलेंट शो भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डांस, म्यूजिक और एक्टिंग जैसे अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एण्ड बिजनेस में देश के विभिन्न राज्यों से स्टुडेन्ट्स प्रवेश लेते है जिससे यहां पर छात्रों के बीच में विभिन्न संस्कृति का मिला जुला रूप देखने को मिलता है। फ्रैशर पार्टी में आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एण्ड बिजनेस की

जेकेके में एक मंच पर दिखे दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स और एंत्रप्रेन्योर्स और कलाकार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जवाहर कला केन्द्र और कम्युनिटी ड्रिमर्स के संयुक्त तत्वावधान में कला संसार के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अलंकार कला दीर्घा में होने वाली 'दी अगस्त शो' प्रदर्शनी में दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स, एंत्रप्रेन्योर्स सशक्त भागिदारी निभाई । सभी के उत्पादों को यहां प्रदर्शित किया गया ।  राजस्थानी संस्कृति के रंग से रंगने के लिए गायन प्रस्तुति का भी आयोजन मध्यवर्ती में किया गया । इसमें समंदर खान मांगणियार की लाइव परफॉर्मेंस का आनंद उठाया । इतना ही नहीं मध्यवर्ती में वॉक फोर कॉज का आयोजन हुआ । इस फैशन वॉक में मॉडल्स डिजाइनर्स, दस्तकारों और बुनकरों के उत्पादों को स्टाइलिश तरीके से प्रेजेंट किया । कार्यक्रम मे कला एवं साहित्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा और मेवाड़ से निवृत्ति कुमारी बतौर अतिथि शामिल हुए। कम्युनिटी ड्रिमर्स की संध्या दिलीप ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स, एंत्रप्रेन्योर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है। इनके उत्पादों की पहुंच आम लोगों तक आसान हो सकेगी।

जयपुर बनेगी देश की सांस्कृतिक राजधानी - अरोड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुरवासियों को शहर की कला एवं संस्कृति से समृद्ध विरासत से रूबरू कराने और अंगदान की मुहिम से जोड़ने के उद्देश्य से जयपुर सिटीजन फोरम (जेसीएफ) द्वारा 4 दिवसीय जेसीएफ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र एवं बिड़ला आडिटोरियम में आयोजित इस फेस्टिवल में फैशन शो, टाॅक शो, आडियो विजुअल म्यूजिकल जर्नी और कबीर पर आधारित मोनो एक्ट म्यूजिकल प्ले का मंचन होगा।  यह जानकारी जेसीएफ के चैयरमैन, राजीव अरोड़ा ने आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। जयपुर में वो सब खूबियाँ हैं जिससे यह देस की सांस्कृतिक गतिविधियों का हब बन सकता है ,राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर इसी दिशा में एक कदम है जो अशोक गहलोत की दूरदर्शी सोच दिखाता है । इस अवसर पर जेसीएफ की सह-अध्यक्ष, श्रीमती जयश्री पेडीवाल और सचिव अजय डाटा के अतिरिक्त संयुक्त सचिव श्रीमती भावना जगवानी; कोषाध्यक्ष अनिल बक्क्षी; सलाहकार एस.एस.भंडारी और कार्यक्रम संयोजक जे.के. जाजू भी उपस्थित थे।  राजीव अरोड़ा ने बताया कि फेस्टिवल के प्रथम दिन जवाहर कला केन्द्र में आर्गन डोनेशन पखवाड़ा के समापन के अवसर पर ‘अ वाॅक फोर अ काॅज‘ फैशन शो का आयोज